Power booster motivational quotes

Power Booster Motivational Quotes सफल होने के लिए महत्वपूर्ण बातें

Power booster motivational quotes:इन बातो को ध्यानपूर्वक पढ़ लीजिये आपका पूरा जीवन ही बदल जायेगा
जीवन में सफल होने के लिए जो जरूरी बाते है , वो इस पोस्ट में लिखी हुई है , आप इन बातो को अपनाकर अपने जीवन का महत्त्व जान सकते हो और अपने आप को एक ऊर्जा से भरे व्यक्ति की तरह जीवन जी सकते हो ,

1.अगर बाज की तरह उड़ना है तो, कबूतरों का साथ छोड़ना होगा.

जी हां दोस्तों यह बात बिल्कुल सही है अगर आप अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं तो ,आपको बेकार और कमजोर दोस्तों से दूर रहना होगा इसका कारण यह भी है कि आप जैसे माहौल हो जैसे दोस्तों के साथ रहोगे वैसे ही आपको फ्यूचर भी होगा।

अगर आप अपने से ज्यादा एक्सपीरियंस और समझदार लोगों के साथ रहोगे तब आप भी उनके जैसे बन जाओगे गांव की एक कहावत है खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है। Power Booster Motivational Quotes

2. जिंदगी में आगे बढ़ना है तो बहरे हो जाओ, लोग वही बोलेंगे जिससे आपका मनोबल कम हो।

जब आप अपने लक्ष्य के प्रति वफादार हो जाओ तब साथ में बहरे भी हो जाना क्योंकि लोग सलाह देने वाले ज्यादा होते हैं साथ देने वाले नहीं,लोगों की बातों में आकर अपना लक्ष्य मत छोड़ देना, यह आपका लक्ष्य इतना कमजोर नहीं होना चाहिए कि लोगों की बातों में आकर टूट जाए ।

अपने लक्ष्य के प्रति पूरे समर्पित रहो और अपने लक्ष्य को अपने जीवन से भी महत्वपूर्ण समझो तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाओगे लोगों की बातें अनदेखा करना सीख लो मां बाप के अलावा कोई नहीं चाहता तुम जिंदगी में तरक्की करो या जिंदगी में आगे बढ़ो या जिंदगी में सफल हो।

3. हर उस चीज से नाता तोड़ दो जो तुम्हें जिंदगी में आगे बढ़ने से रोकती हो.

दोस्तों आपको जो चीज भी आपको आगे बढ़ने से रोकती हो वह कुछ भी हो चाहे आपका विपरीत लिंग के साथ रिश्ता ही क्यों ना हो उसे आपको तुरंत छोड़ देना चाहिए । अगर आप किसी ऐसे रिश्ते में जो आपको सफल नहीं होने देता आगे नहीं बढ़ने देता या आप को कमजोर बनाता है उस रिश्ते को कभी नहीं रखना चाहिए ।

ऐसा रिश्ता आपको तोड़ने में बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए अन्यथा आपके पास पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा। Power booster motivational quotes

4. सफल होने के लिए संघर्ष और रिस्क लेना बहुत जरूरी है।

अगर आप अपनी जिंदगी में स्ट्रगल नहीं करोगे स्ट्रगल नहीं करना पड़ा तो आप कभी सफल नहीं हो सकते आपको सफल होने के लिए कितना भी स्ट्रगल करना पड़े आपको करना पड़ेगा और हमेशा याद रखना सफल होने के लिए रिस्क तो लेना ही पड़ता है जोखिम लेने से बिल्कुल भी ना डरे ।

अगर आप अपनी जिंदगी में जोखिम नहीं लेते हैं तब आप के पास केवल उतना ही होगा जितना अभी तक है अगर आपको सफल होना है आगे बढ़ना है या अधिक चाहिए तब आपको रिस्क तो लेना ही होगा बिना रिस्क लिए आप कुछ भी हासिल नहीं कर सकते रिस्क लेना हमारा पार्ट ऑफ लाइफ है स्ट्रगल करना आर्ट ऑफ लाइफ है।

5. अमीर दिखने के लिए नहीं ,अमीर होने के लिए काम करो ।

हां दोस्तों दिखावे से दूर रहो अपनी जिंदगी में कभी भी दिखावा मत करो उदाहरण के तौर पर 10000 का बैग मत लो 1000 का बैग लेकर उसके अंदर ₹9000 रखो हमेशा जरूरत से ज्यादा महंगे कपड़े या चीज है ना खरीदें ,ब्रांड पहनो मत बैंड बनो।

जिंदगी में वैल्यू आपके कपड़ों से नहीं आपकी अमीरी से करेंगे ।अगर आप बहुत ज्यादा अमीर है, लोग आपके कपड़े नहीं देखेंगे लोग आप की वैल्यू देखेंगे लोग आपका स्टेटस देखेंगे इसलिए कपड़े महंगे हो ना हो स्टेटस महंगा होना चाहिए।

6. दुनिया की कोई भी परेशानी आपके साहस से बड़ी नहीं है ।Power booster motivational quotes

अगर आप जिंदगी में आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं में ही उलझ कर रह जाओगे तब आप कभी भी सफल नहीं हो सकता जीवन में आने वाली सभी समस्याओं को छोटा समझाओ और उन समस्याओं से निकलने में माहिर बनो कोई भी प्रॉब्लम हो कोई भी समस्याएं उससे भागने से अच्छा है एक बार उसका सामना कर लो फिर आपको यह समस्या कभी नहीं आएगी।

7.अपने दिमाग की शक्ति को समझाओ और उसका बेहतरीन इस्तेमाल करो ।

ईश्वर ने दिमाग तो सभी को दिया है लेकिन जो इसका बेहतरीन इस्तेमाल करना जानता है वही लाइफ में आगे बढ़ता है और सफल होता है।

अगर हम अपने मस्तिष्क में अपने लक्ष्य और अपनी सफलता के सिवा कुछ ना आने देंगे तब आपको हराने वाला या असफल होने वाला कोई भी तत्व नहीं आप 100 परसेंट सफल हो जाओगे Power booster motivational quotes

हमारा दिमाग हमें वही बना देता है जो हम खुद को सोचते हैं अगर हम अपने आप को कमजोर सोचते हैं फायर सोचते हैं तब हम वही बन जाते हैं लेकिन अगर हम अपने आप को शक्तिशाली समझते हैं बुद्धिमान समझते हैं तब हम वही बनते हैं।

8. मजबूत बनो,मजबूर नहीं

अपनी लाइफ में कभी भी मजबूरी को मत आने दो इतनी मजबूत बनो की मजबूरी नाम का शब्द ही आपकी जिंदगी से दूर चला जाए अपने आप को इतना मजबूत बनाओ इतना शक्तिशाली बनाओ की आपको पता ही नहीं हो कि मजबूरी किस चीज का नाम है यह दुनिया मजबूत लोगों की कद्र करता है मजबूर लोगो की  नहीं ।

Power booster motivational quotes

और मजबूर लोग हमेशा कुचल दिए जाते हैं दुनिया में लोग उनका जम कर फायदा उठाते हैं इसलिए दूसरों के द्वारा कभी इस्तेमाल मत हो अगर आप कभी मजबूर नहीं होंगे तो आपका कोई फायदा भी नहीं उठा सकता मजबूत लोगों से सभी डरते हैं कोई उन पर उंगली उठाने का साहस भी नहीं करता मजबूत लोगों की गलत बात को भी सही ठहराया जाता है और मजबूर लोगों की  सही बातों को भी गलत है राधे जाता है।

9. पैसा इन्वेस्ट करो और धैर्य रखो

आप अपनी लाइफ में इन्वेस्ट करो धैर्य जरूर रखना जल्दबाजी मत करना अगर आप जल्दबाजी करोगे तब आप जिंदगी के किसी भी प्लेटफार्म पर सफल नहीं हो सकते धैर्य रखना सफलता का बहुत बड़ा रहस्य इसलिए किसी भी काम को करने में

धैर्य रखना बहुत जरूरी है अगर आपके पास धैर्य नहीं है तब आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से भटक जाओगे या आप जितनी उम्मीदें रखोगे उनको पूरी नहीं कर पाओगे इसलिए पेसेंस रखना बहुत जरूरी हो जाता है.

इन्हे भी पढ़े...कचरे से सोना बनाकर बना डाली 300 करोड़ की कंपनी,

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल “Power Booster Motivational Quotes” कैसा लगा आशा करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा , तो प्लीज आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, एक पोस्ट को बनाने में बहुत महंत लगती है , आपका थोड़ा था सपोर्ट हमारी वेबसाइट को रैंक कराने में मदद करेगा ,

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *