Profitable Business in Summer गर्मियों के फायदेमंद बिज़नेस
Profitable business in summer: गर्मियों में Profitable कई ऐसे बिज़नेस है जो आपको मालामाल कर कर सकते है ऐसे अवसर को हाथ से न जाने दें जिन Business से आप फायदा उठा सकते हैं। उन अवसर को ना जाने दें हम आपको कुछ ऐसे Business Idea बता रहे है हैं जिन्हें आप शुरू कर सकते हैं अगर आप अपने बिज़नेस का अच्छे से रन करा पाए तो लाखो रूपये कमा सकते है।
एयर कंडीशनर,(A.C.) फ्रिज कूलर रिपेयर एंड सर्विस सेंटर Repair & service
गर्मी के मौसम में यह बिज़नेस सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है , इस बात की कोई गुंजाइस नहीं है की यह व्यवसाय चलने में कोई दिक्कत आएगी , यह बिज़नेस profitablebusiness in summer में से एक सबसे अच्छा और अच्छी कमाई करने वाला बिज़नेस आईडिया है , बस आपको अपनी शॉप का प्रचार अच्छे से करना होगा, इस व्यवसाय को करने के लिए ज्यादा आबादी वाला क्षेत्र चुने क्योंकि कोई भी बिज़नेस ज्यादा कस्टमर ज्यादा इनकम पर निर्भर होता है।
आइस क्रीम बिज़नेस Ice cream business
गर्मी के दिनों में लोग आइस क्रीम खाना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। और अपने लिए और अपने परिवार के लिए खूब आइसक्रीम खरीदते है , और बड़े चाव से कहते है और खिलाते है , क्योंकि जब भी हम कही बहार घूमने जाते हैं और कुछ ठंडा खाने का मन हो तो आइसक्रीम ही खाना पसंद करते है इसलिए आप Ice cream बनाकर बेचने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आप विविध प्रकार की आइस क्रीम, अलग अलग फ्लेवर में आइसक्रीम प्रस्तुत करके अपने ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं।
तरल ड्रिंक्स कोल्ड ड्रिंक्स Cold drink
अक्सर गर्मी के मौसम में लोग ठंडे और तरल जलीय पेय पीना ज्यादा पसंद करते हैं। इसलिए आप ताजा Cold fruit juice, मॉकटेल्स, और कई प्रकार मिक्स जूस और शेक्स बनाकर अपने व्यापार को शुरू कर सकते हैं। ऐसे व्यवसाय स्टार्ट करने के लिए आप ऐसे स्थान का चुनाव करें जहाँ अधिक संख्या में लोग आते जाते हों। जैसे कि मॉल , पार्क, पर्यटन स्थान समुन्द्र का किनारा ,आदि।
ठन्डे दूध की दुकान Cold milk shop
ठंडा दूध गर्मियों में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाने वाला पेय है और लोग इसे खूब पसंद करते हैं। आप अलग अलग फ्लेवर्स के साथ ठंडी दूध प्रदान कर सकते हैं, जैसे कि बदाम, केशर, वनीला आदि। इसके साथ-साथ आप रोजगार भी प्रदान कर सकते हैं जैसे कि मिल्कशेक्स, बनाना शेक्स और इस्क्रीम।
स्विमिंग पूल और बाथिंग प्लेस Swimming Pool and Bathing Place
गर्मी के मौसम में लोग स्विममिंग पूल में नहाने के लिए उत्सुक रहते है ताकि गर्मी से राहत मिल सकते कुछ समय ठन्डे पानी में रहकर गर्मी से राहत पा सकें स्विनंग पूल का बिज़नेस आईडिया best business in समर में से एक बहुत ही फायदेमंद होता है , लोग वॉटरफॉल , समुद्र तट और नदी में तैरने का आनंद लेना चाहते हैं आप उनके लिए ऐसा वातावरण दे सकते है और कमाई कर सकते है । साथ ही आप स्विमिंग पूल और बाथिंग सामान जैसे कि स्विमिंग जैकेट्स,कॉस्ट्यूम, गोगल्स, क्रीम ,एयर बैग्स छोटे बच्चों के लिए फ्लोट्स ट्यूब्स आदि की शॉप खोल सकते हैं।
जूस की दुकान Juice shop
जूस गर्मियों के मौसम में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होता है। आप घर में जूस या शरबत बनाकर उसका व्यापार शुरू कर सकते हैं , बस आपको क्वालिटी का ध्यान रखना होगा और FSSAI Food Safety and Standards Authority of india से परमिट बनवाना होगा ,तब आप अपने प्रोडक्ट को जैसे कि आम पना, नींबू पानी, रोज मेर्री जूस, आम जूस , आदि। आप इन्हें बोतलों और पैकेट में पैक करके और उन्हें स्थानीय दुकानों, माल्स और ,पार्क आदि में सेल कर सकते हैं।
आप इसे भी पढ़ें…Shoe Police करके कड़ी की करोडो की कंपनी
बिरयानी बिज़नेस को बनाया करोड़ो का
निष्कर्ष Conclusion
ये कुछ Profitable business in summer Idea हैं जो आप गर्मियों के मौसम में शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते है । बिज़नेस करने के लिए हमेशा मार्केट रिसर्च जरूर करें और अपने business की प्रायोरिटी और विशेषताओं पर ध्यान दें। Location , Advertisement , Quality कंट्रोल और Product के प्रदान करने के लिए Criteria का ध्यान रखें।