happy diwali 2024

Quotes for Diwali Hindi me दिवाली के सन्देश

Quotes for Diwali Hindi me दिवाली के सन्देश :दिवाली हिन्दुओ की आस्था और प्रेम का त्यौहार है , यह त्योहार सजीवता, प्रेम और समृद्धि का प्रतीक है जो हमें आपसी एकता, समर्पण, और अपने भीतर ऊर्जा को जाने की दिशा में मार्गदर्शन करता है। इस दिवाली, हमें अपने जीवन में रंगतें भरने और नए उद्दीपन को अपनाने का समय है।

दिवाली के इस खास मौके पर, हमें दिल से आपसी समर्पण, सजीव सहयोग, और मिलकर मित्रता का आभास करना चाहिए। यह एक पुनर्निर्माण का समय है, जो हमें नए और उत्कृष्टता की दिशा में बढ़ने का एक अवसर प्रदान करती है।

दिवाली के इस पावन अवसर पर, हमें अपने आत्मविश्वास को मजबूत करने, अपने छिपी हुई क्षमताओं को पहचानने, और उन्हें समर्पित करने का संकल्प करना चाहिए।

Happy diwali wishes

इस दिवाली, हमे धन्यवाद करना चाहिए उन सभी लोगों के लिए जो हमारे जीवन में हैं, और हमें पूरा सपोर्ट प्रदान करते हैं आगे बढ़ने के लिए । हमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी याद रखना चाहिए कि इस समय में हमें अपने पर्यावरण का भी ख्याल रखना चाहिए ताकि हम समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ सकें।

और हम इस दिवाली को एक नए आरंभ और सकारात्मक बदलाव के रूप में देखें, और अपने जीवन को नया रूप दें। अपने जीवन को सुख सपन्नता से प्रकाशवान करें शुभ दीपावली!

आपको भरपूर आशीर्वाद मिले आपको गणेश जी का प्यार मिले आपको माता सरस्वती से ज्ञान मिले आपको माता लक्ष्मी से धन मिले भगवान गणेश जी से आपको अपार खुशियां मिले भगवान गणेश जी के साथ साथ रिद्धि सिद्धि जॉन की दोनों पत्नियां हैं उनकी कृपा आप पर बनी रहे।

मेरे सीने पर रखो हाथ के दिल रोशन हो मुझे दीपावली मनाने की इजाज़त दे दो

दीपक सोने का हो या मिट्टी का, उसकी रोशनी उतनी ही चमकती है जितनी वह अंधकार को दूर कर देती है,
और चाहे कोई आदमी अमीर हो या गरीब, उसका जीवन उतना ही चमकेगा
जितना वह अपने जीवन से अंधकार को दूर करता है।

दिवाली के दीप का प्रकाश हर किसी के जीवन में खुशियों को ले आए।

दिवाली के इस शुभ दिन, आपका घर धन, समृद्धि, और सुख से भर जाए।

दीपावली के इस अवसर पर, आपके जीवन में नयी उम्मीदें और सफलता प्राप्त हो।

दीपावली का यह त्यौहार हमें बुराई पर अच्छाई की जीत की याद करता है।
यह हमें यह भी सिखाता है कि अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का रास्ता ज्ञान और प्रेम से होकर जाता है।

शुभ दिवाली!”

इन्हे भी पढ़े..Ram Mandir Ayodhya Diwali quotes in hindi

भाई कैसा होना चाहिए ?

भाई हो रावण की तरह जो बहन की इज्जत की खातिर भगवान से भी लड़ जाए।

भगवान गणेश के जो दो पुत्र शुभ और लाभ है उनकी कृपा आप पर बनी रहे।

जहां पर रिद्धि सिद्धि विराजमान होती हैं वाह शुभ और लाभ अपने आप पहुंच जाते हैं बस आप खुशियों से दीपावली पर भगवान गणेश जी की पूजा करें माता लक्ष्मी की पूजा करें माता सरस्वती की पूजा करें सब की कृपा आप पर अपार बनी रहेगी।

चलो इस दीपावली पर हम एक संकल्प लेते हैं कि इस दिवाली हम अपना घर मिट्टी के दीयों से सजाएंगे मिट्टी के दिए जलाना है ताकि किसी अंधेरे घर में रोशनी हो सके।

मिट्टी के बने दीपक से ही हम अपने घर को जगमग आएंगे सब मिलकर गुणगान करेंगे अपने देश को महान बनाएंगे।

इस दिवाली पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा हो 

आप और आपके परिवार पड़ोसी वे रिश्तेदार सबको खुशियां मिले अपार।

इस दिवाली मिट्टी के दिए जलाएंगे सबके चेहरों पर मुस्कान लाएंगे सब हम प्रेम से दीपावली को मनाएंगे।

जमाना तो कल भी खराब था और आज भी खराब है फिर भी आप द्रोपती का चीर हरण करने वाले को भूल गए और जिस ने सीता को हाथ भी नहीं लगाया उसको आज तक जला रहे हैं लोग।

Quotes for diwali hindi me

इस बार घर को बिजली के बल्ब से नहीं सजाना मिट्टी के दिए और सरसों के तेल से घर को जगमगाना।

धनतेरस का यह त्योहार जीवन में लाया है खुशियां अपार माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार सब की कामना हो जाए पूरी इस बार।

दिल में भरी नफरत की गंदगी भी इस दिवाली पर साफ कर लेना दोस्तों जब सफाई करनी है तो क्यों ना दिल की भी जाए सबको हैप्पी दीवाली।

दिवाली के इस  महान और पवित्र पर्व पर ।

आपके लिए खुशहाली और समृद्धि की कामनाएं ईश्वर से करते हुए आपके व आपके परिवार के लिए उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए मंगलकामनाएं करते हुए सभी दिशाओं में सभी क्षेत्रों में आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि शांति और आनंद की प्राप्ति हो दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस दिवाली ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे आपको हर क्षेत्र में सफलता मिले खुशियों से आप का दामन भरा रहे दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

आप और आपके प्रिय जनों को सबसे पहले मेरी तरफ से दशहरा और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिवाली एवं धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं। Dhantehraus quote in hindi

आपके घर में लक्ष्मी का वास हो धन की बरसात हो संकटों का नाश हो शांति और सुख समृद्धि का वास हो धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

सुख शांति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस दिवाली पर जो भी मुझे शुभकामनाएं और आपका स्नेह और आशीर्वाद मिला है उसके लिए मैं आप सब का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं।

Dushera  Quotes in hindi

श्री राम जिनका नाम है अयोध्या जिनका धाम है ऐसी श्री रघुनंदन को मेरा सादर प्रणाम है रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

दीप जले और रोशन आपका जहान हो पूरा आपका हर एक अरमान हो मां लक्ष्मी जी की कृपा आप पर सदा बनी रहे इस धनतेरस पर आप बहुत ही धनवान हो ।

इस धनतेरस और दीपावली पर माता लक्ष्मी की कृपा आप पर ऐसी हो आपके पास इतना धन है कि आप कंफ्यूज हो जाओ कि मैं इन पैसों को बैंक में जमा करूं या बैंक ही खोल दूं।

दीपावली पर कह दो अंधेरे से कहीं और घर बना ले हमारे घर में रोशनी का त्योहार आया है।

इस दिवाली आप इतनी प्रगति करें आपका अच्छा कारोबार हो घर में सुख समृद्धि का विस्तार हो हर संकट का विनाश हो खुशियों से भरा हुआ आपका घर संसार हो दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

दीपावली की आवश्यक सूचनाएं

कोई भी दीपावली की शुभकामनाएं एडवांस में ना दें इस दिवाली पर हम घर पर ही रहेंगे कहीं भाग कर नहीं जाने वाले हमारा विश्वास रखें हमें दीपावली से 1 दिन पहले या दीपावली के दिन ही शुभकामनाएं दें धन्यवाद।

ना इश्क में ना जुदाई में बहुत दर्द है  इस दिवाली की सफाई में 

Happy diwali 

एक बात पूछनी थी यह जो छोटी दिवाली है वह बड़ी दिवाली से कितनी छोटी है।

Happy diwali 2025

दिवाली के इस शुभ अवसर पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं।

दशहरा स्टेटस

इससे पहले दशहरे की शाम हो जाए मेरा संदेश भी औरों की तरह आम हो जाए इससे पहले सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए और दशहरा विश करना भी आम हो जाए दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं

अधर्म पर धर्म की जीत अन्याय पर न्याय की विजय बुराई  पर अच्छाई की जय जयकार यही है दशहरे का प्यारा त्यौहार दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं ।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *