Rakshabandhan Movie & Lal Singh Chaddha
Rakshabandhan Movie & Lal Singh Chaddha Review
Release date:- 11, August 2022
Rakshabandhan movie star cast:-
Akshay kumar
Bhumi Pednekar deepika khanna, sadia khateeb, amriti shrikant, saheejmeen kaur
Writer :- Himanshu sharma , Kanika dhillon
Director :- :- ANAND L. RAI
इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल रॉय ने किया है जो काफी अच्छे निर्देशक
Music Director :- Himesh Reshamiya
Playback Singers:- Nihal Tauro
Editor:- Hemal Kothari
Casting Director:- Mukesh Chhabra
Choreographers:- Vijay Ganguly
Shooting Location:- India
इस फिल्म की शूटिंग के सभी दृश्य भारत में ही शूट किए गए हैं
Budget :- 40 crores
इस फिल्म में लागत की बात करें तो लगभग ४० करोड़ मैं बनी है अब देखना यह है क्या यह फिल्म 40 करोड़ का दुगना 80 करोड़ भी काम आ पाएगी या नहीं दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कितनी उपयोगी होगी। सबसे अच्छी बात यह है कि रक्षा बंधन फिल्म किसी भी फिल्म की रीमेक नहीं है इसमें कुछ नया देखने को मिलेगा इसलिए उम्मीद की जा सकती है यह फिल्म कुछ अच्छा कर दिखाएं।
Rakshabandhan Movie
रक्षाबंधन एक ऐसी मूवी है जिसमें पारिवारिक भावनाओं पर आधारित रिश्तो को दिखाया गया है इसमें अक्षय कुमार को एक जिम्मेदार भाई के रोल में दिखाया गया है।इस फिल्म में दिखाया गया है कैसे एक भाई अपने पिता द्वारा दिए गए वचन को पूरा करेगा जो एक चाट की दुकान चला कर अपने घर का पालन पोषण करते हैं।
Akshy kumar hit films
अगर हम अक्षय कुमार की हिट फिल्म की बात करें तो काफी टाइम से अक्षय कुमार ने कोई हिट फिल्म नहीं दी है बच्चन पांडे बेल बॉटम सम्राट पृथ्वीराज यह सभी मूवी श्लोक साबित हुई हैं अब इस मूवी को देखना है कि यह मूवी कैसा बिजनेस कर पाती है।
भूमि पेडनेकर जो एक्ट्रेस के लीड रोल में नज़र आएंगी जो अक्षय कुमार से शादी करने के लिए कहती है , की बारात लेकर कब आओगे और उनसे कहती है। मै तुमसे शादी करना चाहती हु , मगर तुम अपनी बहनो से बढ़कर कुछ नहीं समझते ,इस मूवी दहेज़ के मुद्दे को भी उठाया गया है। ताकि लोगो में जागरूकता फैले कही न कही ये मूवी हमे एक सन्देश भी देगी।
साथ ही पारिवारिक रिश्तो को भावनात्मक तौर पर मजबूत दिखाया गया है , कैसे परिवार के लोग एक दुसरे के लिए जान छिड़कते है , साथ और जिम्मेदरी निभाते है। जब आप इस मूवी को देखने जायेंगे जरूर भावुक हो जायेंगे और एक संदेश लेकर जायेंगे जिससे की परिवार से बढ़कर कुछ नहीं होता है।
रक्षाबंधन मूवी 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. जाकर अपने परिवार के साथ देख सकते है , ये एक पारिवारिक फिल्म है। कुछ लोग परिवार के साथ मूवी देखने में हिचकिचाते है कही कोई ऐसा सीन न आए जाये की परिवार के सामने शर्मिंदा होना पड़े , और बात सही भी है हम भारतीयों के लिए परिवार ही सबकुछ होता है , परिवार को मनोरंजन के लिए ले जाते है। इसलिए ये सोचना तो बनता भी है।
तो आप बिना हिचकिचाहट के ये मूवी देख सकते है।
ise bhi padhen https://sgicareersolution.com/upcoming-movie-2023-about/
CONCLUSION निष्कर्ष
हमने कोशिश की है इस फिल्म के बारे में जितना हो सके विस्तार में बताने की परिवार के रिश्तो पर आधारित और दहेज़ के मुद्दे को दिखती यह फिल्म है। जैसा की आप जानते है कोई भी परफेक्ट नहीं होता गलती तो सबसे हो ही जाती है , फिर भी अगर हमसे कोई त्रुटि हुई हो या जानकारी छूट गयी हो आप कमेंट में जरूर बताये हमारी गलतिया और कमिया बताओगे तो ही हम सुधर कर पाएंगे आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।