Rani Chatterjee Biography

Rani Chatterjee Biography रानी चटर्जी जीवन परिचय

Rani Chatterjee Biography: रानी चटर्जी को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की Queen माना जाता है।इस पोस्ट में आपको इस एक्ट्रेस की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानकारी मिलेगी।

Rani Chatterjee Biography: भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी अपने आकर्षक लुक्स और अभिनय के लिए जानी जातीं हैं। वो भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए भी जानी जाती हैं।उन्हें भोजपुरी सिनेमा की रानी (Queen) के रूप में जाना जाता है।आज हम आपको इस एक्ट्रेस की पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह की जिंदगी के बारे में बात करेंगे।

रानी चटर्जी का प्रारंभिक जीवन

इनका जन्म मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में एक मध्यम वर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनकी मां का नाम गुलजार शेख है और उनके पिता के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी है। उनकी एक बड़ी बहन शबनम शेख और छोटा भाई समीर शेख हैं।

रानी चटर्जी की जन्म तिथि 3 नवंबर 1989 है, वो अपने परिवार के बहुत करीब हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से परिवार के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहतीं हैं।

उनकी दो भतीजी नज़ीहा और शज़ाना भी हैं जिनसे वो बहुत प्यार करती हैं और अपने प्रोफाइल पर उनके साथ भी सुन्दर सुन्दर तस्वीरें अक्सर शेयर करती हैं। उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शामिल होकर अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है।

शिक्षा Education

शिक्षा रानी पढाई में सामन्य रही थी उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा तुंगरेश्वर अकादमी हाई स्कूल,वसई, महाराष्ट्र से की। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

Rani Chatterjee Career रानी चटर्जी करियर

रानी चटर्जी का फ़िल्मी करियर :एक्ट्रेस रानी चटर्जी साल 2004 में भोजपुरी फिल्म “ससुरा बड़े पैसावाला” में “रानी” की भूमिका निभाने के लिए लोकप्रिय हुईं। उन्हें भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया है।

उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुनिया भर से लाखों फॉलोवर्स हैं जो उन्हें बेहद प्यार करते हैं। रानी चटर्जी को फिल्म सात सहेलियां (2009), दीवाना (2009), देवरा बड़ा सतावेला (2010) और कई अन्य फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है।

Rani Chatterjee Biography in Hindi रानी चटर्जी जीवन परिचय
असली नाम         सबीहा शेख है
जन्म दिन3 नवंबर 1989
मां का नामगुलजार शेख है
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राशि  चिन्ह         स्कॉर्पियन बिच्छू
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्म        इस्लाम
गृहनगर मुंबई,महाराष्ट्र, भारत
उम्र31
विद्यालय    तुंगारेश्वर अकादमी माध्यमिक विद्यालय, वसई,
  
Physics States भौतिक आँकड़े
हाइट     सेंटीमीटर में – 165 सेमी फीट में इंच – 5′ 5″
वज़न (लगभग)  किलोग्राम में- 59 किग्रा, पाउंड में- 130 पाउंड
शारीरिक माप36-29-38
आंख का रंग        भूरा
बालों का रंग         काला
मैरिटल स्टेटसअविवाहिता
पेशा         अभिनेत्री
शैक्षणिक योग्यता              ग्रेजुएट
Film Career
फिल्मी करियर    प्रथम प्रवेश          पैसावाला (2004)
फ़िल्म:ससुरा बड़ा
शौक  डांसिंग एंड लिसनिंग म्यूजिक
अफेयर बॉयफ्रेंडमंदीप बमरा
पति  उपलब्ध नहीं 
पसंदीदा चीजें
अभिनेत्री    माधुरी दीक्षित                                        
सिंगर्स जस्टिन बीबर, श्रेया घोषाल, आतिफ असलम, एआर
  रहमान
एथलीट मारिया शारापोवा, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर

Rani Chatterji Social Media Account

अगर रानी चटर्जी के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो इनके इंस्टग्राम अकाउंट पर 1.8 मिलियम फॉलोवर हैं

इन्हे भी पढ़ें….काजल राघवानी जीवन परिचय भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

बेबी काजल का जीवन परिचय त्रिशाकर मधु जीवनी

प्रतिका सूद के जितना सुन्दर बॉलीवुड या हॉलीवुड में कोई नहीं अंजलि अरोड़ा का जीवन परिचय

वायरल MMS वाली गुनगुन गुप्ता जीवन परिचय  Beauty Khan boyfriend and Career

प्यार में आत्महत्या क्यों करते है लोग

सर नेम चटर्जी क्यों रखा ।

उसके बाद जब वहां मौजूद लोगों ने फिल्म के डायरेक्टर से रानी का सरनेम पूछा तो उस समय जल्दबाजी में उन्हें कुछ सूझा ही नहीं, कि क्या बताऊ। उन दिनों रानी मुखर्जी बहुत फेमस थीं तो जल्दी-जल्दी में डायरेक्टर के मुंह से अचानक निकल गया कि इनका नाम रानी चटर्जी है।

तो इसी फिल्म के सीन के चलते सबीहा शेख रानी चटर्जी के नाम से फेमस हो गईं और तब से सब इसी नाम से जानने लगे , और उनकी इस नाम से पहचान जुड़ गयी

सबीहा शेख से रानी चटर्जी कैसे हुआ नाम

रानी चटर्जी ने साल 2004 में ‘ससुरा बड़ा पइसा वाला’ नामक भोजपुरी फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में मनोज तिवारी लीड रोल में थे । इस फिल्म से रानी रातों रात हिट हो गई थीं और फिल्म ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर बड़ा रिकॉर्ड बनाया था।

इस फिल्म के एक सीन की शूटिंग किसी मंदिर में होनी थी। फिल्म में एक सीन था जिसमे रानी को मंदिर के अंदर भगवान की मूर्ती के सामने सिर पटकना था। अजय सिन्हा जो फिल्म के डायरेक्टर को डर था कि कहीं एक्ट्रेस के मुस्लिम होने के कारण

मंदिर में कोई बवाल ना हो जाये।ऐसे में शूटिंग के दौरान सेट पर जो लोग मौजूद थे और मीडिया ने जब ऐक्ट्रेस का नाम पूछा तो डायरेक्टर ने सोचा कि मुस्लिम होने की वजह से कोई प्रॉब्लम ना हो जाए इसलिए उन्होनें ऐक्ट्रेस का हिंदू नाम रानी बता दिया।

Rani Chatterjee से सम्बंधित कुछ रोचक जानकारियाँ ।

रानी का वास्तविक नाम साहिबा शेख है ।
रानी चटर्जी के घर वाले नाम बदलने की वजह से हो गए थे नाराज।
साल 2004 में, इन्होने भोजपुरी फिल्म – ससुरा बड़ा पैसावाला में “रानी” की भूमिका से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।

साल 2013 में, भोजपुरी फिल्म नागिन में उनके Best Performance के लिए उन्हें 6 वें भोजपुरी अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री से नवाजा गया था।वर्ष 2017 में, उन्होंने दादा साहब फाल्के फाउंडेशन में Best Actress का पुरस्कार जीता।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *