samajhdar kaise bane

Samajhdar kaise bane समझदार कैसे बने।

समझदार बनने के लिए कई तरीके हो सकते हैं। या कुछ बातो को समझने से व्यक्ति समझदार बन सकता है ,यहाँ कुछ टिप्स हैं जो आपको बुद्धिमान बनने में मदद कर सकती हैं ,एक बुद्धिमान व्यक्यि हमेशा सराहा जाता है।हमने कुछ ऐसे तर्क वाली बाते इस आर्टिकल में लिखी है आप इन्हे समझे और आगे बढे ।

ज्ञान का अध्ययन करें Study knowledge नॉलेज आपके लिए नए चीजों को सीखना और समझना बुद्धिमान बनाता है। नई विषयों पर पढ़ाई करें, Websites, books पढ़ें,या course ये सब ज्ञान को बढ़ाने के साधन हैं। अधिक ज्ञान ज्यादा समझ देता है, आपको बुद्धिमान व्यक्तयों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देता है।

तर्क से सोचें Think Logically विवेकपूर्ण तरीके से सोचना समझदारी का दूसरा पहलु है। बिना जल्दबाजी के, विभिन्न पक्षों को समझें और विचार करें। आपकी बाते तर्कहीन नहो होनी चाहिए।

निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाएं Increase decision making ability समय पर और सही तरीके से निर्णय लेना एक महत्वपूर्ण बुद्धिमानी गुण होता है। इसके लिए अधिक सोचें,सही सोचे अलग-अलग परिणामों का विचार करें और फिर निर्णय लें।

अनुभव और गलती से सीखें learn from learn from experience अपने अनुभवों और गलतियों से सीखना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। गलतियों से सीखें और बेहतर तरीके से काम करने का प्रयत्न करें। गलतियों और अनुभव से सीखना समझदारी का एक हिस्सा है।

समझदार लोगों से संवाद करें: Communicate with smart people ऐसे लोगों के साथ समय बिताना जो समझदार हो , उनसे बातचीत करना और उनके विचारों को समझना उनके अच्छे कार्य से सीखो ,बुद्धिमान लोगो बे बात करना ज्ञान से भरा हो सकता है जो आपकी समझदारी को बढ़ा सकता है।

ध्यान रहे, समझदारी एक प्रक्रिया है जो समय और प्रयास मांगती है, इसलिए संभावना है कि यह चीजें आपके जीवन में समय लगाएंगी। धीरे-धीरे प्रगति करें और स्वयं को समझदार बनाने के लिए ढृढ़ संकल्पित रहें।

व्यक्ति  क्या है ये महत्वपूर्ण  नहीं है बल्कि व्यक्ति में क्या है ये महत्वपूर्ण है।

किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके नाम से नहीं उसके व्यवहार से होती है, अगर व्यक्ति का व्यवहार अच्छा है परिणाम तो अपने आप ही अच्छा होगा ,इसलिए हमेशा नाम नहीं व्यवहार पर ध्यान दीजिए, लोगों के साथ अच्छे से बर्ताव कीजिए अच्छे से बात कीजिए कोशिश करें ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करें,

आपका अच्छा किया हुआ एक दिन आपके पास लौट कर जरूर आएगा जिस व्यक्ति की अपने मजबूरी में मदद की होगी वह 1 दिन आपके काम जरूर आ सकता है,इसलिए हमेशा ऐसा इंसान बने जो दूसरों की खुशी की वजह बने किसी के होठों पर मुस्कान ला सकें 

आपका शिक्षित होना इतना जरूरी नहीं। जितना की समझदार और अच्छा इंसान । Samajhdar kaise bane

इंसान पढ़ा लिखा है, और समझदार भी हो यह जरूरी नहीं।  अगर व्यक्ति पढ़ा लिखा है , और लोगो के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता और Traffics rules फोलो नही करता , बच्चो से प्यार से नही बात करता लोगो के साथ अच्छे से नही पेश आता ।

तब उस व्यक्ति की शिक्षा का कोई महत्व नहीं रह जाता । लेकिन भले ही व्यक्ति अनपढ़ हो लोगों के साथ अच्छे से पेश आता है बच्चों से प्यार से बात करता हूं गाड़ी चलाते समय Traffics rules को फॉलो करता है हमेशा लोगों की मदद करता है तब वह व्यक्ति पढ़े-लिखे से बेहतर है।

लोगों को अपने वश मे कैसे करें (How to Control People)

अच्छे व्यवहार और मदद से

आपका अच्छा व्यवहार लोगो को आपकी और आकर्षित करता है , जब आप किसी के साथ अच्छा व्यवहार करते हो , तब आप उसके दिल में एक खास जगह बनाते हो , अगर आप उस व्यक्ति से कुछ करने के लिए कहेंगे तो वो चाहकर भी मना नहीं कर पायेगा। अच्छा व्यवाहर एक जादू की तरह काम करता है , अच्छा व्यवाहर से आप अपने व्यापर को भी बढ़ा सकते हो।

How to Control People

लोगों को उनके हाव-भाव से पहचान लिया करो ,अगर कोई व्यक्ति आपको लालची दिखे व्यक्ति बहुत ही ज्यादा लालची, और आपको उसे से वश में करना है आप चाहते हैं, वह आपके कहे अनुसार कार्य करें या आपकी तारीफ करें आपको अच्छा बताये

तब आप उसको कोई बेहतरीन सा उपहार देकर देखिए यकीन मानिए वह व्यक्ति आपकी बातों में आ गया है, और आपकी तारीफ करेगा और आपको अच्छा बताएं आप उससे कुछ काम करने के लिए कहेंगे तो वह काम भी करेगा समझो वह आपके वश में फिर आप उससे कोई भी काम करवा सकते हैं।

किसी भी कठोर व्यक्ति को कैसे वश में करें ?

जब भी आपका सामना किसी ऐसे व्यक्ति उसे हो जो बहुत ही कठोर हो आप उसको ताकत से नहीं हरा सकते। वह आपके सामने वह आपके सामने बहुत ही ज्यादा बलशाली है। तब आपको उसको हाथ जोड़कर संतुष्ट करना होगा । हाथ जोड़कर ही आप उसे अपने वश में कर सकते है ,चाहे तो आप इस बात को किसी कठोर व्यक्ति के ऊपर आजमाकर देख सकते हैं।

ज्ञानी व्यक्ति को कैसे वश में करें

किसी भी विद्वान व्यक्ति को वश में करना हो तो आप उसके सामने सच बोल कर उसे अपने वश में कर सकते हैं क्योंकि किसी भी विद्वान ज्ञानी व्यक्ति को सच की भूख होती है अगर कोई व्यक्ति उसके सामने सच बोले तो वह विद्वान व्यक्ति और सच बोलने वाले व्यक्ति के सामने बहुत ही दिन होता है प्रस्तुत हो जाएगा और सच बोलने वाला व्यक्ति उसको बहुत ही ज्यादा प्रिया लगेगा।

अपने दिमाग का बेहतरीन इस्तेमाल करना सीखें।

हमारा दिमाग हमारे लिए बहुत बड़ा औजार है, इससे हम बड़े से बड़े और कठिन से कठिन कार्य को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं ,बस हमें अपने दिमाग का बेहतरीन उपयोग करना सीखना होगा।यदि आपका दिमाग कमजोर होगा तब आपको हर काम में एक समस्या नजर आएगी,

अगर आपका दिमाग तेज है। या  दिमाग से आप सामान्य बुद्धि वाले है तो आपको हर एक काम में चुनौती नजर आएगी।अगर आप बहुत ही बुद्धिमान है , तब आप हर आपदा को अवसर में बदलने का हुनर रखते है।आप किसी भी बड़ी से से बड़ी प्रॉब्लम में से आसानी से बाहर आ सकते हैं।

चालाक व्यक्ति को मौत से भी डरने की जरूरत नहीं ।

चालाक और समझदार व्यक्ति जीवन में कभी भी हार नही मानता है।

जो तुम खो चुके हो वह रोने से भी नही मिलेगा ।

रोना छोड़िए आगे बढ़िया । रोना तो कमजोर लोगो का काम है ।

जिसके साथ बात करने से खुशी दोगुनी हो जाए और गम आधा हो जाए । ऐसा व्यक्ति से कभी भी रिश्ता खराब ना करें।वो व्यक्ति ही अपना है बाकी सब तो दुनियादारी है वो ही आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आपके जीवन में उसका बहुत ही महत्व है ।

दौलत  रहने का तरीका बदल सकता है  बुद्धि , नियत और तकदीर नही।

इसलिए जरूरी नहीं जो इंसान अमीर हो वो अच्छा भी है ।

ताकत की जरूरत तो तभी होती है जब किसी का बुरा करना वरना यह दुनिया तो प्रेम से चलती है ।

इन्हे भी पढ़ें….छात्रों के लिए सफलता के कुछ नियम

मोबाइल से पैसे कमाए घर बैठे

 इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके !

फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं ?

प्रदेश लोक सेवा आयोग

निष्कर्ष Conclusion

अगर आपको हमारी पोस्ट Samajhdar kaise bane.अच्छी लगी हो तो कमेंट में जरूर बताये और शेयर भी करें आप हमे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं। धन्यवाद

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *