Sandeep Gajakas Success Story: जूते पॉलिश से करोड़ो की कंपनी,
Sandeep Gajakas Success Story: Business और Start up की दुनिया में अपने बहुत से बिजनेस की सफलता कहानी पढ़ी होंगी, जिनके Founder ने एक बहुत ही छोटी सी शुरुआत से आज के समय में एक बहुत बड़ी कंपनी कड़ी की है। इसी तरह आज हम आपके लिए एक और Business के सफलता की ऐसे कहानी लेकर आए हैं जो आपको हैरान कर देगी जिसमें इस बिजनेस के संस्थापक ने जूते पोलिश करके करोड़ों की Company बना डाली है।
जी है, आपने सही सुना जूते पोलिश करके इस Startup के फाउंडर ने आज एक करोड़ की कंपनी कड़ी कर डाली है। भारत में हम में से कई लोग जूते पॉलिश के काम को एक छोटा काम समझते हैं पर कई सफल लोगों का कहना है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता और इस चीज को इस Startup के फाउंडर ने सिद्ध भी करके दिखा दिया है।
इस Article में आज हम बात कर रहे हैं Sandeep Gajakas की जिन्होंने भारत की पहली Shoe Laundry कंपनी बनाई हैं, जिसमें उनकी कंपनी लोगों के जूतों की सफाई और Repair करके पैसा कमाती है। आज के इस आर्टिकल में आप Sandeep Gajakas Success Story के बारे में पढ़ने वाले हैं और जानने वाले हैं कि कैसे संदीप ने जूते पॉलिश करते हुए आज करोड़ों की कंपनी खड़ी की हैं।
कैसे हुई Sandeep Gajakas Success Story की शुरुआत
Sandeep भारत के मुंबई के रहने वाले हैं, ये एक बहुत ही अच्छे परिवार से सम्बन्ध रखते हैं। संदीप ने अपनी इंजीनियरिंग की पढाई पूरी की हुई है और Engineering पूरी करने के बाद संदीप अमेरिका में काम करना चाहते थे। पर जिस साल वह विदेश जाना चाह रहे थे, उसी साल अमेरिका में 9/11 का हादसा हो गया था। जिसके कारण संदीप ने अपना विदेश जाने के प्लान को रद्द कर दिया था।
विदेश के प्लान को रद्द करने के बाद संदीप ने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का निर्णय किया। जिसके बाद उन्होंने पैसे की बचत करते हुए, सिर्फ ₹12000 से “The Shoe Laundry” कंपनी की स्टार्टिंग की। संदीप ने इस बिजनेस को अपने घर से ही स्टार्ट किया , उन्होंने अपने घर के washroom को तुड़वाकर वहां पर अपनी Workshop बनवा दी ताकि संदीप अपना यह बिजनेस शुरू कर सके।
शुरुआत में संदीप ने अपने दोस्तों के पुराने और गंदे जूते उनसे लिए और उन्हें साफ करके अपने दोस्तों को लौटा दिए। इसके अलावा जिन दोस्तों के जूते खराब हो गए थे, उन जूतों की मरम्मत करके उन्हें वापिस किया। संदीप के दोस्तों को संदीप का काम बहुत ही पसंद आया जिसके कारण शुरुआत के समय में संदीप का आत्मविश्वास इस बिजनेस को लेकर और बढ़ गया और उन्होंने इस काम को जारी रखा।
घर वाले बिल्कुल भी खुश क्यों नहीं थे
संदीप ने जब अपना जूते पॉलिश करने के बिजनेस को शुरू किया था तब उनके घर वाले उनसे जरा भी खुश नहीं थे, क्योंकि संदीप ने इंजीनियरिंग करने के बाद जूते पॉलिश करने के काम को शुरू कर दिया था और कौन से ही माता-पिता अपने बेटे को जूते पोलिश करते हुए देखना पसंद करेंगे । इसी वजय से उनके घर वाले उनसे बिल्कुल भी खुश नहीं थे।
पर इन सबके बावजूद भी संदीप ने अपने इस जूते पॉलिश करने के काम को जारी रखा और कभी भी इससे पीछे नहीं हटे। शुरुआत में कई लोगों ने उन्हें डिमोटिवेट भी किया तुमने इंजीनियरिंग करके जूते पॉलिश करने का काम शुरू कर दिया, लगता है तुम्हें कोई नौकरी नहीं मिली। यह कहते हुए कई लोगों ने संदीप का मजाक काफी उड़ाया पर संदीप ने इन सभी बातों को नजरअंदाज करते हुए अपनी मेहनत जारी रखी।
अब हो चुकी है करोड़ों की कंपनी
Sandeep Gajakas ने अपने इस “The Shoe Laundry” कंपनी को साल 2003 में स्टार्ट किया था पर आज उनकी यह कंपनी करोड़ों की बन चुकी है। संदीप ने आरम्भ से ही अपनी मेहनत जारी रखी और धीरे-धीरे आज यह अपने इस कंपनी की Franchise पूरी दुनिया में देते हैं। आज के समय में “The Shoe Laundry” कंपनी का टर्नओवर करोड़ों में पहुंच चुका है
आज Indiaके 10 अलग-अलग स्टेट में संदीप के इस कंपनी की फ्रेंचाइजी पहुंच चुकी है। starting में भले ही कई लोग संदीप का मजाक बना रहे थे पर आज संदीप की सफलता ने सभी को उनकी तरीक करने को मजबूर कर दिया है।
क्या आप समझ पाए की Sandeep Gajakas को सफलता किसलिए मिल पाई क्योंकि उन्होंने खुद पर हमेशा विश्वास रखा और लोगों की नेगेटिव बातों को हमेशा ही नजर अंदाज कर काम जारी रखा । यही मुख्य कारण है कि आज उन्होंने जूते पोलिश करते हुए भी एक करोड़ की कंपनी बना डाली है।
Sandeep Gajakas के बारे में
उनके बिज़नेस स्टार्टअप का नाम “The Shoe Laundry”
उनका निवास स्थान Mumbai, इंडिया
उनकी Official Website https://www.shoelaundry.com/
Net worth एक करोड़