saniya mirza संघर्ष

Saniya Mirza Pilot Biography सानिया मिर्जा महिला पायलट

एक बार फिर बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान! मिर्ज़ापुर ज़िले की रहने वाली Saniya Mirza Pilot का NDA की फ्लाइंग विंग में हुआ चयन, देश की पहली फाइटर पायलट बनेंगी।कैसे सानिया मिर्जा ने एक सिविलियन होते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जाने इस आर्टिकल में ।

सानिया मिर्जा जो कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली है वह पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनने वाली है सानिया मिर्जा ने यूपीएससी का एनडीए एग्जाम पास करने के बाद यह मुकाम हासिल किया है।

यूपीएससी यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन NDA नेशनल डिफेंस एकेडमी मैं अफसर बनकर देश की सेवा करने वाली है इस एग्जाम में सानिया मिर्जा की 149 रैंक आई है।

सानिया मिर्जा (Saniya mirza pilot)के पिता कौन है और क्या काम करते हैं?

सानिया मिर्जा के पिता का नाम शाहिद अली है और वह एक टीवी मकैनिक का काम करते हैं और उनका कहना है की बेटी की इस सफलता को देखकर वह बहुत खुश हुए हैं।

उन्होंने बताया कि वह खुद एक टीवी मकैनिक हैं और अपने सभी बच्चों के लिए दिन रात मेहनत की है और सभी जरूरतों की चीजें समय पर लाकर दी है।और लिखाई का अच्छे से ध्यान रखा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सानिया मिर्जा जो उनकी बेटी हैं वह अवनी चतुर्वेदी से प्रेरित हैं जो कि एक महिला फाइटर पायलट हैं।

सानिया मिर्जा (Saniya mirza pilot) की ट्रेनिंग कहां होगी?

सानिया मिर्जा की ट्रेनिंग 27 दिसंबर से लड़कवासला एकेडमी में होने वाली है । 27 दिसंबर से वह एकेडमी को ज्वाइन कर लेंगी।

सानिया मिर्जा की स्कूल की पढ़ाई कहा से हुई ? Saniya Mirza Schooling

सानिया मिर्जा की स्कूलिंग की पढ़ाई उनके अपने गांव जसो वर्मा हुई है लेकिन उनके गांव के स्कूल में साइंस स्ट्रीम नहीं थी जिसकी वजह से 11वीं में शहर जाकर दाखिला लिया था और 12वीं की बोर्ड  परीक्षा में उन्होंने टॉप किया था।

सानिया मिर्जा मोटिवेशनल बातें

सानिया मिर्जा ने कहा कि कि वह उत्तर प्रदेश के एक गांव से बिलोंग करती है उन्होंने अवनी चतुर्वेदी से प्रेरणा ली थी जब उन्हें मालूम हुआ कि देश में अवनी चतुर्वेदी के बाद कोई भी महिला फाइटर स्ट्रीम में कमीशन नहीं बनी है तभी से उन्होंने फाइटर पायलट बनने का सपना था।

सानिया मिर्जा ने यह भी  बताया कि NDA में कुल 19 सीटें महिलाओं के लिए थी जिसमें से दो सीट ही फाइटर पायलट की थी।सानिया मिर्जा ने यह भी कहा कि मेरे माता पिता ने मुझे फुल सपोर्ट किया मेरे परिवार वालों ने मुझे पढ़ने के लिए हमेशा से ही प्रेरणा दी ,और मैं उम्मीद करती हूं कि आगे चलकर लोग मुझसे भी प्रेरणा लें।

Saniya mirza pilot message

उन्होंने कहा कि अगर लड़कियों को भी मौका दिया जाए तो वह भी लड़कों के बराबर कर सकती हैंउन्होंने सभी पेरेंट्स से यह भी कहा कि वह अपने लड़कियों को अपॉर्चुनिटी दें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करें।लड़का या लड़की सबको पोस्ट नीति मिलनी चाहिए वह बाद की बात है कि वह सफल हो या ना हो।

उनका कहना है कि लोग लड़कियों को आगे बढ़ाने की बजाय उन पर इन्वेस्ट करने के बजाए उनकी शादी पर पैसा खर्च दे कर देते हैं और यही पैसा अगर उन्हें उनकी पढ़ाई पर खर्च करा जाए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी जाए तो वह भी कुछ अच्छा करके दिखा सकती हैं।

Saniya Mirza Pilot Parents Supports

उनके पैरेंट्स को समाज का विरोध भी करना पढ़ा ।लोग तरह तरह की बाते करते हैं। की लड़की को आप बाहर भेजते है । ये आज के टाइम में सही नही । इतनी छूट देना सही नही जैसी बातें फिर भी उनके पैरेंट्स ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया ।

मेरे भाइयों ने पूरा सपोर्ट किया।

जब हम सफ़लता पाते है ,तो इसका मतलब पूरी गर्ल कम्युनिटी को प्रेरणा मिलती है। समाज में सभी लड़कियों को आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए। ज्यादतार लड़कियों को अवसर ही नहीं मिल पाता है।उन्होंने सभी पैरेंट्स से कहा की वो अपनी लड़कियों और लडको को बराबर अवसर प्रदान करें।

सानिया मिर्जा संघर्ष Saniya mirza pilot struggle

उन्होंने बताया कि उनका संघर्ष स्कूल को लेकर और उनकी पढ़ाई को लेकर उनकी इंग्लिश को लेकर और एकेडमी को लेकर समाज को लेकर इसी वजह से काफी दबाव भी रहता है। कि लड़की बाहर जाती है कुछ नहीं कर पाई या पढ़ाई नहीं हो पाई।

ऐसा कोई इन्वायरमेंट नहीं था किस जहां पर इंग्लिश बोलते हो क्योंकि मैं हिंदी मीडियम से हू। CBSC बोर्ड के जो स्टूडेंट को देखते है  सिलेबस है।एक जो चीज है इक्वालिटी जो हमे नही मिलती ।जबकि हिंदी हमारे लिखे गौरव की बात है । 

सानिया मिर्जा भाषा संघर्ष Saniya mirza pilot language struggle

हम हिंदी बोलते हैं। फिर भी वो सम्मान नही मिलता ।पश्चिमी सभ्यता, पश्चिमी लैंग्वेज सब चीजों को ज्यादा वैल्यू दिया जाता है।उन्होने कहा कि मोबाइल हमारे लिए बहुत ही उपयोगी चीज है इसका आप लोग भी कर सकते हैं और दुरुपयोग भी कर सकते हैं मोबाइल का उपयोग करके मुझे इंग्लिश सीखने में काफी मदद मिली।

मोबाइल से एक एनवायरनमेंट बिल्ड होता है जहां से एक बात और बनता है जहां से इंग्लिश बोलने में मुझे मदद मिली।इंग्लिश एक ऐसी चीज है जिसे आप कभी पूरा नहीं सकते और हमेशा सीखते रहते हैं।इंग्लिश को लेकर काफी डिफिकल्टी फेस हुई जैसे वह वोकेबुलरी ,ग्रामर अगर लाइफ में कुछ करना है तो उसे बीच में मत छोड़ना।

 संघर्ष कभी खत्म नहीं होता वो हमेशा रहता है। Never give up

सानिया मिर्जा कोट्स  Saniya mirza pilot quotes

अगर आप किसी चीज को सचमुच चाहते हो तो वो हो जाता है।जब चाहत पक्की हो उसे कोई नही रोक सकता ।

सानिया मिर्जा का संदेश मुस्लिम लड़कियों और बाकी सभी लड़कियों के लिए।

 हालाकि  मैं किसी डिफेंस के बैकग्राउंड से नहीं हूं और स्पोर्ट्स में बहुत अच्छी नहीं हूं या कोई यह सोचता है कि वह डिफेंस बैकग्राउंड से हो स्पोर्ट्स में अचीवमेंट हो , ऐसा कुछ नही है।फिर भी आप कर सकते हैं।बस आपके अंदर गुण होने चहिए, आपके अंदर प्रतिभा होनी चाहिए , ना केवल हो, बल्कि दिखानी भी चाहिए।

Saniya Mirza pilot

अगर मैं कर सकती हूं ,एक सिविलियन होते हुए तो आप भी कर सकते हैं।हर लड़की ऑपर्च्युनिटी डिजर्व करती है ।  उनपर विश्वास करो ,उनको सपोर्ट करो ,प्रमोट करो । उनको मौका दो । कर न पाए वो बाद के बात है लेकिन मौका ही ना मिले ये गलत बात है ।

निष्कर्ष  Conclusion

दोस्तों आपने जाना सानिया मिर्जा जो एक फाइटर पायलट बनने जा रही हैं उनके बारे में उनकी फैमिली बैकग्राउंड के बारे में और उनके करियर स्ट्रगल के बारे में और उनके जो संदेश बाकी लोगों के लिए है आप कमेंट करके बताएं आपको यह आर्टिकल Saniya mirza pilot कैसा लगा साथ ही इस आर्टिकल को शेयर भी करें धन्यवाद जय हिंद।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *