sarkari naukri ki taiyari kaise karen

Sarkari naukri ki taiyari kaise karen?सरकारी नौकरी की तैयारी ।

Sarkari naukri ki taiyari kaise karen:अगर आप भी Government job की तैयारी कर रहे हैं तो आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें सरकारी की नौकरी की तैयारी करना बहुत चैलेंज से भरा हो सकता है, लेकिन सही Guideline और माइंडसेट से आप भी सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं. अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ Important tips बता रहे हैं जिनके द्वारा आप सरकारी नौकरी की तैयारी आसानी से कर सकते हैं ।

समय प्रबंधन Time Management

सरकारी नौकरी में प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए टाइम मैनेजमेंट बहुत आवश्यक है. आपको अपने टाइम को स्मार्ट और प्रायोट तरीके से प्रबंद करना चाहिए. आप रोजाना भले ही चार-पांच घंटे पढें, लेकिन उस समय का प्रबंधन अच्छे तरीके से करें. आपको अपना टाइम मैनेजमेंट प्रभावी तरीके से करने और भटकाव से बचने के लिए योजना बनाकर चलने की जरूरत है

परीक्षा पैटर्न Exam Pattern.

अगर आप भी गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यह ध्यान अवश्य रखना होगा कि एग्जाम का पैटर्न क्या है? सरकारी नौकरी की हर परीक्षा के लिए अलग-अलग पैटर्न और सिलेबस होते है. किसी सरकारी नौकरी की परीक्षा (Govt Job) के एग्जाम पैटर्न के बारे में समझने के लिए आप उससे सम्बंधित सूचना को देख सकते हैं ।

Adistional आपको ये करना है जो आपको नहीं आ रहा है नहीं कर पा रहे है उसको अच्छा बनाना है  , आपको अपनी वीकनेस को भी अपनी मेहनत से oportunity  बनाना है ।

Study Material: सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए आपको महंगा Coaching लेने की कोई  जरूरत नहीं है. एक बार जब आपको एग्जाम पैटर्न और Syllabus के बारे में अच्छे से समझ आ जाए, तब आपका अगला कदम यह होना चाहिए कि आप उससे संबंधित सभी किताब, ऑनलाइन संसाधन, स्टडी ग्रुप और अन्य Resources जुटा लें ।

Study Plan

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए गंभीर हैं तो आपको Study plan बनाकर इस पर समझदारी से चलना होगा अगर आप स्टडी प्लान बनाओगे और इस पर बहुत ही गंभीरता से अमल करते हैं तो आप आसानी से Govt Job का

की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. अपने स्टडी प्लान को आप अलग-अलग हिस्से में बांटकर पूरा सिलेबस आसानी से पूरा कर सकते हैं ।

पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें Practice Previous Year’s Question Papers.

Government job का एग्जाम पास करने के लिए पिछले साल के Question paper बहुत हेल्पफुल साबित हो सकते हैं. आप एक तय समय सीमा में पिछले साल के Question पेपर को सॉल्व कर अपना Time management भी अच्छे से कर सकते हैं. पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को बार-बार हल करना और अलग-अलग साल के Question paper को तय समय सीमा में हल करने से आपकी प्रैक्टिस हो जाएगी. यह एक मॉक टेस्ट की तरह होता है जिससे आप Exam pattern के बारे में परिचित हो जाएंगे और अपनी ताकत और कमजोरी को पहचान सकेंगे ।

Revision

एक बार जब आप पूरा Syllabusपढ़ लेते हैं तो आपको उस Recruitment एग्जाम की तैयारी का रिवीजन करना चाहिए. एक बार पूरे सिलेबस की पढ़ाई कर लेने के बाद आपको गंभीरता से उसका रिवीजन करने की जरूरत है. रिवीजन करना Govt Job का Entrance pass करने में आपके लिए काफी helpful साबित हो सकता है और उससे आप चीजों को लंबे समय तक याद रख पाएंगे ।

Be positive 

सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए यह सबसे जरूरी है कि आप हमेशा पॉजिटिव रहें. एक बार जब आप Govt Job का अपना लक्ष्य साध लेते हैं तब आपको इसके प्रति पॉजिटिव रहना चाहिए. इसके साथ ही आपको यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि आप कड़ी मेहनत से ही इसे प्राप्त कर पाएंगे. सरकारी नौकरी पाने की प्रक्रिया में बहुत सी समस्याएं हैं, लेकिन आप पॉजिटिव रहकर अपनी तैयारी करते रहे और अपने लक्ष्य पर ध्यान बनाए रखे तब ही आप सफल हो पाएंगे।

इसे भी पढ़े..सफलता कैसे मिले 

Extra tips

Speed test

स्पीड टेस्ट आपको बिलकुल भी मिस नहीं करने है वो जरूर देने हैआपको कोई नहीं रोक सकता government  job पाने से।

स्पीड टेस्ट से आपकी नॉलेज ग्रो करेगी आपको कॉन्फिडेंट  हो जाओगे जिनके बेसिक अच्छे है वो तो बिना कोचिंग के भी जॉब पा सकते है बस स्पीड टेस्ट देने है प्रैक्टिस करते रहना है ,न ही कोई बिज़नेस।

 जो स्टूडेंट्स होते है कुछ प्राइवेट जॉब्स वाले होते है आपको जो सबसे ज्यादा फोकस करना है वो पॉइंट्स हम आपको बता देते हैं ,सबसे ज्यादा ध्यान देना है बेसिक , प्रैक्टिस स्पीड टेस्ट एनालिसिस और स्टडी।

अगर आपके एग्जाम में चार या पांच सब्जेक्ट है।
मैथ्स , इंग्लिश,रीज़निंग ,और जेनेरल अवेयनेस और कंप्यूटर भी आपको अपने स्ट्रांग पॉइंट्स की को और ज्यादा स्ट्रांग करना होगा जो आपकी स्ट्रेंथ है।उसके बाद आपको अपने वीक पॉइंट्स देखने है आपकी वीकनेस क्या क्या है और किस किस में है , आपको उन पर दोगुना टाइम देना होगा

और अपने practice का शेडूल  ठीक करना होगा , अगर आपको मैथ वीक पॉइंट  है तो उसमे टारगेट रखे की आज इतने प्रश्न हल करने है , और कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं करना है अगर आप एसएससी  की तै यारी कर रहे है तो करियर पावर की ऑनलाइन स्पीड टेस्ट परचेस कर लीजिये। अगर बैंक PO की तैयारी कर रहे है तो महिंद्रा के स्पीड टेस्ट buy कर लीजिये।
ज्यादा से ज्यादा टेस्ट दीजिये और जो रिजल्ट आये उसकी एनालिसिस करनी है।

 निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों सरकारी नौकरी की तयारी सबके का तरीका सबके लिए अलग हो सकता है। सबके पढ़ने की क्षमता और सुविधा के साधन और समय अलग है।तो आप अपने समय और सुविधा , और क्षमता के अनुसार तयारी कर सकते हैं हम आशा करते है , जो स्टेप्स इस लेख Sarkari naukri ki taiyari kaise karen? में बताई गयी है। आपको पसंद आयी होंगी , इसको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करें।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *