Taapsee Pannu Biography in Hindi तापसी पन्नू जीवन परिचय
Taapsee Pannu Biography in Hindi:तापसी पन्नू एक भारतीय मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। इनक जन्म 1 अगस्त 1987 को नई दिल्ली, भारत हुआ था , तापसी ने तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिन्दी फिल्मों में काम किया है।
फिल्मों से पहले तापसी सॉफटवेयर पेशेवर के रूप में काम किया करती थी। मॉडलिंग करियर के दौरान उन्होंने विज्ञापनों में भी काम किया है।
तापसी पन्नू जीवन परिचय | |
नाम | तापसी पन्नू |
उपनाम | मैगी, क्लैम-डॉल, |
जन्मतिथि | 1 अगस्त 1987 |
शिक्षा | गुरु तेग बहादुर इंस्ट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी न्यू दिल्ली |
आयु (2024 के अनुसार) | 38 |
होम टाउन | लुधियाना पंजाब इंडिया |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
पसंदीदा भोजन | डेनिश पेस्ट्री, चीनी भोजन, पराठे, छोले पुरी, कचौरी, |
पसंदीदा अभिनेता | आमिर खान, ऋतिक रोशन, सूर्या, रणबीर कपूर, प्रभास, |
पसंदीदा अभिनेत्री | प्रियंका चोपड़ा और प्रियामणि |
पसंद स्थान | यूरोप और मालदीव |
पसंद फिल्म | बॉलीवुड: रॉकस्टार |
परिवार Family | |
पिता | दिलमोहन सिंह पन्नू |
माता | निर्मलजीत पन्नू |
बहन | शगुन पन्नू (छोटी बहन) |
पति/बॉयफ्रेंड | माथियास बो |
शौक | पढ़ना, बाइक चलाना,डांसिंग और स्विमिंग करना |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
डेब्यू | “झुम्मंडी नादम” (2010) तेलुगु फिल्म |
पेशा (व्यवसाय) | अभिनेत्री और मॉडल |
नेट वर्थ | (लगभग)6 करोड़ रुपए ($1 मिलियन) |
Taapsee Pannu Instagram account
अगर इनके ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर की बात की जाये तो अब तक 20.7M followers
प्राप्त कर लिए है , जो @tapsee के नाम से है
तापसी पन्नू की प्रारंभिक शिक्षा Tapsee Pannu Early Education:
अगर हम तापसी पन्नू की प्रारंभिक शिक्षा की बात की जाये तो इन्होने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा माता जय कौर पब्लिक स्कूल, अशोक विहार, दिल्ली से पूरी की।
बाद में, उन्होंने नई दिल्ली में गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।और अपनी पढ़ाई पूरी होने बाद, पन्नू ने कुछ महीनों के लिए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम किया।
मगर तापसी का मन नौकरी में बिलकुल नहीं लगा क्योंकि उनको तो एक्टिंग और मॉडलिंग पसंद थी ,उन्होंने जल्दी ही अपनी नौकरी छोड़ने का फैंसला किया और मॉडलिंग और अभिनय में करियर बनाने के लिए सोचा ,
Career
तापसी ने 2008 में पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और साफी फेमिना मिस Beautiful Skin के रूप में खिताब जीते हैं।तापसी ने चश्मे बद्दूर मूवी से हिन्दी सिनेमा में आगाज किया था।
मॉडलिंग के साथ कम समय के बाद, तापसी राघवेंद्र राव द्वारा निर्देशित 2010 में बनी तेलुगू मूवी झुम्माण्डि नादां के साथ अपने अभिनय कैरियर शुरू किया।
बेबी ,पिंक और नाम शबाना इन तीनो फिल्म से उन्हे काफी लोकप्रियता मिली। पन्नू ने यह भी खुलासा किया है कि वह हसीन दिलरुबा में पहली पसंद नहीं थीं और सभी विकल्प समाप्त होने के बाद यह उनके पास आई थी।
तापसी पन्नू का परिवार Tapsee Pannu’s Family:
इनके परिवार में माता पिता और उनकी एक cute छोटी बहन है ,जो अभी उनके साथ ही मुंबई में ही रहती है। उनके पिता का नाम दिलमोहन सिंह पन्नू है। जो एक रियल एस्टेट एजेंट के तौर पर काम करते हैं, और उनकी माता, निर्मलजीत पन्नू, एक हाउस मेकर हैं।
तापसी पन्नू लव लाइफ एंड हस्बैंड Taapsee Pannu boyfriend , husband
10 साल के लम्बे रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों बंध चुके हैं शादी के बंधन में
तापसी काफी लम्बे समय से रहे अपने बॉयफ्रेंड संग शादी कर ली हैं. तापसी पन्नू पिछले 10 साल से भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच माथियास बो के साथ रिलेशनशिप में थी .
एक रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी और मैथियास मार्च के एंड में उदयपुर में सिख और ईसाई समारोह में शादी कर चुकी हैं.
तापसी पनु के पति कौन हैं ?
ओलम्पिक मेडलिस्ट हैं तापसी पनु के पति
तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड माथियास बो जो अब उनके पति है ,ओलम्पिक मेडलिस्ट और बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. 43 वर्ष के मैथियास बो डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. वह दो बार के यूरोपियन चैम्पियन और ओलम्पिक मेडलिस्ट भी रह चुके हैं. साल 2020 में मैथियास ने बैडमिंटन से संन्यास ले लिया था.
Taapsee Pannu’s film debut: तापसी पन्नू के फिल्मी करियर की शुरुआत
Tapsee Pannu: तापसी पन्नू ने 2010 में तेलुगु फिल्म “झुम्मंडी नादम” से अभिनय की शुरुआत की।और उन्होंने अपनी पहचान अर्जित की और इस फ़िल्म से उन्हेंने खुद को एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री के रूप में बॉलीवुड में स्थापित किया। 2015 की फिल्म “पिंक” में उनके शानदार प्रदर्शन की पूरे बॉलीवुड में जमकर तारीफ हुई,
Social Media Accounts
तापसी पन्नू जीवन परिचय Taapsee Pannu Biography in Hindi | |
Click here | |
Click here | |
Twitter (x.comI | Click here |
Taapsee facebook Account
Tapsi X Acccount
taapsee को x.com पर जो पहले ट्विटर था 46 मिलियन लोग फॉलो करते हैं , इन्होने अपने बायो Aankhein band karke logo ko dekho, behtar nazar aate hai , इन्होने 161 लोगो को फॉलो किया है।
इन्हे भी पढ़े…….मृणाल ठाकुर का जीवन परिचय ।। सागर पॉप जीवन परिचय ।। केंडल निकोल जेनर जीवन परिचय ।।
कौन हैं सिनी शेट्टी ? ।। रिहाना का जीवन परिचय ।। जैस्मिन भसीन जीवन परिचय ।।
करियर
इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरआत वर्ष 2010 में दक्षिण फिल्मो ,राघवेन्द्र राव निर्देशित तेलगु फिल्म झूमंडी नादम से की थी। तापसी की दूसरी फिल्म तमिल डेब्यू आदुकलम थी, इस फिल्म में उनके अपोजिट धनुष नजर आये थे।
फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। लोगो से इनकी फिल्मो को काफी प्यार मिला ,इस फिल्म को नेशनल फिल्म अवार्ड्स में 6 नेशनल अवार्ड भी मिले थे। तापसी ने बॉलीवुड में प्रवेश साल 2013 में फिल्म चश्मेबद्दूर से किया था।
हालांकि इस फिल में वह कॉलेज बबली गर्ल के किरदार में दिखी थींं। वंही दूसरी बॉलीवुड फिल्म में तापसी एक बहुत तेज तर्रार आईबी (Intelligence Bureau) के एजेंट में रूप में अभिनय किया था । इसके आलावा फिल्म बेबी और पिंक तथा नाम शबाना से उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई ।
तापसी पन्नू के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल FAQs
सवाल:-तापसी पन्नू कौन है ?
जवाब:- एक भारतीय मॉडल-अभिनेत्री हैं।
सवाल:-तापसी की पहली फिल्म कौनसी थी ?
जवाब:- तेलुगु फिल्म “झुम्मंडी नादम”
सवाल:-तापसी का जन्म कब हुआ था ?
जवाब:- इनक जन्म 1 अगस्त 1987 को हुआ था।
सवाल:-तापसी पन्नू ने Bollywood में प्रवेश कब किया था ?
जवाब:- साल 2013 चश्मे बद्दूर फिल्म से हिन्दी सिनेमा में आगाज किया था।
सवाल:-तापसी पन्नू की नेट वर्थ कितनी है ?
जवाब:-करीब 6 करोड़ ।
सवाल:-तापसी पनु के पति कौन हैं ?
जवाब:-ओलम्पिक मेडलिस्ट मैथियास बो हैं तापसी पनु के पति
तापसी पन्नू के बारे में कुछ रोचक जानकारियाँ
1.तापसी पन्नू एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं जिन्हे तेलुगु ,तमिल, मलयालम, और बॉलीवुड, फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए जाना जाता है।
2.इनका जन्म दिल्ली के एक पंजाब के एक मिडिल क्लास फॅमिली में हुआ था।
3.तापसी ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दूसरे वर्ष में MBA करने का फैसला किया। इसलिए उन्होंने कैट की परीक्षा भी दी और 88 परसेंट के साथ इस एग्जाम में सफल रही लेकिन जिस पोस्ट पर वह जाना चाहती थी वहां उनका सिलेक्शन नहीं हुआ।
4.तापसी पन्नू स्कूल में होने वाले सार्वजनिक कार्यों में काफी एक्टिव रहती थी और स्कूल के फेस्टिवल्स प्रोग्राम्स में बढ़चढ़कर भाग लिया करती थी।
5.तापसी पन्नू अपनी शिक्षा के दौरान स्कूल में होने वाली दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया करती थी और दौड़ प्रतियोगित की फर्स्ट विनर रही।
6.तापसी पन्नू ने अपने कॉलेज के दिनों में अपने एक्स्ट्रा खर्च को मैनेज करने के लिए विभिन्न विज्ञापनों में मॉडलिंग किया।
7.तापसी पन्नू अपने पढ़ाई के दौरान बहुत होनहार छात्रा थी और उस समय उनका अभिनेत्री बनने का कोई सपना नहीं था।
तापसी पन्नू ने वर्ष 2008 मिस इंडिया पेजेंट, टालून फेमिना मिस फ्रेश फेस, और साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का अवार्ड अपने नाम किया।
8.उन्होंने अपने तमिल फिल्म करियर की शुरुआत वर्ष 2011 की तमिल फिल्म “अदाकुलम” से की। इस फिल्म में उनके किरदार को लोगो द्वारा खूब पसंद किया गया।
9.तापसी पन्नू “द वेडिंग फैक्ट्री” नाम से एक इवेंट कंपनी चलाती हैं जिसके तहत शादियों की पार्टी और ऐसे कई आयोजनों का आयोजित किया जाता है।
10.तापसी पन्नू कार्टून देखने की बहुत शौक़ीन हैं।
तापसी पन्नू वर्ष 2006 की हिंदी ड्रामा फिल्म “पिंक” की शूटिंग के समय एक वायरल संक्रमण से पीड़ित हो गई थी जिसके चलते उन्होंने अपनी आवाज की जगह पर किसी और की आवाज को डब कराने का निर्णय किया। लेकिन फिल्म में उनकी आवाज नकली ना लगे इस लिए प्रोडूसर ने उन्हें अपनी रियल आवज में बोलने के लिए जोर डाला।
11.तापसी पन्नू ने अपनी पढ़ाई के दौरान अपना जेब खर्च चलाने के लिए रिलायंस ट्रेंड्स, Red FM93.5, कोका-कोला, मोटोरोला, पैंटालून, PVR सिनेमाज, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, एयरटेल, और टाटा डोकोमो जैसे Brands के लिए काम किया।
तापसी 6 नेशनल फिल्म पुरस्कार जीतने के अलावा “जस्ट फॉर वीमेन” और “मास्टार्स” जैसी प्रसिद्ध मैगज़ीन के कवर पेज में अपनी जगह बनाई।
12.तापसी पन्नू साऊथ इंडियन की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने वर्ष 2011 में सात फिल्मों में काम किया।
वर्ष 2016 की बॉलीवुड फिल्म “पिंक” में तापसी पन्नू के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया ।
इस फिल्म में उन्हें बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। यह फिल्म दुनिया भर की महिलाओं के लिए काफी प्रेरणादायक है।
13.तापसी पन्नू के करीबी दोस्त उनके घुंघराले बालों की वजह से उन्हें मैग्गी के नाम से पुकारा करते हैं।
14.तापसी पन्नू साऊथ इंडियन के करीब सभी एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं।
15.तापसी पन्नू ने अपने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया की जब वह कॉलेज की पढ़ाई कर रही थीं तो उस दौरान दिल्ली के DTC बस में कुछ अनजान लोगों ने उन्हें गलत जगह पर छू लिया था।
16.तापसी पन्नू को अभिनय के आलावा Squash खेलना बहुत पसंद है और वह अपने खाली समय में स्क्वैश खेलना पसंद करती हैं।
17.साल 2017 की कॉमेडी एक्शन फिल्म “जुड़वा 2” में भी बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के साथ भी स्क्वैश खेलते हुआ देखा गया।
18.तापसी पन्नू ने बिरजू महाराज से 8 वर्षों तक कथक डांस की ट्रेनिंग ली।
19.प्रसिद्ध इंटरनेशनल हाँकी खिलाडी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित वर्ष 2018 की स्पोर्ट ड्रामा फिल्म “सूरमा” में उन्हें दिलजीत दोसांझ के साथ हरप्रीत की लीड रोल में देखा गया।
20.तापसी पन्नू अपने आप को फिट रखने के लिए नियमित रूप से जिम और योग करती हैं।