Tanu Rawat Biography

Tanu Rawat Hindi Biography तनु रावत जीवन परिचय

Tanu Rawat Biography, Height, Weight, Boyfriend
आज हम बात करेंगे बहुत ही कम उम्र में और बहुत कम समय में सोशल मीडिया पर राज करने वाली “Tanu Rawat” के जीवन और इनके परिवार, माता पिता, हाईट, वेट, उम्र, इनकम, लाइफस्टाइल, करियर ओर कुछ रोचक तथ्य के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले हैं तो आप इसे पूरा जरूर पढ़े ।

तनु रावत कौन हैं

तनु रावत का जन्म 31 दिसंबर 1999 को दिल्ली में एक हिन्दू परिवार में हुआ था हालांकि Tanu Rawat उतराखंड के ऋषिकेश शहर की रहने वाली हैं, तनु सोशल मीडिया इनफ्लूंसर है जो Youtube ओर Instagram पर काफी लोकप्रिय हैं, तनु एक आर्टिस्ट के साथ एक अच्छी डांसर भी हैं ।

Tanu Rawat Instagram Account

तनु अपने बेहतरीन डांस के लिए जानी जाती हैं ,इन्होने अपने इंस्टाग्राम पर 4.4 मिलियन से भी ज्यादा Followers प्राप्त कर लिए हैं ।

Tanu Rawat Hindi Biography

 Tanu Rawat Hindi Biography तनु रावत जीवन परिचय
पूरा नाम               तनु रावत
निक नेम              तनु
उम्र        25 साल 2024 में
जन्म स्थानदिल्ली, भारत
जन्म तिथि         31 दिसंबर 1999
स्कूल    St. जोसफ  कान्वेंट  स्कूल  कोटद्वार
कॉलेज  उपलब्ध नहीं
शिक्षा    स्नातक
धर्म        हिंदू
नागरिकता          भारतीय
हॉबी       यात्रा, योगा, डांस मॉडलिंग,
प्रोफेशन                आर्टिस्ट डांसर , सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
फेमस    Youtube,Instagram

तनु रावत का परिवार (Tanu Rawat Family)

इनके परिवार की बात की जाये तो तनु रावत के परिवार में इनके माता पिता के अलावा एक बड़ी बहन हैं इनके मामा भी इनके साथ रहते हैं, तनु पिता जी विदेश में रहते हैं तो ज्यादा मिल नहीं पाते हैं इनका परिवार ऋषिकेश से दिल्ली में शिफ्ट हो गया हैं।

Physical States

फिजिकल स्टेट्स
उम्र         25
हाईट     5 फीट 5″
वजन     50Kg
आंखों का कलर   काला
बालों का कलर    काला
रंग         गोरा
फिगर    32–28–32
 बॉयफ्रेंड  नहीं है

वैवाहिक स्थिति
अविवाहित

तनु रावत करियर Tanu Rawat Career

इन्होने ने 14 साल की उम्र में रियलिटी डांस शो के लिटिल मास्टर शो में अपना ऑडिशन दिया था जिसमे इन्हे सफलता नहीं मिली जिससे तनु काफी निराश ओर दुखी हो गयी।

उसके बाद में इन्होंने रियलिटी टैलेंट शो के इंडिया गॉट में अपना ऑडिशन दिया था उसमे भी इन्हे निराशा ही हाथ लगी तब तनु ने सोचा अभी में एक दम परफेक्ट नहीं हूँ ,फिर डांस के लिए तो इन्होंने अपने परिवार की अनुमति से शुभम नामक Dance School में एडमिशन लिया है जो ऋषिकेश में हैं|

वर्ष 2019 में ऋषिकेश में तनु मिस जीडीडी बनी थी, ओर साथ में Tik Tok पर अपने Dance के विडियोज अपलोड किये जो लोगों द्वारा काफी पसंद किये गए।

एक बार इन्होंने शंकर महादेव के सॉन्ग पर डांस करके Tik Tok पर अपलोड किया था, जो काफी वायरल हो गया था, उसी से इनको पहचान मिली थी और उसके बाद से तनु महादेव की भक्त बन गई थी ओर अपने सिर पर तिलक ओर साड़ी में वीडियो अपलोड करने लगी जो लोगों को खूब पसंद आते हैं

टिकटोक बैन होने के बाद इन्होने इंस्टाग्राम का दामन थामा और रील्स अपलोड करती गयी और उनके फॉलोवर भी बढ़ते गए।इसलिए इनको Instagram Reels पर अच्छे व्यूज आते हैं ओर Youtube पर भी अच्छी फैन फॉलोइंग बनाई हैं

Tanu Rawat Favourite things

Tanu Rawat favourite things तनु रावत के बारे में अधिक जानकारी
पसंदीदा जगह     मालदेव, पर्वत
पसंदीदा खेल       बेडमिंटन
पसंदीदा खाना    पिज़्ज़ा, पास्ता
पसंदीदा गायक   अरिजीत सिंह
पसंदीदा अभिनेता             अक्षय कुमार
पसंदीदा अभिनेत्री              आलिया भट्ट
पसंदीदा एप्लीकेशनइंस्टाग्राम
फ़ूड हैबिट             शाकाहारी
  

तनु रावत ने अपने इंस्टाग्राम पर अभी तक 592 पोस्ट किये हैं , और 14 लोगो को फॉलो किया हुआ है।

Interesting Facts About Tanu Rawat

तनु को रेड, ब्लैक ओर येलो कलर बहुत पसंद हैं ।
खाने में गोलगप्पे, आईस क्रीम, पनीर, मसाला डोसा ओर देसी खाना काफी पसंद है ।
इनको नेचुरल चीजे देखना जैसे नदी पेड़ ओर पहाड़ों में घूमना पसंद हैं ।
इन्होंने 14 केवल साल की उम्र डांस शो में ऑडिशन दिया था ।
इनके instagram पर 4 4M से ज्यादा फॉलोअर हैं ।

तनु रावत को कई नृत्य प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा करते देखा गया है।

वह शराब नहीं पीती

वह धूम्रपान नहीं करती

भारत में टिकटोक बैन होने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी करना शुरू किया। परिणामस्वरूप वह काफी प्रसिद्धि पाने में सफल रही।

Tanu Rawat Youtube Channel

अगर तनु के यूट्यूब चैनल की बात की जाये तो इन्होने यूट्यूब पर काफी लोकप्रियता हासिल की है , इन्होने करीब तीस लाख Subscribers पा लिए हैं ,जो @Tanurawat33T के नाम से है 2.92M सब्सक्राइबर्स 664 videos अपलोड किये हैं।
ये अपने यूट्यूब पर Music video और vlog अपलोड करती हैं।

Tanu Rawat Income

अगर हम इनकी इनकम की बात करें तो इनको इनकम लाखो में होती हैं , इनको स्पॉन्सरशिप के अच्छी कमाई हो जाती है।

नेट वर्थ20,72,461.25 रूपये

इन्हे भी पढ़ें.

रीवा अरोड़ा का जीवन परिचय

अशनूर कौर का जीवन परिचय

रानी चटर्जी जीवन परिचय

अहसास चन्ना जीवन परिचय

अवनीत कौर का जीवन परिचय

एंजेल राय जीवन परिचय

संचिता बासु जीवन परिचय

काजल राघवानी जीवन परिचय

लवली घोष जीवन परिचय

हनी रोज़ अभिनेत्री की जीवनी

ट्विंकल कपूर जीवन परिचय हिंदी में

Tanu Rawat FAQs

सवाल:-तनु रावत की शैक्षणिक योग्यता क्या है ?
जवाब:- ऑनलाइन संसाधनों के अनुसार तनु रावत हाई सेकेंडरी स्कूल क्वालिफाई हैं।

सवाल:-तनु रावत के पिता का क्या नाम है?
जवाब:-ज्ञात नहीं है।

सवाल:-तनु रावत की कुल संपत्ति कितनी है?
जवाब:- तनु रावत की कुल संपत्ति करीब 2 करोड़ रुपए है।

सवाल:-तनु रावत की माँ का क्या नाम है ?
जवाब:- ज्ञात नहीं है।

सवाल:-तनु रावत की उम्र कितनी है?
जवाब:- तनु रावत 24 साल की हैं (2024 तक)।

साल:-तनु रावत कौन हैं?
उत्तर. तनु रावत मुंबई स्थित एक भारतीय टिकटॉक और सोशल मीडिया काफी लोकप्रिय हैं। तनु रावत का जन्म 31 दिसंबर, 1999 को हुआ था। और वह 24 साल की हैं (2024 तक)। तनु रावत अपने टिकटॉक, इंस्टाग्राम रील्स और अन्य शॉर्ट वीडियो ऐप्स डांसिंग और लिप-सिंक वीडियो के लिए जानी जाती हैं।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *