What is Artificial Intelligence.आर्टिफीसियल इंटेलीजेंट क्या होता है ?
What is Artificial Intelligence.आर्टिफीसियल इंटेलीजेंट क्या होता है ?:अगर हम इंसान की जैसे सोचने समझने की शक्ति किसी मशीन में या किसी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में डाल दे,ताकि वो इंसानो की तरह ही निर्णय ले सके,इंसानो की तरह ही काम कर सके,अभी तक तो मशीनों को हम ही कमांड करते आये है
मगर आर्टिफीसियल इंटेलीजेंट को हमे बस एक बार स्टार्ट करना होगा फिर वो इंसानो के ज्यादातार काम कर सकते है,जिस पर बहुत रिसर्च किये जा रहे है।जिससे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को बहुत ही ज्यादा प्रभावी तरीके से इम्प्लीमेंट किया जा सके उधाहरण के तौर पर सेल्फ ड्राइविंग कार भी एक आर्टिफीसियल आर्टिफीसियल इंटेलीजेंट का एक Example है ,
वो GPS के अकॉर्डिंग काम करती है ,रोबोट भी बनाये जा रहे है जो इंसानो की तरह ही काम करेंगे ।
आर्टिफीसियल इंटेलीजेंट Artificial Intelligence
या आसान भाषा में समझे तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मतलब एक मशीन के सोचने समझने और डिसीजन लेने केक्षमता का डेवलपमेंट करना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को कंप्यूटर का सबसे बेहतरीन रूप समझा जाता है और इसमें एक ऐसा ब्रेन या टेक्नोलॉजी लगाया जाता है जिसमें वह इंसानों की तरह सोच सकें एक इंसान की तरह काम कर सकें।
आर्टिफिशियल का मतलब होता है कृत्रिम, बनावटी, जिसे इंसान द्वारा बनाया गया हो का मतलब होता है जो प्रकृति द्वारा ना बनाया गया हो जिसे मनुष्य ने स्वयं बनाया हो जिसकी बुद्धि , मनुष्य ने विकसित की है उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहा गया है।
AI की शुरुआत कैसे हुई?
इसकी शुरुआत तो 1950 के दशक में हो गयी थी लेकिन इसकी महत्वता को लोगो ने 1970 में जाना।इसे जापान ने सबसे पहले बनाया था लगभग 1981 में स्कोर फिफ्थ जनरेशन का नाम दिया गया था 5th जनरेशन ।
योजना की शुरुआत के तौर पर देखा गया था।इसके बाद दूसरे देशों में भी इस पर काम किया गया ब्रिटेन ने भी अल्वी नाम का एक प्रोजेक्ट तैयार किया।1983 में कुछ प्राइवेट संस्थाओं ने एक साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर लागू होने वाली बेहतरीन
तकनीको जैसे वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेटेड सर्किट का डेवलपमेंट करने के लिए एक संघ माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी की स्थापना की थी।
किन क्षेत्रो में इसका उपयोग किया जाता है
साथ ही नई दवाई तैयार करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है नए केमिकल खोजने के लिए इसका उपयोग किया जाताहै,शेयर बाजार से लेकर खनन उद्योग में बीमा कंपनियों में उसका बहुत उपयोग किया जाता है शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र बचा हो जिसमें Artificial intelligent. का इस्तेमाल ना हो।चलिए इसको कुछ इस उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं।
पूरी दुनिया में कहीं भी आने जाने के लिए, एक देश से दूसरे देश में आने जाने के लिए हम हवाई जहाज का उपयोग करते है ।एयर ट्रेफिक कंट्रोल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ही करता है किस रास्ते का उपयोग करना है, कहां सामान पहुंचाना है
जैसे किस रास्ते से जाना है यह सारे इंस्ट्रक्शन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस देते हैं ,कहने का मतलब यह है कि जो काम मनुष्य ज्यादा समय लगाकर और मुश्किल से करेगा उस काम को Artificial Intelligent. पलक झपकते ही पूरा कर देती हैं
यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों के लिए बहुत बड़ा वरदान साबित हुआ है यह दुनिया का कब तक का सबसे बड़ाअविष्कार रहा है जिसने लोगों की मुश्किल जिंदगी को बहुत ही आसान बना दिया है जिस काम को करने में इंसान को घंटे या दिन लग जाते थे उस काम को Artificial Intelligence.के द्वारा कुछ सेकंड या कुछ मिनट में ही पूरा कर लिया जाता है।
Mainly use of Artificial Intelligence.
Intelligent robot
Speech recognition
Vision system
Expert system
Natural language processing
Computer Gaming
Potential of Artificial Intelligence in India
भारत में इसकी क्या संभावना है विस्तार में जानते हैं: चिकित्सा के क्षेत्र में क्षमता बढ़ाने के लिए । ताकि लोगो की बीमारियों का कम समय में आसानी से पता लगाया जा सके ।
शिक्षा के क्षेत्र में इंप्रूवमेंट करने नागरिकों के लिए नई शासन प्रणाली डेवलप करने तथा देश की सभी आर्थिक उत्पादकता में सुधार लाने के लिए , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसी फ्यूचर की टेक्नोलॉजी को एक्सेप्ट करने का समय आ
गया है। Artificial intelligent. हमारे देश में बिजनेस करने के तरीकों को बदलने जा रही है खासकर देश के सामाजिक कल्याण के लिए विशिष्ट रूप से उसका इस्तेमाल किया जाएगा।
वर्चुअल रियलिटी रोबोटिक्स क्लाउड टेक्नोलॉजी बिग डाटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग साथ ही दूसरेटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अद्भुत तरक्की कर इंडिया में फ्यूचर में चौथी औद्योगिक क्रांति की पहल करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे देश में बिजनेस करने के तरीके को बदल देगी।गूगल के साथ नीति आयोग की कई प्रशिक्षण की पहल शुरू की जाएगी।साथ ही स्टार्टअप को पूरा समर्थन मिलेगा साथ ही PHD स्कॉलरशिप के द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा।
Government Efforts
सरकार द्वारा क्या प्रयास किए जा रहे हैं ! नेशनल लेवल पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार करने के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है इसमें सरकार के रिप्रेजेंटेटिव के अलावा शिक्षाविदों और इंडस्ट्रियल वर्ल्ड को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।
अगर हम वर्तमान बजट की बात करें तो सरकार ने फिफ्थ जनरेशन टेक्नोलॉजी स्टार्टअप के लिए 480 मिलियन डॉलर का प्रावधान किया है।डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग रोबोटिक्स बिग डाटा इंटेलिजेंस रियल टाइम डाटा और क्वांटम कम्युनिकेशन के फील्ड में शोध प्रशिक्षण ह्यूमन रिसोर्सेज तथा स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने का प्लान बना रही है।
इन्हे भी पढ़ें :-।।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भविष्य में ।। ई-कॉमर्स बिज़नेस कैसे करें? ।। सबसे ज्यादा डिमांड वाले स्किल्स