कौन हैं सिनी शेट्टी?

Who is Sini Shetty कौन हैं सिनी शेट्टी?

Who is Sini Shetty कौन हैं सिनी शेट्टी?
सिनी शेट्टी का जन्म 2 अगस्त 2001 को मुंबई में हुआ था. उनका परिवार करनाटक से सम्बन्ध रखता है. डोमिनिक सेवियों विद्यालय, घटकोपर से इन्होनेअपनी पढ़ाई की. उसके बाद मुंबई के एस के सोमैया कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

सिनी शेट्टी पेशे से भारतीय मॉडल और डांसर है जो मुख्य रूप से Miss India 2022 में पहला स्थान प्राप्त करने वाली Mis India विजेता के रूप जानी जाती हैं ।

Sini Shetty Biography In Hindi, Who is Sini Shetty, Physical Status, Family Information, Boyfriend And Affairs, Wedding And ,Education, Career, Net Worth, Social Media Account Links, Interesting Facts, FAQ

Sini Shetty Biography In Hindi
नामसिनी शेट्टी
निक नेमसिनी
पूरा नामसिनी सदानंद शेट्टी
जन्मतिथि20 जून 2001 (बुधवार)
उम्र21 साल
जन्मस्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राशि      कन्या
राष्टीयता             भारतीय
पेशामॉडल , क्रिएटर और डांसर
गृहनगर                कर्नाटक
धर्म        हिन्दू
जाति     ज्ञात नहीं
जीवन साथी        अविवाहित
मातृ भाषा            मराठी, हिन्दी
शौकट्रेवल करना
पतामुंबई, महाराष्ट्र, भारत
  

अब इससे बड़ी खुशनसीबी क्या हो सकती, है कि जहां पर उन्होंने जन्म लिया और जहां से उन्होंने पढ़ाई की अब वहीं पर वे अपने जीवन की सबसे बड़ी प्रतियोगिती में हिस्सा लेने जा रही हैं. 117 देशों की कंटेस्टेंट्स संग वे मुकाबला करती नजर आएंगी.

Sini Shetty Physical Status
लम्बाई        5 फीट 9 इन्च (1.79 मीटर)
वजन      56 किलोग्राम
बॉडी मेजरमेंट     34-26-35
त्वचा का रंग        गोरा
आँखो का रंग    काला
बाँलो का रंग     काला

Sini Shetty Instagram Account

इनके ऑफिसियल इंस्टाग्रम अकाउंट पर फ़िलहाल 385K
फॉलोवर है इन्होने अभी तक 560 पोस्ट किये है ,
2321 लोगो को फॉलो किया हुआ है ,

सिनी शेट्टी का परिवारिक जानकारी Sini Shetty Family Information
 पिता     सदानंद शेट्टी
माता      हेमा शेट्टी
भाईशिकिन शेट्टी (बड़ा भाई)
बहनज्ञात नहीं
पतिअविवाहित
 बॉयफ्रेंड  ज्ञात नहीं

यह कंटेस्टेंट है सबसे ज्यादा चर्चा में

सिनी मुंबई से जुडी हैं ,और वे इस बार मिस वर्ल्ड के लिए कॉम्पिटीट कर रही हैं. उन्हें भारतीय जनता का भारी समर्थन भी मिल रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि वे इस प्रतियोगिता में कहां तक ठहरती हैं.

2024 मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन में 112 प्रतियोगियों ने भाग लिया. इसमें से फिनाले राउंड तक पहुंचने वाली कंटेस्टेंट में जिस कंटेस्टेंट के नाम की सबसे काफी चर्चा हो रही है वो हैं सिनी शेट्टी.

काफी प्रतिभाशाली हैं सिनी

आपकी जानकारी के लिए बता दें की सिनी काफी टैलेंटेड हैं और उन्होंने भरतनाट्यम् भी सीख लिया हैं. इसके अतिरिक्त वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से फैंस को अपडेट रखती हैं. सिनी शेट्टी के इंस्टाग्राम पर करीब 385 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

सिनी शेट्टी का शिक्षा Sini Shetty Education
स्कूल    सेंट डोमिनिक सेवियो विद्यालय, मुंबई
कॉलेजविश्वविद्यालय   एसके सोमैया डिग्री कॉलेज ऑफ आर्ट्स
शैक्षणिक योग्यता              अकाउंटिंग और फाइनेंस से स्नातक
अन्य     सीएफए (चार्टेड फाइनैंशल एनालिस्ट)

मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन कैसे देखें?

अगर आप इस कॉम्पिटिशन को लाइव देखना चाहते हैं वो भी घर बैठे बिलकुल फ्री तो इसे आप मिस वर्ल्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.missworld.com पर देख सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप किसी OTT प्लेटफॉर्म पर इस कॉम्पिटिशन को देखना चाहते हैं तो आप इसे शाम 7:30 बजे से Soni Liveपर भी देख सकते हैं.

आपके मन में जरूर ये सवाल आ रहा होगा
जो हमरे बीच चर्चा का विषय बानी हुई है , जल्द ही आप इनके बारे में न्यूज़ और सोशल मीडिया पर खबरे छपते देख पाएंगे , जो हमारे देश की शान बढ़ा रही है इन प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर।

इन्हे भी पढ़ें. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जीवन परिचय

केंडल निकोल जेनर जीवन परिचय

जैस्मिन भसीन जीवन परिचय

राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय

काइली जेनर जीवन परिचय

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *