youtube se career kaise banaye

Youtube se career kaise banye ?यूट्यूब से अपना कैरियर बना सकते हैं ?

आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं। यूट्यूब चैनल से अपना करियर बनाने से पहले हमें समझना होगा इसमें कितना स्कोप है कितना ग्रो कर सकता है कितनी हम अर्निंग कर सकते हैं कैसे हम इसे अपना  बिजनेस  के तौर पर ले सकते हैं। डिजिटल ग्रो करने का बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है ।

कैसे आप यूट्यूब से अपना कैरियर बना सकते हैं ?

Understand YouTube SEO

यूट्यूब पर वीडियो बनने के लिए हमारे पास आइडिया होना जरूरी है रिसर्च करनी बहुत जरूरी है कि यूट्यूब का एल्गोरिदम कैसे काम करता है या यूट्यूब पर कैसे ग्रो कर सकते हैं तभी आप यूट्यूब का लाभ ले सकते हैं YouTube channel स्टार्ट करने से पहले हमारे मन में बहुत सारे सवाल होते हैं। यूट्यूब से कमाई कैसे आती है, और YouTube se career  कैसे  बना सकते है ,हम पैसे कैसे कमा सकते हैं यूट्यूब हमें पैसे  कैसे देता है।

YouTube terms and condition

किस तरह की वीडियो में ज्यादा आमदनी हो सकती है किस टॉपिक पर वीडियो बनाने से ज्यादा आमदनी हो सकती है यूट्यूब का अर्निंग स्ट्रक्चर कैसे काम करेगा। यूट्यूब पर होने वाली रनिंग का यूट्यूब 55 परसेंट अपने आप रखता है और 45 परसेंट आपको देता है। जिस टॉपिक पर भी आप अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने वाले हो उस टॉपिक के बारे में आपको अच्छी से जानकारी होनी चाहिए अगर आप कोई एंटरटेनमेंट वीडियोस बनाना चाहते हो तो आपको एक्टिंग अच्छे से आनी चाहिए ।

YouTube se career motivational video

मोटिवेशनल चैनल बनाना चाहते हैं तो आपका Comminication skill बहुत अच्छा होना चाहिए।जिस दिन से आप अपना Youtube चैनल स्टार्ट करो उस दिन से आपको पता होना चाहिए आपकी Experience क्या है आपका वजन क्या है आप किस तरह की वीडियो बनाना चाहते हो आप ऑडियंस के सामने अपनी वीडियोस को कैसे प्रस्तुत करना चाहोगे तुम इससे अर्न  कैसे करोगे ।

How many ways can you earn money from YouTube

यूट्यूब से कितने तरीके से पैसे कमा सकते है

यूट्यूब पर कमाई  करने के बहुत सारे संसाधन होते हैं 10 से 15 तरीके होते हैं यूट्यूब पर अर्निंग करने के ।आप पक्का कर ले कि आप कौनसे सोर्स से इनकम करना चाहोगे और जिस सोर्स पर आप ज्यादा लंबे समय तक काम कर सको और अच्छे से Earning कर सकूं ।

सबसे पहले आपको अपनी Specialization कंफर्म करना होगा अपनी ऑडियंस को समझना होगा अच्छा कंटेंट अपलोड  करना होगा आपको प्रोडक्शन अच्छा होना चाहिए ताकि अपनी वीडियो पर आप अच्छे से सर्च करके वीडियो बना सके आपको अपने यूट्यूब को स्टार्ट ऐसे करना है ताकि एक खास ब्रांड बन सके ।

Upload a good quality videos

यूट्यूब पर वीडियोस बनाना अपलोड करना सबको आसान लगता है, लेकिन अच्छी वीडियोस हर कोई नहीं बना पाता और अच्छी वीडियो बनाने के बाद भी अपने Subscribe को बनाए रखना अपने सब्सक्राइबर कम ना होने देना यह एक बहुत बड़ी बात है । अपने ऑडियंस से दिल से जुड़ा रहना होगा तब ही आपकी फेस वैल्यू होगी

Social media एक ऐसी चीज है जो आपको जमीन से उठाकर आसमान तक ले जाता है । आपकी किस्मत को ऐसा चमका सकती है जैसा अपने कभी सोचा भी ना होगा ।आपकी वीडियो ऐसी हो जिससे लोग खूब जानकारी या खूब एंटरटेन हो । आपकी वीडियो पर डब्समैश कर सके ।

Get traffic from other platform on YouTube

अपको सभी जगह एक्टिव रहना होगा कहने का मतलब आपका फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब ब्लाग सब पर एक ही नाम से अकाउंट बनाना होगा और काम करना होगा जिससे आप ज्यादा ऑडियंस बिल्ड कर पाओगे

अपको समझना होगा आपकी वीडियो की परफॉर्मेंस कैसी है आप यूट्यूब की वीडियो ऐसी बनाइये जो लोगो को हसने पर मजबूर करदे। लोगो को जानकारी दे लोगो को चौका दे , उनको शेयर करना पड़ा , तो वीडियो की वायरल होने के ९९% चांस हो जाते है।
अगर आप ओरिजिनल कंटेंट बनाते है , जो इंटरनेट पर उपलब्ध न हो वो कंटेंट ही अच्छा चलता है , अगर आपका कंटेंट कॉपी किया हुआ है। तब आपका कंटेंट न ही वायरल होगा न ही आप उससे कमाई कर पाएंगे।
 

Time is very important. टाइम का रखे ध्यान

यूट्यूब वीडियो अपलोड करने का एक निश्चित समय रखे, जब ज्यादा लोग ऑनलाइन होते हो तब ही आप वीडियो अपलोड करें, वीडियो अपलोड करने के लिए शाम का टाइम बहुत अच्छा होता है 6 बजे से 9 बजे का टाइम वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे अच्छा टाइम होता है , क्योंकि इस टाइम ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन होते हैं .अगर आपकी वीडियो पर अच्छे व्यूज और लाइक्स आएंगे तब ही आप अच्छी कमाई कर पाएंगे ।

पहला और सबसे आसान तरीका होता है विज्ञापन ,

आपके वीडियो पर जो भी विज्ञापन आएगा एडसेंसके द्वारा आपके अकाउंट में पैसे आते है , आपकी वीडियो जितनी ज्यादा बड़ी होगी आप उतने ही ज्यादा ऐड लगा सकते है , उतनी ही ज्यादा एअर्निंग कर सकते है।

Earn from sponsorship दूसरा तरीका होता है स्पॉन्सरशिप,  

स्पॉन्सरशिप, से आप विज्ञापन से होने वाली आमदनी से भी कई गुना ज्यादा पैसे कमा सकते है ,
Sponsoship, के लिए आप अपने व्यू के हिसाब से चार्ज कर सकते है , अगर आपके वीडियो पर लाइक्स बहुत ज्यादा आते है , आपका कंटेंट कुछ इनफार्मेशन प्रोवाइड करता है , तब तो आप एक व्यू का एक रूपये की हिसाब से चार्ज कर सकते है , क्योकि ज्यादातर हमे पता ही नहीं होता है , की स्पॉन्सरशिप, के लिए हम कितना चार्ज करें

Earn from YouTube membership मेम्बरशिप से कमाई

लोग पैसे चुकाकर आपके चैनल के मेंबर बनते है और इससे लोगों को खास फ़ायदे मिलते हैं. इसके लिए, वे हर महीने आपको पैसे देते हैं. जिससे आपको अच्छी कमाई होती है। मेंबरशिप के लिए आप अपने चैनल की वैल्यू के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते है।आजकल सोशल मीडिया पर सदयता लेने के भी पैसे लगते है। लेकिन उसके लिए आपका चैनल बहुत ही इन्फॉर्मेशनल या वैल्युएबल होना चाहिए।

Earn from superchat सुपर चैट से कमाई

आपके फोलोवर , चैट स्ट्रीम में अपने मैसेज को हाइलाइट कराने के लिए पैसे भेजते हैं. जिससे भी आपको अच्छी खासी कमाई हो जाती है। सुपर चैट में लोग यानि आपके फोलोवर आपको 100 rs 200 rs 300rs 400 rs  500 rs तक भी दे देते हैं

Conclusion निष्कर्ष

दोस्तों आपको यह आर्टिकल Youtube se career kaise banye कैसे लगा इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं और शेयर भी करें , और यूट्यूब से करियर बनाये और ज्यादा जानकारी के लिए हमे ईमेल करें हम आपको जानकारी देंगे धन्यवाद

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *