IT sector highest paying jobs in India सबसे हाई सैलरी वाली जॉब्स
IT sector highest paying jobs in India:भारत में आईटी सेक्टर की सबसे हाई सैलरी वाली जॉब्स !आज हम आपको IT सेक्टर की कुछ ऐसी highest paying jobs के बारे में बताएंगे। आप कुल है जानकर हैरानी होगी किस समय इंडिया में , पांच मिलियन से भी ज्यादा लोग ITसेक्टर में काम करते हैं।कुछ ऐसी जॉब्स टेक्नोलॉजी के फील्ड में जिसमें आपकी सैलरी 7 साल के experience के बाद लगभग 5 लाख से भी अधिक हो जाएगी।
तीन बड़े बेनिफिट IT industry में काम करने के ।
हम आपको बताएंगे 3 बड़े फायदे इंफॉर्मेशन टेक्नोलोजी में काम करने के ,
Career opportunities
जिनमें सबसे बड़ा पहला benefit है करियर अपॉर्चुनिटी।
आपके पास अलग अलग opportunities और रूल्स है । अगर आप आईटी में काम करते हैं।
दूसरा है बेनिफिट IT industry में काम करने का ।
2.high paying jobs
जाहिर सी बात है IT sector अभी सबसे अधिक सैलरी देने वालो में से एक है ।आने वाले साल में भी इसमें सैलरी increase होती रहेगी।
3.secure future सुरक्षित भविष्य
IT and technology बहुत ही secure फील्ड है काम करने के लिए ।
आईटी सेक्टर एंड टेक्नोलॉजी बहुत ही ज्यादा प्रॉमिस इनफील्ड है काम करने के लिए तो चलिए अब आगे आपको बताते हैं आईटी सेक्टर की बहुत ही ज्यादा डेडीकेटेड जॉब
1.software engineering
सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम होता है ऐसे एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर को डिवेलप करना ।जिसको आप अलग-अलग मशीन एंड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन कर सकें।और आपको डिजाइन और डिवेलप करना होगा maintain code basis
अगर आप एक बिगिनर है ।और आप tech इंडस्ट्री में काम करने के इच्छुक है। तो ये शुरुवात करने वालो के लिए बहुत ही अच्छा रोल है । और अगर आप आगे जाकर मैनेजमेंट लेवल तक काम करना चाहते हैं या फिर आप एक टैक लीडर बनना चाहते हैं। तो software engineeing आपको बहुत अच्छा आइडिया और बेसिक देगा की tehnology में काम कैसे करना है
Software engineer का एक career path
1.software engineer बनते है उसके बाद
सीनियर साफ्टवेयर इंजीनियर बनते है अगर आप मैनेजमेंट करना चाहते है । तो आप इंजीनियर मैनेजर बन सकते है । आगे चलकर आप CTO भी बन सकते है ,बहुत सारे अलग अलग कैरियर आप्शन होते है।
एक सॉक्टवेयर इंजीनियर के पास और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए ।
आपको java, python, java script और PHP जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आना भी महत्वपूर्ण हैं।
इसके अलावा इसके डाटा स्ट्रक्चर की , डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम के concept भी स्ट्रॉन्ग होने चाहिए।
और इंडिया में इस टाइम software engineer को हायर करने वाली टॉप कम्पनी है ।
TCS
TATA consultancy services
Infosys
Microsoft
Amazon
और भी बहुत सारे स्टार्टअप जो इस वक्त बनके आने वाले हैं। और इंडिया में सॉफ्ट इंजीनियर की औसत सैलरी पांच से सात लाख रुपए per annum है
Number 2
Cloud architect
और अब इस लिस्ट की जो दूसरी जॉब है Cloud architect वैसे तो अपने क्लाउड कम्प्यूटिंग के बारे में बहुत सुना होगा ।
Cloud computing बेसिकली ऑन demad vailablity of storage and computer power without managing your own servers.
पुराने टाइम में क्या होता था की , सभी कंपनी को अपने सर्वर और डाटा को खुद से ही मैनेज करना पड़ता था ।
हालाकि वो इतना कॉस्ट इफेक्टिव होता नही था ।
लेकिन क्लाउड कम्प्यूटिंग इस प्रॉब्लम का बहुत ही क्रांतिकारी सॉल्यूशन है ।
अब आपको स्टोरेज computation power इत्यादि आजकल सब ऑन डिमांड आसानी से मिल जाता है ।
और आपको खुद से यह सब मेंटेन करने की जरुरत नहीं है।
Cloud architect बेसिकली हैंडल this whole cloud computing technology
एक क्लाउड आर्किटेक क्लाउड कम्प्यूटिंग की स्ट्रैटजी क्रिएट करता है।
एप्लीकेशन को डिप्लॉय करता है ।
Cloud activity को मॉनिटर करता है।
डिजाइन करता है और माइग्रेट करता है applications को to different network clouds storage।
And as a cloud architect you will get to work on tranding technology
Like Google cloud computing
Amazon webservices
Microsoft Azure
और भी बहुत सारी क्लाउड टेक्नोलोजी हैं और अगर आपको एक क्लाउड आर्किटेक्ट बनना है , तो अपको java
Python
C #charo की जानकारी होनी इंपॉर्टेंट है
इसके अलावा अमेजॉन वेब सर्विसेज माइक्रोसाफ्ट एज्यूर और गूगल क्लाउड प्लेटफार्म ये सभी जो अलग अलग प्लेटफार्म है , इनकी जनकारी भी होना जरूरी है ।
और इस वक्त इंडिया में
Amazon
Oracle
IBM
Microsoft
जैसी बड़ी कंपनिया क्लाउड्स आर्किटेक्ट को हायर कर रही हैं।
और क्लाउड आर्किटेक्ट के रूप में आप 20 लाख सालाना उम्मीद कर सकते हो ।
समय और अनुभव के साथ ये सैलरी बढ़ती ही रहेगी।
अगर हम बात करें (IT sector highest paying jobs in India)
सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग और डिमांडिंग वाली जॉब है आर्टिफीसियल इंटेलीजेंट इंजीनियर(Artificial intelligence engineer)
इसकी डिमांड पिछले पांच से छः सालो में तो बहुत बढ़ी ही है । और आगे भी बहुत स्कोप है ।
और artificial intelligence के बारे में वैसे तो सब जानते ही हैं।
ये एक ऐसी जॉब है जो कंप्यूटर्स machines और रोबोट्स पर काम करते है , की वो हम इंसानों की तरह काम करे ,सोचे ।
अगर आप भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर बनना चाहते हो तो ।
Python
R
Java जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आनी इंपोर्टेंट है।
इसके अलावा आपको मैथमेटिकल कांसेप्ट जैसे की
LENEARE ALGEBRA,
PROBABLITY,
STATISTICS
बहुत सारे एल्गोरिथम भी पता होने चहिए।
कौन कौनसी बड़ी कंपनिया हायर कर रही है
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर को
TATA consultancy services
WADHWANI AI
ACCENTURE
AMAZON
और इस वक्त आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर की एवरेज सेलरी 20 लाख रुपए सालाना है ।
टाइम और एक्सपीरिएंस के साथ ये सैलरी भी बढ़ती रहेगी।
PRODUCT MANAGER JOB
अब अगर हम बात करें प्रोडक्ट मैनेजर की तो PRODUCT MANAGER का काम होता है यूजर की समस्या को समझना और उस प्रॉब्लम को सॉल्व करने वाले फीचर एंड सॉल्यूशन को क्रिएट करना।
और एक प्रॉडक्ट मैनेजर बनने के लिए सबसे IMPORTANT है , अच्छा प्रॉडक्ट सेंस होना ।
इसके अलावा अगर आपको basic programming आती हो , SQL code लिखना आता हो वो भी बहुत ज्यादा हेल्प करेगा ।
और एक प्रॉडक्ट मैनेजर figma,jira,google जैसी एनालिटिक्स टूल्स एंड सॉफ्टवेयर्स यूज करता है
अगर आपको इनकी नॉलेज और एक्सपीरिएंस हो वो भी बहुत अच्छा रहेगा ।
इस समय भारत में प्रोडक्ट मैनेजर की सबसे अधिक हायरिंग कर रहे हैं । इंडिया के booming start-ups
तो अगर आप एक प्रॉडक्ट मैनेजर बनना चाहते हो
तो इसकी सैलरी भी सालाना 16से 20लाख तक है।
और जैसे जैसे आप ग्रो करते रहोगे
सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर बनोगे , ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर बनोगे या फिर CPO बनोगे तो आपकी सैलरी भी बढ़ती रहेगी।
Full stack developer job
Full stack developer की बहुत ही ज्यादा डिमांड है न केवल भारत बल्कि दूसरे देशों में भी बहुत डिमांड है।
अगर अप full stack developer बनना चाहते हो तो आपको java, python,java script PHP इन सबकी नॉलेज होनी चहिए।
आपको data basis की oprating सिस्टम की और data structures की नॉलेज होना भी बहुत जरूरी है
और इस वक्त इंडिया में
TCS , infosys, microsoft, Amazon और बहुत सारे स्टार्टअप हायर कर रहे हैं full stack developer को
एवरेज सेलरी 6.5 लाख सालाना है ।
टाइम और एक्सपीरिएंस के साथ सैलरी भी बढ़ती रहेगी।
Data scientist
डाटा साइंटिस्ट बहुत ही क्लोजली काम करता है।
अलग अलग बिजनेस हेड के साथ , बिजनेस ऑब्जेक्टिव को समझने के लिए , कैसे हम डाटा को यूज कर सकते है बिजनेस ऑब्जेक्टिव को complete करने के लिए ।
Data scientist job
Data scientist बनने के लिए आपको
Python aur R जैसी प्रोग्रामिंग language आनी चाहिए। इसके अलावा आपके एनालिटिकल्स स्किल्स अच्छे होने चाहिए।
अपको डाटा मॉडलिंग आनी चाहिए।और machine learning भी आनी चहिए।
और इस वक्त भारत में amazon , Deloitte EY,
V Accenture जैसी कम्पनी data scientist को hire कर रही हैं।
और इसमें एवरेज सेलरी 16से 20लाख सालाना तक हो सकती है । अनुभव और टाइम के साथ सैलरी भी बढ़ेगी।
Devops engineer job
आमतौर पर संस्था में जो डेवलपर टीम होती है वो प्रॉडक्ट को क्रिएट और बिल्ड करती है ।और जो ऑपरेशन टीम होती है वह फिर इन प्रोडक्ट्स को मेंटेन करके रखती है
और एक डेवोप्स इंजीनियर बनने के लिए आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की लाइफ साइकिल की अच्छी नॉलेज होनी जरूरी है।
इसके अलावा जितने भी devops में यूज होने वाले टूल्स और सॉफ्टवेयर हैं।
उसकी नॉलेज होना भी जरूरी है ।
और एक डेवॉप्स इंजिनियर बनने के लिए आपको बेसिक प्रोग्रामिंग आनी important है।
अपको डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में पता होना बहुत जरूरी है ।और अगर आपको क्लाउड कंप्यूटिंग की नॉलेज हो तो वह भी बहुत अच्छा है और इस वक्त इंडिया में टाटा कंसलटेंसी सर्विस Wipro infosys जैसी कंपनियां भारी मात्रा में देवोप्स इंजीनियर को हायर कर रही है और इसकी एवरेज salary 8 se 10 लाख तक हो सकती है।
इन्हे भी पढ़ें..कौनसा कंप्यूटर कोर्स करें ?
Conclusion निष्कर्ष
दोस्तों आपको हमारा यह IT sector highest paying jobs in India वाला आर्टिकल कैसा लगा और साथ ही कमेंट करके बताएं कि आपको कौन सी जॉब सबसे अच्छी लगी या आप कौन सी जॉब करना चाहेंगे हम आपके लिए और भी ऐसी हाईएस्ट पेइंग जॉब्स के बारे में डिटेल में जानकारी देते रहेंगे धन्यवाद