konsa computer course karen

Konsa Computer Course Karen ? कौनसा कंप्यूटर कोर्स करें ?

konsa computer course karen ?:आज हम आपको बताते हैं कि आपको कौनसा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए, और कौनसा कंप्यूटर कोर्स करके आप कितना कमा सकते हैं । जब कंप्यूटर कोर्स करने की बात आती है तो सबसे पहले बेसिक कंप्यूटर कोर्स की आती है तो बेसिक कंप्यूटर कोर्स आपके लिए क्यों जरूरी है ।

और आप बेसिक कंप्यूटर कोर्स करके कैसे अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं और आप अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं ,या तो आप जॉब के थ्रू पैसे कमा सकते हैं या आप अपना खुद का काम भी कर सकते हैं।

कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें और कौन सा कंप्यूटर कोर्स करने से आप कितना कमा सकते हैं ?

Best computer courses after 12th for high salary

अगर आप किसी कंपनी में कोई जॉब भी करना चाहते हैं तो बेसिक कंप्यूटर कोर्स की मिनिमम रिक्वायरमेंट तो होती ही है वैसे तो 10th 12th करने के बाद भी आप कंप्यूटर कोर्स करें तो भी आपको बेसिक कंप्यूटर से स्टार्ट करना ही सबसे अच्छा होगा वैसे तो आप कोई भी कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं लेकिन  हम बेसिक कंप्यूटर कोर्स करके स्टार्ट करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

what is best  computer course?

BCC computer course

बेसिक कंप्यूटर कोर्स में जिसे हम BCC भी कहते हैं बेसिक कंप्यूटर कोर्स बी सी सी की फुल फॉर्म होती है बेसिक कंप्यूटर कोर्स में आपको Word pad नोटपैड पेंट Typing, Microsoft , Word Microsoft Excel E-mail Internet आदि सिखाया जाएगा जिसे करने के बाद आपको डाटा एंट्री की जॉब तो बिल्कुल आसानी से मिल जाएगी या आप अपना कोई भी ऑनलाइन सेवा केंद्र खोल सकते हैं ।

जिसमें आप लोगों के आधार कार्ड Download करना Online FIR करना ऑनलाइन एडमिशन करना बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जो आप बेसिक कंप्यूटर कोर्स करके सीख जाएंगे अगर आप बेसिक कंप्यूटर कोर्स करके जॉब के लिए भी अप्लाई करते हैं तब भी आपको 10 से 15000 की सैलरी तो आसानी से मिल ही जाएगी।

kaunsa computer course karen

टाइपिंग स्पीड बहुत जरूरी होती है अगर आप किसी कंपनी में जॉब के लिए जाएंगे तो आपसे आपकी टाइपिंग स्पीड पूछा जाएगा जो 35 से 40 वर्ड पर मिनट मिनिमम रिक्वायरमेंट होती है अगर आप उसे पूरी करते हैं तो , आप जॉब के लिए योग्य है 35 से 40 वर्ड पर मिनट टाइपिंग की मिनिमम रिक्वायरमेंट होती है इतनी स्पीड तो कम से कम आपको करनी ही होगी तभी आप किसी भी जॉब के लिए एलिजिबल होते हो।

Tally course टैली कोर्स

इस टाइम पर Tally Expert की बहुत डिमांड है और इसलिए टैली कोर्स की भी डिमांड है. यह एक Accounting software है, आप किसी भी संस्थान से टैली सीख सकते हैं और ऑनलाइन साइट पर भी ये Available है. इस कोर्स के दौरान Account और हिसाब-किताब को कैसे मेंटेन किया जाता है ये सिखाया जाता है .

Tally भी बेस्ट Online Computer course में से है. टैली प्रोफेशनल्स को भी काफी अच्छे पैकेज पर ज़ॉब मिल जाती है.कोर्स की अवधि – Tally course 3 से 4 महीने की अवधि का होता है.

What is the best computer course

बेसिक कंप्यूटर कोर्स में माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल आपकी जॉब के लिए बहुत ही अहम भूमिका निभाता है एक्सेल में आपको सैलेरी शीट  मार्कशीट,बैंक लोन स्टेटमेंट ,प्रोडक्ट डॉक्यूमेंट डेट ऑफ बर्थ ,जैसे चीजें सीखने को मिलती हैै।वैसे तो बहुत सारे कंप्यूटर कोर्स होते हैं हर कंप्यूटर कोर्स की अपनी अलग वैल्यू और अलग रिक्वायरमेंट है ।

बेसिक कंप्यूटर कोर्स के बाद माइक्रोसॉफ्ट एडवांस  एक्सेल जैसे बहुत सारे कंप्यूटर कोर्स हैं जिन्हें करके आप अपने करियर को अलग दिशा दे सकते हैं और अपना फ्यूचर ब्राइट कर सकते हैं हम आपको सभी कोर्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे आप हमारी वेबसाइट www.sgicareersolution.com पर विजिट करते रहना सभी कोर्स के बारे में आपको समय समय जानकारी मिलती रहेगी।

Best Computer Course after 12th

Diploma in IT

12वीं के बाद आईटी में डिप्लोमा भी बेस्ट कंप्यूटर कोर्स है. इस कोर्स की अवधि हालांकि ज्यादा है लेकिन ये बहुत ही उपयोगी और वैल्यूएबल है. और आप इस कोर्स को करने के बाद कंप्यूटर में मास्टर बन जाते हो ये कोर्स आपके करियर को सही दिशा दे सकता है

इस कोर्स की अवधि- डिप्लोमा इन आईटी कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती है.आजकल Advance excel की बहुत ज्यादा रिक्वायरमेंट है अगर आप एडवांस एक्सल सीखते हैं तो आप अच्छी जॉब पा सकते हैं ।

टैली,  H T M L , डीटीपी यानी डेस्कटॉप पब्लिशिंग ,DCA यानी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन ADCA एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन,  ट्रिपल (C C C )सी जिसको कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स कहते है।

ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग मल्टीमीडिया एनीमेशन , जैसे  बहुत सारे कंप्यूटर कोर्स हैं हार्डवेयर कंप्यूटर असम्ब्लिंग सबसे अच्छा कोर्स है इसे करके आप आसानी से 50  हज़ार कमा सकते है इस कोर्स को आप एक साल में कर लेंगे और अपना बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकते है ।

Web Desiening वेब डिजाइनिंग

इंटरनेट की इस दुनिया में नौकरी पाने के लिए सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स है वेब डिजाइनिंग का कोर्स. इस कोर्स के बाद मल्टीनेशनल कंपनियों में भी जॉब का अच्छा स्कोप रहता है. वैसे भी मार्किट में इन दिनों Web desieners की काफी डिमांड है. वेब डिजाइनिंग कोर्सेस में Java script, PHP, HTMLआदि Coding language की स्टडी शामिल है.

Web desiening course time – प्रोफेशनल वेब डिजाइनिंग कोर्स का Time 1 वर्ष है लेकिन कई Short term कोर्स भी हैं जिन्हे 3 से 6 महीने की अवधि में किए जा सकते हैं. कोर्स पूरा करने के बाद आप freelance काम कर सकते हैं या किसी कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं ।

VFX और Animation कोर्स

अगर आपके अंदर क्रिएटिविटी है और आप एक अच्छे थिंकर हैं और कंप्यूटर सीखने के इच्छुक हैं तो VFX और एनिमेशन आपके लिए सबसे अच्छे कंप्यूटर कोर्से में से एक है. वैसे भी इन दिनों एनिमेशन प्रोफेशनल्स और आर्टिस्ट की बहुत डिमांड है.

दरअसल दुनिया भर की Film industry में एनिमेशन आर्टिस्ट और प्रोफेशनल्स की बहुत डिमांड है. आजकल एनिमेशन फिल्मों की संख्या बढ़ गई है. लोग ऐसी फिल्में पसंद करते हैं. इस कोर्स से ग्रेजुएट लोगो को फिल्म उद्योगों में आसानी से नौकरी मिल जाती हैं उन्हें सैलरी पैकेज भी अच्छा मिलता है.

कोर्स की अवधि- शॉर्ट टर्म VFX और एनिमेशन कोर्स 5 महीने का होता है जबकि VFX और एनिमेशन में डिप्लोमा 3 साल की अवधि का होता है.

हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स Hardware & networking course

हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स हमेशा ही डमांडिंग कोर्स हैं ये कोर्स नौकरियों की गारंटी देते हैं (यदि आप किसी प्रतिष्ठित संस्थान से courseपूरा करते हैं). इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से IT Infrmationक्षेत्र में हाई सैलरी पैकेज प्राप्त कर सकते हैं. बड़े संस्थान और कॉलेज ये कोर्स कराते हैं ।

Course Duration – हर संस्थान में इस कोर्स की अलग-अलग अवधि है.

Diploma in computer science

कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कोर्स करने के बाद करियर की अपार संभावनाएं हैं. कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कुछ प्रमुख विषय है जिसमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, Computer Application और प्रोग्रामिंग कोर्स जैसे विषय शामिल हैं. कई प्रतिष्ठित कॉलेज और संस्थान यह कंप्यूटर साइंस कोर्स कराते हैं. बड़ी कंपनियों में इस कोर्स के बाद अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जाकी है.

इन्हे भी पढ़ें जीवन में सफल कैसे हों

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ?

आर्टिफीसियल इंटेलीजेंट क्या होता है ?

कोर्स की अवधि – कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कोर्स 3 वर्ष की अवधि का होता है.

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों वैसे तो हमने पूरी कोशिश की है कि अपने इस आर्टिकल “konsa computer course karen” में आपको कंप्यूटर की पूरी और सही जानकारी मिल सके, फिर भी अगर आपको कोई कमी लगी हो या कोई लिखने में गलती हुई हो या जो भी व्यक्ति हमारी पोस्ट से सहमत ना हो कृपया करके वह कमेंट में लिखकर अपनी बात रख सकते हैं।

ताकि हम और जी अच्छी-अच्छी पोस्ट बना सकें और आपको सही जानकारी दे सकें हम आपके कॉमेंट का रिप्लाई जरूर करें धन्यवाद l

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद