Latest Business Quotes in Hindi बिज़नेस कोट्स हिंदी में
Latest Business Quotes in Hindi 2024:भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपना आत्मविश्वास खोते जा रहे हैं लोग बिजनेस के बजाए नौकरी की तरफ ज्यादा भाग रहे हैं लोगों को लगता है कि बिजनेस में बहुत ज्यादा कंपटीशन है
नौकरी में कॉन्पिटिशन नहीं है, हमारा मानना तो है बिजनेस कम लोग करते हैं तो कंपटीशन भी कम है, नौकरी ज्यादा लोग करते हैं तो कंपटीशन भी ज्यादा ही है इसलिए
आप बिजनेस की तरफ भाग्य बिजनेस कीजिए और अपने सपनों को पूरा कीजिए वैसे तो सबके अपने व्यक्तिगत फैसले होते हैं जिंदगी में नौकरी करनी है या बिजनेस वह आपका अपना निजी मामला है इसलिए हम लेकर आये हैं
Business Quotes in Hindi
आप हमारे इस आर्टिकल Latest Business quotes in Hindi 2024 को पढ़कर अपने आत्मविश्वास को बढ़ाएं और अपना मार्गदर्शन करें उसके बाद आप निर्णय ले सकते हैं कि बिजनेस करना उचित रहेगा या कोई जॉब बिजनेस करना या जॉब करना ज्यादातर तो हालातों पर निर्भर करता है
लेकिन हालातों से लड़ते हुए भी अगर हम बिजनेस को सफल बनाते हैं एक एंपायर खड़ा करने के लिए एक बिजनेस की जरूरत होती है नौकरी में आप कोई बड़ा एंपायर खड़ा नहीं कर सकते नौकरी का एक दायरा होता है कुछ लिमिटेशंस होती है आप कितनी भी मेहनत कर लो आपको बिजनेस जितना लाभ नहीं मिलेगा।
Latest Business Quotes in Hindi 2027
हमारा काम तो है लोगों को प्रेरित करना वह चाहे किसी भी दिशा में क्यों ना हो।
जिन्हें अपने काम पर भरोसा होता है वह नौकरी करते हैं जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है वह बिजनेस करते हैं।
1.एक ऐसा बिजनेस जो पैसा कमाने के अलावा कुछ नहीं करता वह एक बेकार बिजनेस है।
2.किसी की गलती को सही बनाकर बेचने का नाम बिजनेस है।
3. अगर आपका बिजनेस डूब रहा है इसका मतलब है आपके ग्राहक आपकी सेवा से असंतुष्ट हैं।
4.आपके असंतुष्ट ग्राहक आपके सीखने का सबसे अच्छा स्रोत है।
5.अगर आप एक बिजनेस करते हैं तो सबसे ऊपर अपने कर्मचारियों, फिर अपने ग्राहकों और फिर अपने शेयर धारकों को रखें।
6.बिजनेस में भाग्य नहीं चलता यहां कर्म शक्ति दृढ़ संकल्प और अधिक कर्म शक्ति चलती है।
7.एलोन मस्क ने कहा है महान कंपनियां महान उत्पादों द्वारा निर्मित की जाती है।
8.कोई भी बड़ा बिजनेस छोटे से ही स्टार्ट होता है।
9.बिजनेस का मतलब है लोगों की समस्याओं को हल करना और मुनाफा लेते हुए।
10.अगर लोग आप को पसंद करेंगे तो आप की बात भी सुनेंगे लेकिन यदि आप पर भरोसा करेंगे तो भी आपके साथ व्यापार भी करेंगे।
Business Quotes in Hindi 2026
11.कभी भी केवल पैसा कमाने के लिए बिजनेस की शुरुआत ना करें व्यवसाय शुरू करें कुछ अलग कर दिखाने की इच्छा से।
12.सफल होने के लिए आपको अपना दिल अपने बिजनेस में लगाना होगा और अपना व्यवसाय अपने दिल में रखना होगा तब जाकर सफल हो पाओगे।
13.अगर आप एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो ऐसे व्यक्ति के साथ रहे जो एक सफल बिजनेसमैन हो।
14.व्यापार में सफलता कर्मचारियों पर निर्भर करती है कर्मचारियों को जाना, और उनके साथ जुड़ना बहुत ही महत्वपूर्ण बात है।
15.बिजनेस स्टार्ट करना बहुत सरल है लेकिन उसे चलाते रखना एक बहुत बड़ी कला है।
16.बिजनेस वही कर पाते हैं जो खुद पर भरोसा करते हैं।
17.अगर आप अपने बिजनेस को सफल बनाना चाहते हो तो सोचना कम करना होगा और काम करने की क्षमता को बढ़ाना होगा।
18.जो लोग जॉब करते हैं वह कंपनी के मालिक को अमीर बनाते हैं, बैंक से लोन लेने वाले बैंक को अमीर बनाते हैं
कस्टमर बिजनेसमैन को अमीर बनाते हैं। खुद पर इन्वेस्ट करने वाले खुद को अमीर बनाते हैं।
18.बिजनेस की रेस में भी वही लोग शामिल होते हैं जिनको अपने आप पर दृढ़ विश्वास होता है।
19.अगर आप पैसों पर ध्यान केंद्रित करोगे तो वह एक लिमिट से ही आएगा लेकिन अगर आप सीखने पर फोकस करते हो तो अनलिमिटेड आएगा।
20.एक बिजनेस की सफलता पहले से ही की गई तैयारी पर निर्भर करती है।
21.नौकरी करने के लिए डिग्री की आवश्यकता होती है लेकिन बिजनेस करने के लिए किसी डिग्री की कोई आवश्यकता नहीं होती है। बस स्किल्स होने चाहिए।
22.हर किसी का एक सपना होता है कि बड़ी कंपनी में जॉब करने का लेकिन कुछ लोगों का सपना होता है बड़ी कंपनी खड़ी करने का।
Business Quotes in Hindi 2025
23.बिजनेस में सफलता कभी भी एक दिन में नहीं मिलती है उसके लिए समय लगता है।
24बिज़नेस में सफलता 1 दिन में तो नहीं लेकिन एक दिन जरूर मिलती है।
25.कॉलेज की डिग्री आपकी जरूरत को पूरी करती है साम्राज्य खड़ा करने के लिए तो बिजनेस करना पड़ेगा।
26.अगर आप बिजनेस में सक्सेसफुल बनना चाहते हो तो आपको परिणाम से ज्यादा अपने काम पर फोकस करना होगा।
27.बिजनेस में सफल बनने का एकमात्र तरीका है कि आप अपने काम से प्यार करें।
28.किसी भी काम की शुरुआत हमेशा मुश्किल ही लगती है।
निष्कर्ष Conclusion
दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल “Latest Business Quotes in hindi 2024 “आपको पसंद आया होगा अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही अपने फ्रेंड्स ओर रिलेटिव्स के साथ शेयर करें दोस्तों इन कोर्ट्स को आप कॉपी करके कोई पोस्ट भी बना सकते हैं या स्टेटस लगा सकते हैं इस पर कोई कॉपीराइट नहीं आएगा धन्यवाद