ambedkar quote in hindi

Ambedkar Quotes in Hindi डॉ भीम राव आंबेडकर के महान विचार

Ambedkar quotes in hindi :बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर के महान विचार आपके जीवन में प्रकाश ला सकते हैं ,इसलिए हम आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं आंबेडकर द्वारा लिखी हुई हमारे जीवन के के लिए महत्वपूर्ण बातें , जो मार्गदर्शन करेंगे उन सभी व्यक्तिओं के लिए जो अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं हैं।

1.जीवन लंबा होने की वजह महान होना चाहिए।

हमारा जीवन भले ही लंबा ना हो लेकिन जितना भी हो उसमें हमारे कार्य इस प्रकार किए गए हो जो लोगों की भलाई के लिए हूं और लोगों के दिलों में हमेशा जीत रहे हमारे द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद किए जाएं लोगों की भलाई के लिए किए गए कार्य हमेशा याद किए जाते हैं ऐसा जीवन जो दूसरों के हित में दिया गया हो लोगों का मार्गदर्शन किया हो हमेशा याद किया जाएगा

2 आपके उद्धार के लिए कोई नहीं आएगा यदि आपने ठान ली तो आप अपना उद्धार सुन कर लेंगे।

जी हां जीवन में एक बात हमेशा याद रखना आपकी मदद करने जीवन में कोई नहीं आने वाला कोई भी व्यक्ति आपकी मदद नहीं करेगा इसलिए आपको अपना मददगार स्वयं ही बनना होगा।

बाकी लोग सलाह दे सकते हैं मगर साथ नहीं इसलिए हमेशा याद रखना अगर आप अपना उद्धार चाहते हो तब आपको संघर्ष विश्व ही करना होगा अकेले ही चलना होगा बस आपको ठान लेना है।

Ambedkar Quotes in detail

3. एक महान आदमी एक प्रतिष्ठित आदमी से इस तरह से अलग होता है कि वह समाज का नौकर बनने को तैयार रहता है।

जो व्यक्ति समाज की भलाई के लिए समाज के हित के लिए अपने अहंकार को त्याग कर लोगों के हित में काम करें उनका हमेशा नौकर बनने उनकी सेवा करने उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार खड़े रहना कोई महान व्यक्ति या प्रतिष्ठित व्यक्ति ही कर सकता है ऐसा करना किसी साधन व्यक्ति के बस में नहीं जो व्यक्ति ऐसा करेगा विशेष तौर पर वह विशेष ही होगा ।

4. जो धर्म तुम्हें नीचे मानता हूं या जिस धर्म में इंसानों में भेदभाव करना सिखाया जाता है ऐसे धर्म को लात मार देना ही बेहतर है।

अगर आप एक ऐसे धर्म में हैं जो लोगों में भेदभाव कराता है तब आप किसी कल धर्म के साथ खड़े हुए हैं क्योंकि जो धर्म अच्छा होगा वह कभी भी लोगों में भेदभाव करना नहीं सिखाएगा जो धर्म लोगों में समानता और प्रेम की भावना लाता हूं वही धर्म श्रेष्ठ होता है कोई भी व्यक्ति अपने धर्म से नहीं अपने कर्म से महान होता है इसलिए जिस व्यक्ति का कर्म अच्छा है वही महान है महान व्यक्ति अपने कर्मों से महान होता है ना कि धर्म से। धर्म मनुष्य के लिए है ना कि मनुष्य धर्म के लिए.

Ambedkar Quotes in Hindi

5. Doctor bheemrav Ambedkar मैं एक समुदाय की प्रगति को उस प्रगति की डिग्री से मारता हूं जो महिलाओं ने हासिल की है।

जिस समाज में या जिस समुदाय में महिलाओं ने भी प्रगति की हो महिलाओं ने भी विकास किया हो महिलाओं ने भी समान सम्मान पाया हो वह समुदाय अभय समाज ही विकसित माना जाएगा।

समाज की प्रगति महिलाओं के विकास से मापी की जानी चाहिए। एक महिला भी समाज की प्रगति में उतनी ही भागीदार है जितना एक पुरुष महिलाओं को किसी भी दृष्टि से किसी भी पुरुष से कम नहीं समझा जाना चाहिए।

6. बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य होना चाहिए.

हम सबको अपने शारीरिक विकास की तरह अपने मस्तिष्क के विकास को भी महत्वता देनी चाहिए हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि हम अपने बुद्धि का विकास अच्छी तरह से करें बुद्धिजीवी व्यक्ति ही समाज में सम्मान पाता है एक बुद्धिजीवी व्यक्ति हजारों लाखों लोगों को बुद्धिमान बना सकता है हजारों लाखों लोगों की भलाई के लिए कार्य कर सकता है इसलिए अपनी बुद्धि का पूर्ण विकास करो।

7. भाग्य में नहीं अपनी शक्ति में विश्वास रखो

अगर आप कठिन परिश्रम करते हो तब भाग्य कोई मायने नहीं रखता क्योंकि सही दिशा में किया गया प्रयास कभी विफल नहीं होता।

बिना परिश्रम के भाग्य में लिखा हुआ भी नहीं मिलेगा भाग्य की बात हमेशा वही करते हैं जो कठिन परिश्रम से बचना चाहते हैं या जिन्होंने कठिन परिश्रम ही ना किया हो कठिन परिश्रम करके खुद पर विश्वास करके हम अपने भाग्य के निर्माता स्वयं बन सकते हैं।

8. ज्ञान हर व्यक्ति के जीवन का आधार है Ambedkar quotes in detail

बिना ज्ञान के हम पशुओं के समान हैं क्योंकि ज्ञान से ही हम सभी जीव जंतओं

 से भिन्न है क्योंकि सभी क्रियाएं तो जानवर भी करते हैं खाना सीना सोना बच्चे पैदा करना यह सब तो जानवर भी कर रहे हैं लेकिन हमारा ज्ञान ही हमें खास बनाता है हमारी बुद्धि ही हमें दूसरे जीवो से महान और विशेष बनाती है हमारी बुद्धि का विकास हुआ है इसलिए तो हम सभी जीवन से महान हैं हमारा जीवन सभी जीव जंतुओं से श्रेष्ठ है ज्ञान के महत्व को समझें ज्ञान से ही एक व्यक्ति इस जीवन को समझ सकता है जीवन के महत्व को जान सकता है।

Ambedkar Quotes in hindi

9. अच्छा दिखने के लिए नहीं बल्कि अच्छा बनने के लिए जियो।

अच्छा दिखना हमारे लिए अपना महत्वपूर्ण नहीं जितना अच्छा बनना हमारा प्रयास ही रहना चाहिए कि हम भले ही अच्छे ना दिख रहे हो लेकिन हमारे विचार और हमारी दृष्टि और हमारी नियत हमेशा ही पवित्र होनी चाहिए एक व्यक्ति की सही पहचान उसके अच्छे विचारों से ही होती है। एक व्यक्ति को उसके विचार ही उसे महान बनाते हैं इसलिए अपने आचार विचार अपना व्यवहार हमेशा अच्छा रखें।

अच्छा दिखना केवल बाहरी दिखावा है लेकिन अच्छा होना भीतरी तौर पर हमे अच्छा बनाता है।

शिक्षा शेरनी का दूध है जो भी पियेगा दहाड़ेगा

यह एक ऐसी कहावत है जो किसी के लिए सीखने और ज्ञान प्राप्त करने का महत्व बताती है. इसका अर्थ है कि शिक्षा उस शक्ति का स्रोत है जो व्यक्ति को समर्थन, स्वाधीनता और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करती है. जिसने भी शिक्षा प्राप्त की है उसे उसके लाभ को पहचानने और उसका उपयोग करने की क्षमता होती है, जिससे उसका समर्थन और उन्नति हो सकती है।

भीम राव आंबेडकर विचार Ambedkar Idiology

मुझे वह धर्म पसंद है जिसमे स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व हो ।”
मैं एक समुदाय की खुशहाली को उस डिग्री से मापता हूं जो महिलाओं ने हासिल की है।”

वे इतिहास कभी नहीं बना सकते जो इतिहास को भूल जाते हैं।”
धर्म मनुष्य के लिए है न कि मनुष्य धर्म के लिए।

निष्कर्ष

दोस्तों आपको हमारे कोट्स आर्टिकल Ambedkar quotes in hindi कैसे लगे पसंद आये हो तो शेयर जरूर करे , अगर आप कमेंट करके बताओगे तो हमे और ज्यादा कोट्स की पोस्ट करने में अच्छा लगेगा। अगर आप सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर ग्रो करना चाहते हो तो हमारे सभी पोस्ट को ध्यान से पढ़े आपको इंस्टाग्राम और यूट्यूब को ग्रो करने के टिप्स मिलेंगे , ऑनलाइन पैसे कमाए जैसे पोस्ट भी पढ़े

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *