कचरे से सोना बनाकर बना डाली 300 करोड़ की कंपनी,

Attero Success Story: कचरे से सोना बना डाली 300 करोड़ की कंपनी,

Attero Success Story: स्टार्टअप की दुनिया में रोजाना नए उद्यमि बन दुनिया के सामने अपनी सफलता के कारण उभरते रहते हैं। ऐसे ही आज एक Startup की कहानी हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं, जिनके Innovative आईडिया के कारण उन्होंने अपने Startup की Value को 300 करोड़ रुपए तक बना लिया हैं।

और इनके इस Startup की मदद से हमारे environment पर एक बहुत Positive प्रभाव भी पड़ रहा हैं, जिससे कई लोग इस Startup की तारीफ़ भी कर रहे हैं। जी हम बात कर रहे हैं Attero Startup की जो एक नॉएडा बेस्ड Startup हैं, जिनका मुख्य काम इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट (Electronic waste) को Recycle करना हैं अथवा उसमे से Expensive metal को बाहर निकालना हैं।

यहाँ Electronic Waste का मतलब ख़राब पड़े हुए Laptops, Computer Phones और Tablets हैं। इस Startup ने किस तरह शुरुवात की और आज कैसे यह 300 करोड़ का Startup बना, तो बात करते है इस बारे में।

कौन है ये Attero के फाउंडर: Attero Success स्टोरी:

Attero Startup को साल 2008 में भारत के Nitin Gupta और Rohan Gupta दोनो ने मिलकर द्वारा शुरू किया गया था। Nitin Gupta एक MBA ग्रेजुएट हैं London Business School से और Rohan Gupta एक Engineering ग्रेजुएट हैं। दोनों ने इस Startup को उस समय शुरू किया जब पूरी दुनिया के E-waste में भारत का एक बहुत बड़ा योगदान था।

2008 के करीब उन्होंने देखा भारत में e-waste की मात्रा भी बढ़ती जा रही है क्योकि उस समय Laptop, Mobiles की डिमांड ओर अधिक बढ़ रही थी। इसी चीज को देखते हुए दोनों ने Attero को शुरू किया ताकि e-waste की मदद से ये एक अच्छे पैसे कमा सके और इससे हमारे Environment को भी साफ़ सुथरा रखा जा सके।

आज के इस दौर में Attero Laptop, Mobile Phones, Televisions, Tablets और Refrigerators के Waste की मदद से उनमे से कई तरह के धातु को बाहर निकालते हैं जैसे – सोना, चांदी, एलुमिनियम और तांबा।

Attero Success Story: Li-ion Battery भी करते हैं Recycle

आगे बढ़ते हुए समय के साथ साथ दोनों फाउंडर नितिन और रोहन ने e-waste इंडस्ट्री में बढ़ते हुए अवसर को देखते हुए Li-ion बैटरी को किस तरह Recycle किया जा सकता हैं, इसके ऊपर भी बहुत रिसर्च करना शुरू कर दिया था। जिसके कारण कुछ समय बाद जब उनकी रिसर्च सफल हुई तो साल 2019 में उन्होंने Li-ion Battry को भी Recycle करना शुरू कर दिया था।

E-Waste में Li-ion बैटरीज की बहुत ज्यादा मात्रा में Wastage होती हैं, और Attero के इस Li-ion बैटरीज के Recycle प्रोसेस के बाद अब Li-ion बैटरीज की मदद से कंपनी को एक अच्छा फायदा हो रहा हैं।

38 पेटेंट करवा चुकी है Attero company


आपकी Information के लिए यह भी बता दें कि Attero ने आने वाले समय में आने वाले Challenges को हैंडल करने के लिए अपने 38 Technology पर Patent भी करवाया हुआ हैं, ताकि उनकी Technology को कोई चोरी ना कर सके।

अब तक कमा चुके हैं 300 करोड़ रुपए
Inc42 के रिपोर्ट के मुताबिक Attero इस समय एक Profitable Business हैं जिसने पिछले FY22 में 40 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया था और लगभग 214 करोड़ रुपए का revenue बनाया था।

Patent क्या होता है ?


Patent एक प्रकार की Intellectual property है जो सरकार द्वारा Invention करने वाले को प्रदान की जाती है जो उसके Owner को आविष्कार के एक सक्षम प्रकटीकरण को Publish करने के बदले सीमित समय के लिए एक आविष्कार को बनाने, उपयोग करने या बेचने से रोकने का कानूनी अधिकार देता है, और किसी समस्या के लिए एक नया technical solutions प्रदान करता है।

बौद्धिक संपदा के संरक्षण का एक रूप है। यह किसी Inventionके लिये दिया गया एक विशेष अधिकार है, जो एक Product या प्रक्रिया के समान है, यह सामान्य रूप से कुछ करने का एक नया तरीका प्रदान करता है या किसी समस्या का एक नया Intellectual property प्रदान करता है।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *