bathroom me geyser kyo nahi lagwana chahiye

Bathroom me geyser nahi lagwanachahiyeबाथरूम में गीजर

बाथरूम में गीजर क्यों नहीं लगाना चाहिए ?
बाथरूम में गीजर (इलेक्ट्रिक गीजर) इसलिए नहीं लगाना चाहिए क्योंकि वहाँ पानी होता है और गीजर पानी से ख़राब होने के जोखिम रहते हैं सबसे बड़ा कारण बिजली के करंट के कारण नुकसान पहुंचा सकता है , पानी में करंट आ सकता है जिसके कारण मृत्य भी हो सकती है ,और यह बिजली से जुड़ी सुरक्षा की बात है। इसलिए, bathroom me geyser nahi lagwana chahiye.

पानी में बिकली के करंट का खतरा

बाथरूम एक जगह होती है जहाँ पानी और बिजली की समीपता होती है, और गीजर बिजली से काम करता है। अगर गीजर में कोई खराबी हो और पानी के संपर्क में बिजली चली गई तो यह बहुत खतरनाक हो सकता है। इसलिए, बिजली और पानी के संपर्क को बचाने के लिए बाथरूम में गीजर लगाना अच्छा नहीं होता।

गैस गीजर इस्तेमाल करें या वाटर हीटर या चूल्हा

पहले के समय में सर्दी शुरू होते ही सुबह नहाने के लिए लकड़ी से आग जलाकर चूल्हे पर पानी गर्म किया जाता था. यह बहुत सुरक्षित तरीका होता है ,समय के साथ चीजें बदल गयी हैं . अब लोग घर के bathroom me geyser का इस्तेमाल करने लगे हैं. सावधानी और जागरूकता अभाव में यह आधुनिक तरीका जानलेवा साबित हो रहा है. इसलिए गैस गीजर का इस्तेमाल बड़ी ही सावधानी के साथ सुरक्षित उपायों को ध्यान में रखकर चाहिए।

एक्सपर्ट के मुताबिक, एलपीजी में ब्यूटेन और प्रोपेन गैस होती है, जो गीजर में जलने के बाद कार्बन डाईऑक्साइड बनाती है.जो बाथरूम में घुटन का कारण बनती है।

बाथरूम में व्यक्ति हो सकता है बेहोश

एक प्रख्यात फिजिशयन डॉ. संजीव मिगलानी ने बताया कि कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस के कारण व्यक्ति को मिर्गी जैसा दौरा भी पड़ सकता है और उसकी हृदय की धड़कन रुकने की वजह से मृत्यु भी हो सकती है. यदि कोई व्यक्ति कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस के सम्पर्क में ज्यादा समय तक रहे तो उसकी जान भी चली जाती है.

यदि समय पर व्यक्ति को इलाज न मिल पाए तो याददाश्त जाने का खतरा हो सकता है. इसलिए bathroom me geyser लगवाने से पहले बचाव के सभी उपाय करना बहुत ही आवश्यक हैबेहतर होता है। इसके बजाय, कि बाथरूम में वाटर हीटर जैसे सुरक्षित उपायों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

इससे बचाव के कुछ उपाय इस प्रकार हैं।

गैस गीजर बाथरूम में बाहर की तरफ लगवाना चाहिए. जिससे कि बाथरूम के अंदर हानिकारक गैस न बनने पाए.

नहाने से पहले ही पानी गर्म करके बाल्टी या टब में भर लें. फिर गीजर को बंद कर नहाएं.

बाथरूम में जहाँ गैस गीजर लगा हो वहां एग्जास्ट फैन व रोशनदान जरूर होना चाहिए. यानी वेंटीलेशन की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए

bathroom me geyser को एक बार में पांच मिनट से ज्यादा न चलाएं

गीजर 45 से 75 डिग्री सेल्सियस के बीच की सेटिंग पर ही रखें

अच्छी कंपनी का ही गीजर इस्तेमाल करें

भूलकर भी मत ले लेना OYO रूम

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों हम आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल “bathroom me geyser nahi lagwana chahiye” कैसा लगा कमेंट करके बताये। हम आशा करते है , आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा , अपने दोस्तों परिवार , रिस्तेदारो को alert करने के लिए शेयर करें उनको भी जागरूक करें। धन्यवाद

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *