blog se paise kamayen

Blog Se Paise kaise kamaye ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए।

Blog Se Paise kaise kamaye :Earn from blog or websiteदोस्तों आज हम बात करेंगे अपने ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए।Technology के इस दौर में हम सभी को ऑनलाइन होना बहुत जरूरी है Online होने का मतलब अपना काम ऑनलाइन करना जरूरी है आप किसी भी क्षेत्र में हो कुछ भी काम करते हो कैसा भी काम करते हो आप उसको ऑनलाइन लेकर आए और कमाई करें।

भले ही आप कोई स्टूडेंट हो या बिजनेसमैन हो या जॉब करते हो आप अपनी वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते हैं।आपकी अपनी ववेबसाइट होने से आपकी ऑथेंटिसिटी तो बढ़ती ही साथ ही आपके काम की भी हो तो इंटरसिटी बढ़ती है।वेबसाइट से पैसे कमाने के साथ-साथ आप अपने बिजनेस को भी अपनी वेबसाइट से ग्रो कर सकते हैं।

बिजनेस के लिए वेबसाइट कैसे जरूरी है Why is Website usefull for Business

मान लो आप अपने बिजनेस के सिलसिले में किसी व्यक्ति से मिलते हैं और उसे अपने बिजनेस के बारे में बताते हैं तो आपको बहुत ही ज्यादा समय लग जाएगा उसको समझाने में अपने बिजनेस के बारे में बताने में लेकिन अगर आप की वेबसाइट होगी तब आपको सिर्फ अपनी वेबसाइट का लिंक देना है या website address बताना है ।

वह आपकी वेबसाइट पर जाकर आपके बिजनेस के बारे में आपके बारे में सारी डिटेल चेक कर लेगा इससे आपका समय भी बच जाएगा और आपकी वैल्यू भी बढ़ेगी।

और अगर आपकी वेबसाइट नहीं है तब आपके बिजनेस की इतनी वैल्यू नहीं होगी जितनी होनी चाहिए और अगर आप किसी को अपने काम के बारे में बताते हैं तब वह आपको ऑथेंटिसिटी चेक करने के लिए ऑनलाइन चेक करेगा और उसे आपकी वेबसाइट मिलती है तब वह ज्यादा रिलाएबल मानेगा आपको। और आपका स्टैंडर्ड भी बढ़ेगा।

अगर आपका अपना व्यवसाय है If you have your own company

लोग जानना चाहेंगे क्या आपकी कंपनी गूगल पर रजिस्टर्ड है क्या आपकी Company सर्च करने पर गूगल पर आती है।अगर आपकी बिजनेस की डिटेल्स आपकी अपनी वेबसाइट पर नहीं है या आपकी वेबसाइट ही नहीं है तब सामने वाला व्यक्ति आपको  उतना ऑथेंटिक नहीं समझेगा और आपको कम वैल्यू देगा।

क्योंकि अगर आप कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं यह अपनी कोई सर्विस लेना चाहते हैं तब आप उसी उसे प्रोडक्ट लोगे जो ज्यादा फेमस और ऑनलाइन भी Available होगा या जिसकी कस्टमर वैल्यू ज्यादा होगी।अगर आपकी अपनी वेबसाइट होगी तब आपका बिजनेस तो ग्रुप होगा ही साथ ही आपकी कंपनी की ओर Aunthnticity बढ़ेगी और किसी भी व्यक्ति को डोर टू डोर जाकर बताना नहीं पड़ेगा।

You Can Earn Money from Website

अगर आप कोई बिजनेस नहीं करते हैं आप एक छात्र (student) तो आप पैसे कैसे कमा सकते हैं हम आपको डिटेल में बताएंगे ध्यान से इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

आपको एक ब्लॉग बनाना है या एक वेबसाइट।इंटरनेट पर कुछ भी लिखना वह हम ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से ही करते हैं।ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर हम किसी पर्टिकुलर टॉपिक पर पोस्ट लिखते हैं और उसका SEO करके उसको रैंक कराते  हैं SEO का मतलब होता है

Search Engine Optimization

जब आपकी पोस्ट पर ट्रैफिक आता है लोग आते हैं और आपकी पोस्ट को पढ़ते हैं तब उस पर जो ऐड्स लगे होंगे उन पर क्लिक करने पर आपके अकाउंट में पैसा आता है।आपके अकाउंट में पैसे आने के बहुत सारे तरीके हैं

जिनमें सबसे पहला है Google Adsense

जिस पर advertise show होते है।बहुत सारे display ads देखने को मिलते हैं।वो सब गूगल का ही एडवरटाइजमेंट होता है ।जो भी ब्लॉग ऑनर या website owner होता है वह पैसे कमाते हैं।जितने ज्यादा visitor या रीडर्स आयेंगे उतनी ही ज्यादा कमाई होगी ।

दूसरा तरीका है Affiliate Marketing (Affiliate Marketing क्या होता है)

आप  कोई प्रोडक्ट Amazon Flip kart meesho , या किसी भी ईकॉमर्स website पर लिस्ट जिसे  बेचने पर आपको कुछ कमीशन मिलता है ।आपको सीखना होगा एफिलिएट लिंक कैसे क्रिएट करते हैं या अकेली एट अकाउंट कैसे बनाते हैं।

मगर किसी भी प्रोडक्ट का कमीशन आपको तभी मिलेगा जब आप उस प्रोडक्ट को अपने लिंक के थ्रू भेजोगे जो फॉलोअर्स आपकी वेबसाइट या आपके किसी भी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर है आप अपने द्वारा creat किया हुआ  लिंक है उसी से उनको जो सामान बेचोगे  उस पर ही आपको कुछ कमीशन मिलेगा।

सेल करके कमाई

आप जो  सामान बेचते हैं और उस पर आपका कमीशन 10 परसेंट है तो जो आपने ₹1000 का सामान बेचा  है उसका  10% ₹100 आपको मिल जाएगा आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है।

जब आप ऑनलाइन सामान ही अपने फॉलोअर्स या विजिटर्स को recommend  करते हो और वह आपके लिंग से कोई सामान पर चेंज कर लेते हैं तब आपको कमाई होती है।

तीसरा तरीका हैSponsorship Earning

सपोज करो कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट को आपकी वेबसाइट या आपके ब्लॉग के माध्यम से बेचना चाहती है कोई भी कंपनी आपको कहते हैं कि आप अपनी वेबसाइट पर हमारा एक लिंक लगा दीजिए या अब हमारी कोई एक पोस्ट डाल दीजिए।

तब आप उस कंपनी को अपने फॉलोअर या  विजिटर्स के अकॉर्डिंग ही चार्ज कर सकते हो कंपनी से लिया गया चार्ज ही स्पॉन्सरशिप कहलाता है।

चौथा तरीका है ।Back link placement

जब आपकी कोई वेबसाइट होती है और आपके  विजिटर्स मिलियंस में है तब आपसे कोई कहता है कि आप अपनी वेबसाइट पर हमारी वेबसाइट को प्रमोट कर दीजिए या बैक लिंक दे दीजिए तब उसके बदले आप उससे  अच्छा खासा चार्ज करते हैं लिंक प्लेसमेंट  के लिए ।

 या आप ही किसी से लिंक प्लेस करने के लिए बोलते है तो वो भी आपसे चार्ज करेगा , क्योंकि एक ब्लॉग या website ko ग्रो करने में बहुत समय और महनत लगती है ।।

आपको एक hyperlink create करना होगा जिससे आपको कमाई हो जायेगी।

पांचवा तरीका है Direct Advertisement

जब आप की वेबसाइट बहुत पुरानी हो जाती हैं और आपके फॉलोअर

जब आप अपनी वेबसाइट पर Ads बहुत ज्यादा होते हैं। तब कुछ कंपनियां आपको अपनी वेबसाइट पर अपनी पोस्ट लिखने या बनाने के लिए कहते हैं या कोई इमेज लगाने के लिए कहते हैं तब आप कंपनी से डायरेक्ट पैसे ले सकते हैं। आप कोई बैनर या इमेज किसी भी शेप में बनाकर डायरेक्ट Advertisement कर सकते है ।

Google Ad sense आपके और पब्लिशर के बीच में एक एजेंट का काम करता है । इसलिए आप डायरेक्ट भी एडवर्टाइज कर सकते हो ।

Product Review Earning

जब आप किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यु करते हैं  इसके बारे में आर्टिकल लिखकर पोस्ट करते है जिस कंपनी का वह प्रोडक्ट होता है कंपनी उस रिव्यु का आपको पे करता है।  और प्रॉडक्ट भी फ्री देता है ।ये आजकल बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में भी है ।

आपने यूट्यूब पर बहुत से You Tuber को  रिव्यू करते देखा होगा ।(Blog Se Paise kaise kamaye)

Selling e-books and Online Course

जिनकी वेबसाइट एक पार्टिकुलर niche पर है । वो एक्सपर्ट है वो उससे रिलेटेड एक E-book लॉन्च कर सकते  है । ऑनलाइन कोई course करा सकते हैं

आपने देखा होगा सोशल मीडिया पर जो बहुत ही ज्यादा ग्रो कर चुके हैं जिनके फॉलोअर्स मिलियंस में है और उनका चैनल ट्यूटोरियल या टेक्नोलॉजी से रिलेटेड है वह लोगो को  ऑनलाइन ई बुक सेल करके और ऑनलाइन कोर्स बेच करके खूब सारे पैसे कमाते हैं।

 Diverting Traffic to other Platform

मान लो आपके पास बहुत ज्यादा विजिटर्स आते हैं 5000 10000-20000 तब आप अपने उन विजिटर्स को अपने दूसरे प्लेटफार्म पर डायवर्ट कर सकते हैं।

एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर ग्रो करना इसे ड्राइविंग ट्रैफिक कहते हैं।सोशल इनफ्लुएंसर के तौर पर आप किसी को भी अपने विजिटर्स या फॉलोअर्स को दूसरे प्लेटफार्म पर डाइवर्ट करके पैसे चार्ज कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़ें. ब्लॉगिंग में करियर विकल्प

मोबाइल से कमाओ लाखो रूपये

भारत में सबसे अच्छी नौकरियां

I7 13th Generation Laptop Computer

Nokia Magic Max 5G

Best 5G Smartphone Under 15000 Of 2024

बिना पैट्रॉल चलने वाली कार

निष्कर्ष Conclusion

फ्रेंड्स तो आपने जाना कि अपने ब्लॉग या वेबसाइट से आप कैसे और कितने तरीकों से कमाई कर सकते हैं इसलिए अगर आप भी चाहते हैं अपने ब्लॉग या वेबसाइट से अर्निंग करना ।तो आज ही एक वेबसाइट या ब्लॉग बना लीजिए ।

दिन प्रतिदिन कंपटीशन बढ़ता जा रहा है, इसलिए समय रहते आप भी स्टार्ट कर दीजिए अपना कोई ब्लॉग या Website जिस पर आप किसी पर्टिकुलर टॉपिक पर काम करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं आप स्टूडेंट हो या कोई बिजनेसमैन आज से ही स्टार्ट करें कमाई के साधनों को जानने और उनका भरपूर उपयोग करें

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह पोस्ट“Blog Se Paise kaise kamaye ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए” पसंद आया होगा अगर आपको इस पोस्ट में कोई भी जानकारी  भी ली हो तो कमेंट करें और शेयर करें

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *