बिज़नेस कैसे करें

Business kaise karen? बिज़नेस कैसे करें

Business kaise karen? बिज़नेस कैसे करें :इस बारे में हमारा आर्टिकल पूरा ध्यान से पढ़े

दोस्तों आजकल जॉब हो या Business  कंपटीशन बहुत ज्यादा हो गया है।  बिजनेस करना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा एक समय था ,जब कोई भी बिजनेस आसानी से चल जाया करता था ,अब कोई भी बिजनेस चलाने के लिए हमें बहुत सारे  स्किल्स

सिखने की  जरूरत होती है । बिना स्किल के हम कोई भी बिजनेस अच्छे से आगे नहीं बढ़ा सकते हैं,बिज़नेस कैसे करें अच्छे से सीखना होगा, बिना स्किल्स के किसी बिजनेस को चलाना बिना ड्राइविंग सीखने के गाड़ी चलाना जैसा है।

Skill is Basic

अगर आपके अंदर skills की कमी है तब आप कोई भी business या जॉब आसानी से नहीं  कर सकते है। कई बार हमारे मन में जॉब या बिजनेस को लेकर  बहुत सारे सवाल होते हैं कि बिजनेस अच्छा है या नौकरी तो दोस्तों हम आपको बता दे जॉब में बहुत ज्यादा कंपटीशन है।

बिजनेस में कंपटीशन जॉब के मुकाबले बहुत कम है दो परसेंट लोग ही  बिज़नेस कैसे करें या बिजनेस के बारे में सोचते हैं या करते हैं।ज्यादातर लोग नौकरी करना पसंद करते हैं क्योंकि बिजनेस के लिए स्किल्स और पैसा दोनों बहुत जरूरी होते हैं । और नौकरी के लिए बस स्किल्स इसलिए देखा जाए तो बिजनेस में नौकरी के मुकाबले कम कंपटीशन है।

Selling Marketing skills.

आपको सेलिंग मार्केटिंग के सभी टिप्स एंड ट्रिक्स सीखने जरूरी हैं होते हैं जब आप अपना कोई भी प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च करने वाले हो तब आपको अपने प्रोडक्ट की सही और पूरी जानकारी होनी चाहिए अगर आपको अपने प्रोडक्ट की पूरी  जानकारी नहीं होगी तब आप अपने बिजनेस को ग्रो नहीं कर सकते हैं

आपको अपनी ग्राहकों के बारे में यह जानकारी रखनी होगी की आपके ग्राहक किस उम्र के हैं महिला है या पुरुष हैं किस प्रकारके लोगों में आपका प्रोडक्ट ज्यादा सेल हो सकता है।

बिक्री कौशल Sale Skills

आपको सीखना होगा कि आपको अपने प्रोडक्ट का प्रचार किस प्रकार लोगों तक कर सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों कोआपके प्रोडक्ट के बारे में पता चल सके आजकल तो बहुत सारे तरीके हैं जिससे आप अपने प्रोडक्ट आसानी से प्रचार प्रसार कर सकते हैं सोशल मीडिया एक बहुत अच्छा  प्लेटफॉर्म है जिस पर आप अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार कर सकते हैं।

साथ ही आप अपने Business को ग्रो करने के लिए, या अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा सेल करने के लिए मार्केटिंगस्किल्स की बहुत सारी किताबें पढ़कर बहुत सारी टिप्स एंड ट्रिक सीख सकते हैं बाजार में बहुत अच्छी मार्केटिंग स्किल्स कीकिताबें अवेलेबल है आप उनको पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं,

बात करने में कुशल Communication Skills.   

बिना कम्युनिकेशन के आप कोई भी बिजनेस करने की सोचेगा भी मत क्योंकि अगर आपका कम्युनिकेशन स्किल अच्छानहीं है तब आप कोई भी बिजनेस ग्रो नहीं कर सकते हैं बिना कम्युनिकेशन स्किल्स के अपना बिजनेस करना नामुमकिन है

अगर आपको अपने स्टार्टअप के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स सीखना है तब आप कम्युनिकेशन स्किल्स की क्लास ज्वाइनकर सकते हैं उसके बाद ही अपना बिजनेस स्टार्ट करें जब आपका कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छा होगा तब आप अपने ग्राहकों

को अपनी और आकर्षित करने या अपने ग्राहकों से हां करवाने में एक्सपर्ट हो जाओगे तब ही आप अपने प्रोडक्ट सेल कर पाओगे ,

हिचकिचाएं नहीं Don’t Hesitate 

अगर आप बात करने में झिझक महसूस करते हैं शर्म महसूस करते हैं लोगों से मिलने में कतराते हैं या अच्छे से बात नहीं कर पाते हैं तब आपका बिजनेस करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा कम्युनिकेशन स्किल आपके बिजनेस काम एक स्तंभ है

कम्युनिकेशंस स्किल के बिना आगे नहीं बढ़ा जा सकता है जब आप लोगों को अपना प्रोडक्ट खरीदने के लिए राजी नहीं करसकते तब आप अपना बिजनेस कैसे ग्रो करोगे आपको सीखना होगा लोगों की ना को हा में बदलना आप इस प्रकार से बात करेंइस प्रकार से लोगों को कन्वींस करें कि लोग आपके प्रोडक्ट को ना चाहते हुए भी खरीद ले।

टीम बिडिंग स्किल्स  Team Building Skills 

अगर आप अपने बिजनेस को बहुत ऊपर तक ले जाना चाहते हैं तब आपको टीम बिल्डिंग का हुनर आना चाहिए आपको एकऐसी टीम बिल्ड करनी होगी ऐसे लोगों को अपने बिजनेस में शामिल करना होगा जो बहुत ही ज्यादा विश्वसनीय हो जो आपके विश्वास पर खरे उतरे।

आपको ऐसे लोगों का चुनाव करना आना चाहिए जो कार्य करने में एक्सपर्ट हूं बात करने में एक्सपर्ट हूंस्वस्थ हो समझदार हैं वैल एजुकेटेड हो। बिजनेस को ग्रो करने के लिए एक टीम का अच्छे से हो ना उतना ही जरूरी है जैसे

एक गाड़ी के चार पहिए होते हैं अगर कोई एक पहिया खराब हो जाए तब गाड़ी बोझा ढोने में असमर्थ होगी उसी प्रकार बिना अच्छी टीम के बिजनेस आगे नहीं बढ़ सकता है।

लीडरशिप स्किल्स Leadership skills

आपके अंदर लीडरशिप का हुनर होना बहुत ही जरूरी है अगर आपके अंदर लीडरशिप का होनर नहीं है तब तो आप बिजनेस करना भूल ही जाएंगे आपको आना चाहिए लोगों को कैसे लीड करना है एक टीम का नेतृत्व कैसे करना है अगर आपको लीड

करना आता है तब आप अपने काम को बेहतरीन तरीके से आगे ले जा सकते हैं जिस व्यक्ति के अंदर लीडरशिप की भावनाएं होती हैं लीडरशिप के गुण होते हैं जो किसी भी कार्य को जिम्मेदारी से करना जानता है वही आगे बढ़ता है जो व्यक्ति लीड करता है वही वैल्युएबल होता है क्योंकि एक लीडर ही किसी बड़े कार्य को अच्छे से करा सकता है।

प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स Problem Solving Skills 

जब हम किसी भी कार्य अवनीश को करते हैं तब उसमें मिस्टेक्स यह गलतियों का होना लाजमी होता है गलतियां तो होती हीहैं क्योंकि इंग्लिश में भी कहावत है Mistakes are the proof you are trying इसलिए जब आप कोई कार्य करेगें तब उसमें जो गलतियां होंगी उन गलतियों को समझना और ठीक करना सबसे अहम बात है ।

यही एक गुण किसी भी कंपनी को आगे ले जाएगा अगर आपकी कंपनी के प्रोडक्ट में कोई कमी या खराबी है अगर उसे जल्दी से सॉल्व नहीं किया गया फिक्स नहीं किया गया, तब कंपनी के डूबने के चांस बढ़ जाते हैं या डूबी जाती है इसलिए किसी भी प्रॉब्लम को आने के जितनी जल्दी बात ठीक किया जा सकता है कर देना चाहिए प्रॉब्लम को ठीक कर देने का हुनर होना चाहिए।

 फाइनेंस मैनेजमेंट स्किल्स  Finance management skills. 

किसी भी बिजनेस को ग्रो करने के लिए फाइनेंस मैनेजमेंट स्किल बहुत ही मुख्य  होता है अगर फाइनैंशल मैनेजमेंट ठीकनहीं होगा, तो कोई भी कंपनी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएगी ,फाइनेंस मैनेजमेंट होना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि किसी भी कंपनी की ग्रोथ उसके फाइनेंस पर ही टिकी होती है।

इसलिए फाइनेंस कितना करना है और कब करना है साथ ही कहां करना है यह बहुत जरूरी हो जाता है किस मटेरियल पर कितना पैसा खर्च करना है या किस माल को कितना खरीदना है कब खरीदना है

बहुत जरूरी हो जाता है अगर यह सब सही समय पर हो पाता है तब ही बड़े नुकसान होने से बच सकते हैं सही समय पर सही मटेरियल सही अवधि वाली चीजों को उनकी जरूरत के अनुसार ही खरीदें।

टाइम मैनेजमेंट स्किल्स Time Management Skills

टाइम को मैनेज करना बहुत ही जरूरी काम होता है अगर हम किसी भी असाइनमेंट को समय से पूरा नहीं कर पाते हैं तब हमारी एक खराब इमेज हमारे ग्राहकों के सामने जाती है जिससे लोग हमारे प्रोडक्ट को खरीदना कम पसंद करेंगे क्योंकि आज

की डेट में लोगो के पास समय की बहुत कमी  है लोग पैसा ज्यादा खर्च करना चाहते हैं लेकिन समय बचाना चाहते हैं एक समय  था जब पैसे की वैल्यू होती थी , लेकिन आज के टाइम में टाइम की वैल्यू है पैसे की नहीं इसलिए कोशिश

करें अपने टाइम को मैनेज करें ,टाइम मैनेजमेंट स्किल्स को डिवेलप करें सभी कार्य समय से पूरे करें जब सभी कार्य समय से पूरे होंगे ,तब आप या आपकी कंपनी की वैल्यू बढ़ेगी और आपको बहुत ही ज्यादा लाभ मिलेगा।

इन्हे भी पढ़ें पतंजलि फूड्स के शेयर

कचरे से सोना बना डाली 300 करोड़ की कंपनी,

अपना करियर इंट्रेस्ट कैसे पहचाने ?

गर्मियों के फायदेमंद बिज़नेस

आज के समय में करियर विकल्प

चाय की दुकान से करोड़पति

भारत में हाल ही में नौकरियाँ

आपको बना देगा करोड़पति

छात्र के लिए सबसे अच्छा बिज़नेस

निष्कर्ष Conclusion

हमने अपने आर्टिकल “Business kaise karen?” में बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए क्या-क्या जरूरी चीजें होती हैं बताने की कोशिश की है। जितने मुख्य टॉपिक थे आपके सामने प्रस्तुत किए हैं

अगर आपको हमारी पोस्ट से कुछ जानकारी मिली हो या सही जानकारी लगी हो तब आप कमेंट करके जरूर बताएं, साथ ही आप हमारी इस पोस्ट में कमी को भी बताएं जो भी आपको कमी या गलती दिखी हो हमारे साथ जरूर साझा करें हम आपके आभारी रहेंगे धन्यवाद।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *