Career kaise banaye

Career kaise banaye? करियर कैसे बनाएं ?

करियर को हम अपने इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग बना सकते हैं हमारा इंटरेस्ट जिसमें ज्यादा हो जिस काम को करने में हमारा मन लगता हो हमें अपना कैरियर उसमें ही बनाना चाहिए अगर हम अपने इंटरेस्ट से हटकर अपना करियर बनाएंगे तो सफल होने के अवसर बहुत कम हो जाते हैं वैसे तो बच्चे 10वीं या 12वीं तक अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं मगर फिर भी बहुत से बच्चों को Career kaise banaye में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वह हमेशा कंफ्यूज ही रहते हैं

करियर कैसे बनाएं ?

अपना लक्ष्य ना बदलें

हर महीने या साल में वह अपना लक्ष्य बदलते रहते हैं उन्हें पूरी समझ ही नहीं होती वह अपना मन एक जगह पर केंद्रित नहीं कर पाते हैं अगर हम अपने रूचि  के क्षेत्रों को बढ़ाएं और देखें हमें किस काम को करने में सबसे ज्यादा अच्छा लग रहा है

हमें वही करना चाहिए जिन लोगों का लक्ष्य निर्धारित नहीं होता वह लोग बिना डोर वाली पतंग की तरह होते हैं जो कहीं भी और कभी भी गिर सकते हैं हमें अपना लक्ष्य तय  करना होगा की हम किस फील्ड में अच्छा कर सकते हैं हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में दिन रात एक करना होगा

Focus on your goal अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें

जैसा कि हम सब जानते हैं समय बहुत तेजी से बीतता  है इसलिए हमें अपने समय की कीमत को समझना होगा हमें अपना  1 मिनट भी कहीं वेस्ट नहीं करना अपना सारा ध्यान होने अपने लक्ष्य पर लगाना होगा।आज के इस डिज़िटल युग में करियर विकल्प की भरमार है।  अब पहले से ज्यादा ऑप्शन हमारे सामने है

सीखें और कुशलता बढ़ाएं … learn skills

जितना आप ज्यादा सीखते है और उतना ज्यादा कमा पाएंगे अपने अनुभव को बढ़ाये ऑनलाइन एजुकेशन सबसे आसान तरीका है अपने करियर को बिल्ड करने का।हम घर बैठे आसानी से कोई भी कोर्स कर सकते है आजकल डिज़िटल मार्केटिंग का बहुत क्रेज हैआप कोई भी ऑनलाइन कोर्स कर सकते है मार्केटिंग का।

इसे भी पढ़ें  घर से करने वाले कुछ बिज़नेस

अगर पार्टी प्लानिंग का कोर्स करें बहुत ही इंट्रस्टिंग कोर्स है।  और नया भी बहुत लोग इसमें अपना करियर बना रहे है।आज पार्टी  प्लानर का क्षेत्र एक उभरता हुआ करियर विकल्प बन गया है। एक सर्वे के अनुसार पार्टी प्लान  मार्केट हर साल 25 से 30 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ रहा है।

सभी लोग पार्टी की प्लानिंग जरूर करते है और लाखो रूपये खर्च करते है इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद आपकी करियर की टेंशन ख़त्म हो जाएगीआपको जॉब या बिजनेस  करने में आसानी हो जाएगी 

Conclusion निष्कर्ष

दोस्तों आपको हमरा आर्टिकल Career kaise banaye कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और शेयर भी करें , आपका एक एक कमेंट और शेयर हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ,धन्यवाद

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *