Computer kya hai aur kaise kaam karta hai ?

What is a computer:कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है। जिसे हम हिंदी में संगणक भी कहते है। जो हमारी जानकारी को स्टोर करने का काम करता है ।  हमारे लिए जानकारी को ढूंढ़ने और व्यवस्थित करने का काम करता है , कैलकुलेशन का काम करता है, कंप्यूटर दो चीजों से मिलकर काम करता है सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर।  आधुनिक कंप्यूटर का अविष्कार चार्ल्स बैबेज ने 1830 में किया था।

कंप्यूटर क्या है और कैसे काम करता है? what is a Computer and how does it works ?

कंप्यूटर क्या है और कैसे काम करता है? | what is a computer and how does it works ?

यह दिए गए गणितीय और लॉजिकल नंबर स्कोर सीक्वेंस से ऑटोमेटिकली करने में सक्षम है इसे अंकगणितीय लॉजिकल एक्टिविटीज तथा दूसरी डिफरेंट टाइप की घटनाओं को सटीकता से पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से निर्देशित किया जा सकता है।

What is computer hardware ?

cpu
 

कंप्यूटर हार्डवेयर को हम कोई ऐसी फिजिकल डिवाइस कह सकते हैं जिसे हम अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल करते हैं कंप्यूटर हार्डवेयर को हम देख सकते हैं छू सकते हैं महसूस कर सकते हैं

Computer software 

what is a Computer

 

कंप्यूटर Software एक कोर्स का कलेक्शन होता है या एक प्रोग्राम कह सकते हैं जिसे हम अपने कंप्यूटर के हार्डवेयर की मदद से अपने हार्ड डिस्क या हार्ड ड्राइव में इंस्टॉल करते हैं और उसका इस्तेमाल करते हैं इसको हम छूकर नहीं दे सकते हैं उसको केवल हम मॉनिटर में देख सकते हैं उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

What are Computer parts and their Definitions?

MONITOR

कंप्यूटर मॉनिटर या डिस्प्ले टेलीविज़न के जैसा दिखने वाला पर्दा जिस पर हम चित्र।  चलचित्र  सूचना सामग्री  प्रदर्शित होता है। मॉनिटर कहलाता है। शुरूआती दौर में मॉनीटर कैथोड किरण नली से बनाये जाते  थे और अब इस सदी में लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले प्रमुख तौर पर मॉनीटर बनाने के लिये उपयोग में लिये जाते हैं।और भी आधुनिक LED लाइट एमिटिंग डायोड वाली होती है ये पावर की खपत बहुत ही कम करते है।

 KEYBOARD

 नाम से ही आप इसको समझ सकते है यह एक बोर्ड है , जिसमे १०० से अधिक बटन लगे हुए है , जिनको हम दबाकर या टाइपिंग करके  अपने डाटा को कंप्यूटर में फीड करते है , इसमें भी टाइप रइटर की तरह ही की लगी होती है।  मल्टीमीडिया की बोर्ड में कुछ कीज़ अतिरिक्त होती है।  जैसे फंक्शन key म्यूजिक कण्ट्रोल key वॉल्यूम कीज़ इत्यादि।
 mouse . CPU , motherboard , RAM, SMPS,

What type of computer

कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं

कंप्यूटर तीन प्रकार के होते हैं

एनालॉग कंप्यूटर  analogue computer

डिजिटल कंप्यूटर digital computer

हाइब्रिडकंप्यूटर computer

एनालॉग कंप्यूटर एनालॉग कंप्यूटर जो मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक आदि जैसी लगातार  परिवर्तनशील तत्वों का उपयोग करता है पहली बार उसका उपयोग 1950 से 1960 के दशक में हुआ था । एनालॉग कंप्यूटर के द्वारा भौतिक मात्राओं को मापा जाता है जैसे टेंपरेचर, प्रेशर गति, लेंथ और चौड़ाई एनालॉग कंप्यूटर कहलाता है एनालॉग कंप्यूटर का इस्तेमाल विज्ञान तथा इंजीनियरिंग के फील्ड में किया जाता है घर और ऑफिस के कार्य के लिए इसका उपयोग नहीं किया जाता

डिजिटल कंप्यूटर

डिजिटल कंप्यूटर वे कंप्यूटर होते हैं जो डाटा को बायनरी रूप में अर्थात शून्य और एक डिजिटल कार्य करते हैं इसका मुख्य लाभ यह होता है कि यह तुरंत और दोबारा प्रोग्राम करने के योग्य हो जाते हैं प्रजेंट में इसी तरह की कंप्यूटर चलन में है इसके कुछ एग्जांपल स्मार्टफोन टाइम केलकुलेटर और लैपटॉप हैं।

हाइब्रिड कंप्यूटर

हाइब्रिड कंप्यूटर एनालॉग और डिजिटल दोनों प्रकार के कंप्यूटर का कार्य करने में सक्षम होते हैं ऐसा मान सकते हैं हाइब्रिड कंप्यूटर डिजिटल और एनालॉग को मिलाकर बनाया गया कुछ ऐसी प्रॉब्लम्स थी जिनको एनालॉग कंप्यूटर और डिजिटल कंप्यूटर सॉल्व नहीं कर पाते थे इस कारण हाइब्रिड कंप्यूटर का इन्वेंशन किया गया उदाहरण के लिए जैसे पेट्रोल पंप पर लगी मशीन

हार्ट बीट चेक करने की मशीन

ब्लड प्रेशर चेक करने की मशीन

Computer full forms

C. Calculator

O. Operate

M. Machine.

P. print.

U. update/upgrade.

T. Technology.

E. Edit

R. Research.

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *