Deepika Padukone Hindi Biography

Deepika Padukone Hindi Biography दीपिका पादुकोण जीवन परिचय

Deepika Padukone Hindi Biography:दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी को 1986 डेनमार्क के कोपेनहेगन में हुआ था । उन्होंने बेंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज में अपनी पढाई पूरी की हैं। कोंकणी ब्राह्मण जाति से हैं।

पढ़ाई Education

इनकी प्रारंभिक पढ़ाई बैंगलोर के सोफिया हाई स्‍कूल से हुई थी ।उसके बाद की पढ़ाई , माउंट कैरमल कॉलेज से पूरी की। सोशियोलॉजी में BA की डिग्री के लिए उनका एडमिशन IGNOU में हुआ था लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के कारण उन्‍होंने इसे छोड़ दिया था ।

Deepika Padukone Instagram Account

अगर हम दीपिका के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो इन्होने करीब 80 मिलियन लोगो को जोड़ लिया है।

दीपिका पादुकोण जीवन परिचय

दीपिका भारतीय मॉडल और फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन अभिनेत्री है, जो हिन्‍दी सिनेमा में अपने अच्छे अभिनय के लिए नाम बना चुकी हैं। इन्होने ने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है, और वे भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे चर्चित और काफी आर्कषक सेलिब्रिटी में से एक हैं।
वे जब 14 साल की थी नेशनल स्‍तर की बैंडमिंटन प्लेयर भी रह चुकी हैं, मगर फैशन मॉडल बनने के लिए उन्‍होंने खेल में अपना करियर नहीं बनाया वह कई विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं , और फिल्मों में वह पृष्ठभूमि डांसर के तौर में भी वह दिखाई दी, बाद में वह फिल्‍मों में नजर आयी ।

उन्‍हें जनता का भी खूब प्‍यार और सपोर्ट मिला है ,और इसी के चलते उनका नाम आज की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार है। आज उनके फॉलोवर्स की संख्‍या करोड़ों में है। इनको को तीन बार फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चूका है।

पृष्‍ठभूमि Background

अगर दीपिका पादुकोण के जन्‍म की बात की जाये तो इनका जन्म कोपेनहेगन, डेनमार्क में हुआ था। पिता का नाम प्रकाश पादुकोण है और वह एक मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं। और माता का नाम उज्‍जवला है। उनकी छोटी बहन भी हैं और उनका नाम अनीशा पादुकोण है।

निजी जिंदगी Personal life

पहली बार 2008 में आयी फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ की शूटिंग के दौरान, दीपिका ने रणबीर कपूर को डेट करना शुरू किया था। फिर इन दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में सबके सामने खुलकर बताया और इसी दौरान दीपिका ने अपनी गर्दन के पिछले हिस्से पर उनके नाम के अक्षर का टैटू बनवाया था।

केवल एक साल में ही दोनों का ब्रेक उप हो गया , एक इंटरव्यू में दीपिका ने स्वीकार किया कि रणबीर ने उनके साथ बेवफाई की थी और रणबीर ने इसे एक्सेप्ट भी किया था, जिसके बाद इन्होने एक और फिल्म साथ में की “ये जवानी है दीवानी” में काम करने के दौरान फिर से दोस्ती हो गयी ।

फिर से साल 2017 में, उन्होंने अपने को – एक्टर रणवीर सिंह के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया और दोनों ने अक्टूबर 2018 में, अपनी शादी का अनाउंसमेंट कर दिया और अगले ही महीने, इस जोड़े ने इटली लेक कोमो में ट्रडीशनली कोंकणी हिंदू और सिख आनंद कारज समारोह में शादी के बंधन में बंध गए।

करियर Career

इन्होने अपने हिंदी फिल्‍मी करियर की शुरूआत‍ ब्‍लाकबस्‍टर फिल्‍म ‘ओम शांति ओम’ से शुरू की थी जिसमें उनके सामने सुपरस्‍टार शाहरूख खान थे। इस फिल्‍म ने बॉक्‍सआफिस पर धमाल मचा दिया था, और फिल्‍म सुपरहिट रही थी । भारत और विदेशों में भी यह फिल्‍म बहुत पसंद की गई।
और इसी के चलते दीपिका को काफी लोकप्रियता हासिल हुई । इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें Best newcomer अभिनेत्री का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला। इसके पश्चात उनको कई असफल फिल्मे भी दी लेकिन दीपिका ने हार नहीं मानी फिल्‍म ‘कॉकटेल’ उनके जीवन के बदलाव का कारन रही।
इस फिल्‍म में उनके अभिनय से उन्होंने काफी तारीफ बटोरी, और अपने पसंद करने वालो से उन्‍हें प्‍यार मिला। वह अब तक कई सुपर हिट फिल्‍में दे चुकी हैं जिनमें से ये जवानी है दिवानी, रेस 2, चेन्‍न्‍ई एक्‍सप्रेस, रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्‍तानी, पद्मावत और पठान आदि मुख्य हैं।

Deepika Padukone official Facebook Account

दीपिका पादुकोण का फेसबुक अकाउंट की बात करें तो उनके इस ऑफिशल अकाउंट पर 48 मिलियन फोल्लोवेर्स हो चुके हैं

फेसबुक से उन्होंने केवल तीन लोगो को फॉलो किया है।

इन्हे भी पढ़ें….. ।। उर्वशी रौतेला जीवन परिचय ।। प्रगति वर्मा की सफलता की कहानी ।। प्रेम और करियर में संतुलन ।।

दीपिका पादुकोण के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

सवाल:- दीपिका पादुकोण कौन हैं?
जवाब:- दीपिका पादुकोण एक लोकप्रिय भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं, जो बॉलीवुड में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं।

सवाल:- दीपिका पादुकोण का जन्म कब और कहां हुआ था?
जवाब:-दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 को कोपेनहेगन, डेनमार्क में हुआ था।

सवाल:-दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म कौन सी थी?
जवाब:-दीपिका पादुकोण की पहली बॉलीवुड फिल्म “ओम शांति ओम” थी, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया था।

सवाल:-दीपिका पादुकोण के माता-पिता कौन हैं?
जवाब:-दीपिका के पिता का नाम प्रकाश पादुकोण है, जो एक पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, और उनकी मां का नाम उज्जला पादुकोण है, जो एक ट्रेवल एजेंट हैं।

सवाल:-दीपिका पादुकोण ने किससे शादी की है?
जवाब:-दीपिका पादुकोण ने अभिनेता रणवीर सिंह से 14-15 नवंबर 2018 को इटली में शादी की थी।

सवाल:-दीपिका पादुकोण ने किन फिल्मों में काम किया है?
जवाब:-दीपिका पादुकोण ने “ओम शांति ओम”, “चेन्नई एक्सप्रेस”, “पद्मावत”, “बाजीराव मस्तानी”, “पीकू”, “कॉकटेल”, “यह जवानी है दीवानी” जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया है।

सवाल:-दीपिका पादुकोण को कौन-कौन से पुरस्कार मिले हैं?
जवाब:-दीपिका पादुकोण को कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें फिल्मफेयर अवॉर्ड, IIFA अवॉर्ड, स्क्रीन अवॉर्ड शामिल हैं।

सवाल:- दीपिका पादुकोण की शिक्षा कहां हुई है?
जवाब:-दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बैंगलोर के सोफिया हाई स्कूल और माउंट कार्मेल कॉलेज से की।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *