diwali ka bonus

Diwali ka bonus sahi istemal kaise karen दिवाली बोनस

दोस्तों जब भी दिवाली आती है , बहुत सी खुशिया और पैसे लेकर आती है , हमारे मन में यही सावल रहता है , की दिवाली पर मिलने वाले diwali ka bonus का हम सही इस्तेमाल कैसे करे , ताकि हम दिवाली की खुशिया दोगुनी कर सकें।

और पैसे का सही इस्तेमाल करना भी चाहिए पैसा है तो सब अच्छा है पैसा ही मुशीबत का सच्चा साथी होता है , इसलिए हम चाहे है आपको दिवाली पर मिलने वाला पैसा जो बोनस के तौर पर मिलता है आप उसका सही इस्तेमाल करें ,

दिवाली पर मिलने वाले पैसे का सही इस्तेमाल कैसे करें

दिवाली के मौके पर पैसे आने पर आप उन्हें कई तरीके से खर्च कर सकते हैं और अपने जीवन में और अधिक खुशियाँ , शांति और संतुष्टि प्राप्त कर सकते है सकते हैं। हम आपको कुछ सुझाव दे रहे है आप उनको अपनाकर अपना diwali ka bonus व्यवस्थित कर सकते है।

सेविंग और इन्वेस्ट Savings and invest

Diwali ka bonus का कुछ हिस्सा आप बचत और निवेश में लगा सकते हैं। इससे आप अपने भविष्य के लिए फिक्सड डिपाजिट , या कोई साइड बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है ,जिंदगी में अमीर होने के लिए या अधिक पैसा कमाने के लिए आपको इनकम के कई श्रोत बनाने होंगे

अपना कर्ज समाप्त करो Pay off debt

यदि आपके पास कोई लोन है, तो दिवाली के पैसों का उपयोग आप अपना कर्ज चुकाने में कर सकते हैं, भविष्य में कर्ज लेने के लिए पुराना लोन चुकता करना बहुत जरूरी है ,जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। और आपके मन से एक बोज कम जो जायेगा।

दान दक्षिणा दें

दिवाली के मौके पर गरीबों या जरूरतमंदों के लिए दान दक्षिणा करें दान करने में भी पैसे खर्च किए जा सकते हैं।और आप पुण्य भी कमा सकते है।हमारी सभ्य संस्कारी हमे दान दक्षिणा करना सिखाती है , जो हमारे आचरण को शुद्ध करती है , और हमे जीवन में मिलने वाली सुख शांति दो गुनी कर देती है।

परिवार और मित्रों के साथ खुशी मनाना Celebrate with family

पैसों का उपयोग परिवार और दोस्तों को छोटी -मोटी पार्टी दे इससे दिवाली दिवाली की खुशिया डबल हो जाएँगी , और उन्हें उपहार भी दे सकते है।जीवन में पैसे की सही कीमत और इस्तेमाल तब ही है जब आपके परिवार दोस्त और रिश्तेदार आपकी खुशियों में शामिल हो। बिना दोस्त और परिवार आप अकेले खुशिया नहीं मना सकते है ,इसलिए सबको साथ लेकर चले दिवाली की खुशियाँ मनाये।

घर को सजावट और कलर करें Decorate your home

घर को सजाने और अच्छा रंगो वालो पेंट करें ताकि आपका घर और अधिक सुन्दर दिखे घर जितना अधिक सुन्दर और सजावट वाला दिखेगा आपको उतना ही अच्छा लगेगा।

बच्चो को कंप्यूटर कोर्स करा सकते है

दिवाली पर मिले पैसे का इस्तेमाल आप अपने बच्चो को कंप्यूटर कोर्स या अच्छी किताबे भी खरीदने के लिए भी कर सकते है।

आप के इस टेक्नोलॉजी के दौर में कंप्यूटर कोर्स की बहुत डिमांड है , जब आप कोई भी जॉब करने के लिए बाहर जाओगे तो भविष्य में कंप्यूटर ऑपरेटर की बहुत ज्यादा डिमांड होगी तब आपके बहुत काम आएगा आप का कंप्यूट कोर्स।

स्वास्थ्य बीमा Health Insurance

स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए आप Health insurance भी करा सकते है , क्योकि अच्छे स्वस्थ से बढ़कर कुछ नहीं होता अच्छा स्वस्थ ही आपको और अधिक पैसे कमा कर दे सकता है ,.

यदि आपके पास दिवाली पर पैसे आए हैं, तो यह महत्वपूर्ण है कि आप उन्हें सावधानी से और उचित तरीके से खर्च करें ताकि आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत हो सके और आपका भविष्य सुरक्षित रह सके ।

दिवाली पर मालामाल हो जायेंगे ये सब काम करलो

फेसबुक का गलत इस्तेमाल करने वालो को होगी जेल

Conclusion निष्कर्ष

दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल diwali ka bonus sahi istemal kaise karen कैसा लगा , हमे जो सुझाव सही लगा हमने आपको दिया। अगर आपको अपने हिसाब से कोई अलग विचार है , या कुछ सोच कर रखा हुआ है तो आप उसके अनुसार पैसे खर्च या इन्वेस्ट कर सकते है।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *