five mistakes of students

पढाई तो सभी करते हैं , मगर सफल कोई कोई हो पाता है। क्योंकि ज्यादतर Sudents अपनी पढ़ाई के दौरान कुछ गलतियां करते हैं , जिनके बारे में हम विस्तार से बात करेंगे। अगर आप इन five mistakes of students जो छात्र करते हैं। तो कोई समस्या नहीं आएगी पढाई के समय ,कोई नहीं चाहता की पढाई करने के बाद भी , अच्छा पैसा न कमा पाए। इसलिए ध्यान देने वाली बाते इस प्रकार हैं।

1.पढ़ाई को लेकर सीरियस ना होना।

जब पढ़ने की उम्र होती है तो वह बिल्कुल भी पढ़ाई में ध्यान नहीं देते हैं और बिल्कुल भी नहीं हो पाता जिसकी वजह से परीक्षा में मार्क्स कम आते हैं या फेल हो जाते हैं। जिसके बाद स्टूडेंट्स के मन में हीन भावना आने लगती है और उसका आत्मविश्वास गिरने लगता है वह यह भूल जाता है कि पढ़ाई को लेकर सीरियस नहीं था इसलिए मार्क्स कमाए हैं या फेल हो गया सारा दोस्त पढ़ाई के लिए समय नहीं मिला पर डाल देता है या ट्यूशन नहीं लगा पाया जैसे बहाने बनाने लगता है।

 

five mistakes of students

2.कोई लक्ष्य ना बनाना।

how to grow students
 
 
बहुत ही कम Students होते हैं जो महत्वकांक्षी होते हैं या goal-oriented होते हैं सभी छात्रों को एक लक्ष्य एक उद्देश्य के साथ पढ़ाई करनी चाहिए बिना गोल या बिना लक्ष्य के आप पढ़ाई करते हैं तब आप में पढ़ाई के लिए उत्साह नहीं रहेगा अगर हम अपने लक्ष्य के प्रति वफादार होकर पढ़ाई करें तब हमारे परीक्षा में असफल होने के 0% चांस होते हैं इसलिए अपने लक्ष्य को साथ लेकर चलें अपने लक्ष्य को कभी ना भूले जो भी आप बनना चाहते हो Doctor, Engineer, teacher, Scientist अपने उद्देश्य को कभी ना भूले आपका उद्देश्य आपको कभी हारने नहीं देगा आपको उद्देश्य हमेशा आपको याद दिलाएगा की तुझे अपने लक्ष्य तक पहुंचना है और सफल होना है।
 

3.सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करना।

student should not use social media
 
 
टेक्नोलॉजी के इस दौर में ज्यादातर सभी स्टूडेंट्स अपना ज्यादा समय मोबाइल या कंप्यूटर पर खर्च कर रहे हैं जिससे उनकी पढ़ाई पूरी करें बर्बाद हो रही है।स्टूडेंट्स अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं Social media स्टूडेंट्स को यह सभी लोगों को अपनी तरफ इतना ज्यादा आकर्षित करते हैं कि उनका मन हमेशा फोन या Internet यूज़ करते रहने का करता रहता है और बहुत समय बर्बाद होता है सोशल मीडिया वैसे कोई बुरी चीज नहीं है यह बहुत ही फायदे वाली चीज है सोशल मीडिया पर आप अपना करियर भी बना सकते हैं लेकिन जब तक आप अपनी पढ़ाई पूरी ना कर लो तब तक सोशल मीडिया से दूरी ही बनाए रखें
 
Unwanted Social media आपकी पूरी पढ़ाई को Waste कर देगा और आप पछताने के अलावा कुछ नहीं कर पाएंगे।
इसलिए अपने फोन या Computer पर केवल उतना ही समय लगाएं जितना आवश्यक हो आज इतनी देर आपको अपनी पढ़ाई करनी हो अपना स्कूल का प्रोजेक्ट या कंप्यूटर होमवर्क खत्म करते ही कंप्यूटर या फोन का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए।

4.गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के चक्कर में पड़ना ।

जब हम किशोरावस्था (में होते हैं तब हम अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के लिए इतना पजेसिव हो जाते हैं की अपनी पढ़ाई को ही दांव पर लगा देते हैं लड़के लड़कियों के पीछे अपना महत्वपूर्ण समय बर्बाद करते हैं या लड़कियां लड़कों के पीछे अपना बहुत समय बर्बाद कर लेते हैं क्लास सेवन कुमार ना या घर से स्कूल के लिए आना उस स्कूल में ना पहुंचना अपना पूरा टाइम अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के पीछे ही बर्बाद कर देना।
 
जब हम पढ़ाई कर रहे होते हैं तब हमें किसी भी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के चक्कर में पड़कर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए दोस्त बनाना अच्छी बात है लेकिन दोस्त को दोस्त की तरह है रहना और रखना चाहिए कोई भी ऐसा कदम ना उठाएं लेकिन जो तुम्हारे भविष्य को ही बर्बाद कर दे केवल अपने बारे में ही ना सोचे अपने पैरंट्स के बारे में भी सोचें। और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरें ।
 

5.स्किल्स की कमी होना lack of skills

Academic पढ़ाई के साथ साथ प्रोफेशनल कोर्स भी करते रहना चाहिए ताकि पढ़ाई खत्म होते ही आप कोई अच्छी सी जोगिया बिजनेस स्टार्ट अप कर लो केवल पढ़ाई कर लेने से आप आगे नहीं बढ़ सकते आपको प्रोफेशनल कोर्सेज भी करने चाहिए वैसे तो स्कूल में कंप्यूटर सिखाया जाता है लेकिन वह केवल कंप्यूटर के बेसिक कोर्स ही कराते हैं उससे ज्यादा या आगे सीखना हो तो आपको किसी कंप्यूटर से Professional course कोर्स करते रहना चाहिए जैसे ग्राफिक डिजाइनिंग Web designing Multimedia एनीमेशन।

निष्कर्ष Conclusion

ज्यादातर स्टूडेंट्स जो गलतियां करते हैं उन गलतियों को हमने five mistakes of students आर्टिकल्स में बताने की कोशिश की है फिर भी आप इन 5 टॉपिक्स जो बताए गए हैं से संतुष्ट ना हो या कोई कमी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम कुछ सुधार कर सकें साथ ही और भी अच्छी पोस्ट आपको दे सकें। अगर आपको इन आर्टिकल्स को पढ़ने के बाद कुछ अच्छा लगे या पोस्ट पसंद आए तब आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं थैंक यू।
 
 

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *