gaon me business

Gaon me konsa Business karenगांव में कैसा बिज़नेस करें ?

Gaon me konsa Business karen गांव में कैसा बिज़नेस करें ?जब हम गांव में बिज़नेस करने के बारे में विचार करते है है तब हमारे दिमाग में बहुत ख्याल आते है , क्या करें या कोनसा बिज़नेस चल पायेगा किसी भी गांव में एक अच्छा बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत से विकल्प हो सकते हैं,

जो आपके आस पास के समाज और आवश्यकताओं के साथ मेल खाते हैं। हमने आपको कुछ ऐसे बिजनेस विकल्पों को बताया है जिनके बारे आप विचार कर सकते हैं और Gaon me Business कर सकते है ।

कृषि उत्पादों का क्रय विक्रय

अगर आपके पास खेती से संबंधित ज्ञान है, तो आप कृषि उत्पादों की खरीददारी और उनके बाजार में क्रय विक्रय का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।गांव से फल, फूल , सब्जी ,चारा इत्यादि खरीदकर शहर में जाकर बेच सकते है जिससे आपको अच्छी खासी आमदनी हो सकती है।

दुग्ध उत्पादों का व्यवसाय ।

गांव में दूध, दही, मक्खन आदि की बहुत ही ज्यादा मांग होती है। आप ये उत्पाद उत्पन्न करके और स्थानीय लोगों को बेचकर व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। गांव में लोग पशुपालन करते है , उनसे आप दूध खरीद सकते हैं , दूध से दही बनाकर बेच सकते हैऔर दही से शुद्ध देसी घी का निर्माण करके अच्छे दाम में बेच सकते है।

स्थानीय शिक्षा संबंधित व्यवसाय

गांव में शिक्षा की आवश्यकता होती है। उनको ट्यूशन या कोई भी कंप्यूटर कोर्स करना हो तो शहर जाना पड़ता है , जिसमे उनका काफी समय और पैसा बर्बाद हो जाता है आप ट्यूशन सेंटर, स्कूल, या शिक्षा संबंधित उत्पादों जैसे कॉपी किताब पेन्सिल जिल्द स्कूल बैग्स या जो भी चीजी शिक्षा में आवशयक होती है उनका व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इस तरह का gaon me business बहुत चलेगा ।

https://sgicareersolution.com/jobs-in-india-recently/

गांव में हस्पताल या क्लिनिक ।

गांव में चिकित्सा सेवाओं की अक्सर बहुत कमी देखी जाती है। आप गांव में एक स्थानीय हॉस्पिटल या क्लिनिक शुरू कर स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा प्रदान कर सकते हैं। क्योंकि आज के समय में कोई भी व्यक्ति हर सुविधा के लिए दूर नहीं जाना चाहता और स्वास्थ्य सुविधाएँ तो पास में ही चाहता है , इसलिए गांव में इस तरह का व्यवसाय खूब चलेगा।

कंप्यूटर और मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विसेज ।

आज के समय में मोबाइल का बहुत ज्यादा चलन है हर घर में दो चार मोबाइल होना तो आम बात हो गयी है , ज्यादा मोबाइल ज्यादा बिज़नेस ज्यादा बिज़नेस ज्यादा इनकम ,मोबाइल फोन की सेल और रिपेयर करके मोबाइल एक्सेसरीज , जैसे मोबाइल कवर , टेम्पोर गिलास , चार्जर,एअर फ़ोन पावर बैंक स्पीकर ,मोबाइल लेमिनेशन जैसी चीजे बेचकर अच्छी कमाई कर सकते है आजकल gaon me business बहुत ज्यादा फल फूल रहा है ,

गोबर और खाद उत्पादों की बिक्री ।

किसानों से या जो लोग पशुपालन करते है उनसे बहुत ही कम दाम में गोबर खरीदकर उसको खाद बनाकर छोटे-छोटे पैकेट में पैकिंग करके शहर में बेच सकते है , शहर में गमले बहुत ज्यादा रखते है जिनमे समय समय पर खाद की आवश्यकता होती रहती है और खाद उत्पादों की खरीद और बेच कर आप एक पर्याप्त आय प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्ट भी नहीं करना पड़ता है।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *