golden quote in hindi

Golden Quotes in Hindi  गोल्डन कोट्स इन हिंदी

Golden quotes in hindi:दोस्तों आप को प्रेरित करने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे प्रेरणादायक वाक्य जिन्हें पढ़कर आप अपनी जिंदगी में फिर से वह हंसी वह मुस्कुराहट जो सुख व चैन वापस पा सकते हैं जो आपने अपने कमजोर आत्मविश्वास की वजह से खो दिया था। तो चलिए शुरू करते हैं। पहला प्रेरणादायक वाक्य।

1.निर्धनता में भी हंस लेने वाला व्यक्ति निर्धन नहीं होता है।

दोस्तों उस धन का कोई महत्व नहीं रह जाता जब आपके पास धन होते हुए भी आपके चेहरे पर खुशी ना हो आप के धन का तभी महत्व है जब आप खुश हो अगर आप धनवान  ना होने पर भी खुश हैं और शांत हैं तब आप किसी धनी व्यक्ति से कम नहीं है क्योंकि सच्चा धन तो व्यक्ति के चेहरे की सच्ची मुस्कान और शांत मन होता है पैसा तो बस जरूरतें पूरी करने के लिए होता है।

2. अगर आप एक हजार बार भी फेल हुए हैं तो एक बार और कोशिश करके देख लीजिए।

दोस्तों हमें कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए ।कभी-कभी गुच्छे की लास्ट चाबी ताला खोल देती हैं इसलिए अगर आपने कितनी बार भी प्रयास करके क्यों ना देखा हो और आप  असफल हुए हो फिर भी आप एक बार और कोशिश करिए हो सकता है इस बार सफलता मिल जाए।

3. जिंदगी में कठिनाइयां आए तो दुखी मत होना क्योंकि कठिन रोल हमेशा अच्छे कलाकार को ही दिए जाते हैं।

कभी भी कठिन समय में निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि कठिन समय ही हमें मजबूत इंसान बनाता है और हमें लीडरशिप की भावनाओं से भर देता है हमारे अंदर नेतृत्व करने की कला आ जाती है।कठिन समय मनुष्य को  कमजोर करने के लिए नहीं बल्कि उसे शक्तिशाली बनाने के लिए होता है।क्योंकि सोना जितना ज्यादा तपता है उतना ही खरा बनता है।

4. जब तुम ऊपर उड़ते हो लोग तुम पर पत्थर फेंकेंगे नीचे मत देखो बस ऊपर उड़ते जाओ ताकि वह पत्थर तुम तक नहीं पहुंच सके।

जब भी आप आगे बढ़ने की कोशिश करोगे लोग आपको आगे बढ़ने में बाधा उत्पन्न करेंगे लोग किसी को भी आगे बढ़ता हुआ नहीं देखना चाहते इसलिए अपना मनोबल कभी भी कमजोर मत करना बल्कि आगे बढ़ते जाना ताकि उन लोगों के मन के विचार तुम तक ना पहुंच सके या वह लोग भी तुम्हारे पास तक ना पहुंच सके।

5.अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो और सभी दूसरे विचारों को अपने दिमाग से निकाल दो यही सफलता की वास्तविक कुंजी है।

जब भी आपको अपना लक्ष्य निर्धारित करते हो तब आप केवल अपने मन में उस लक्ष्य को ही रखें बाकी सभी विचारों को अपने

मन से हटा दें क्योंकि हमारे मन की शक्ति हमारे लक्ष्य को पाने में सबसे अहम भूमिका निभाती है इसलिए अपनी मन की शक्ति

को मजबूत करो और अपने लक्ष्य पर केंद्रित करो केवल एक विचार ही अपने मस्तिष्क में रहने दो वह भी अपने लक्ष्य का

बाकी किसी भी विचार को अपने मन में मत आने दो जब तक कि आप अपने एक लक्ष्य को प्राप्त न कर लो।

6. जीतने से पहले जीत, और हारने से पहले हार कभी नहीं माननी चाहिए।

जी हां दोस्तों जब तक आप पूर्ण रुप से जीत हासिल ना कर लो जीत का जश्न मनाना या जीत मान लेना सही नहीं है क्योंकि एक

पल में कुछ भी हो सकता है इसलिए जब आपकी जीत पक्की हो जाए तभी आप को मानना चाहिए की जीत हुई हैं और हारने से

पहले जब तक आप पूर्ण तरह से ना हार जाओ हार मत मान लेना क्योंकि जीत और हार में बस कुछ क्षण का ही फर्क होता है।

7. इस संसार का सबसे अच्छा गहना है परिश्रम और सबसे अच्छा जीवन साथी हमारा आत्मविश्वास।

अगर आप एक परिश्रमी व्यक्ति हैं तब आप हमेशा ही सम्मान पाओगे क्योंकि परिश्रम आपके व्यक्तित्व को आकर्षक बना देगा

लोग आपके परिश्रम को देखकर आप से प्रभावित होंगे इसलिए सबसे अच्छा गहना परिश्रम होता है।

और सबसे अच्छा जीवन साथी हमारा आत्मविश्वास होता है क्योंकि अगर हमारा आत्मविश्वास हमारा साथ नहीं छोड़ता तभी हम

लाइफ में आगे बढ़ सकते हैं।

8. आर्थिक स्थिति मजबूत हो ना हो खुश रहने के लिए मानसिक स्थिति बहुत मजबूत होनी चाहिए।

दोस्तों अगर आपके पास बहुत अधिक पैसे नहीं है दुखी नहीं होंगे आप कम पैसे में भी खुश रह सकते हैं क्योंकि जरूरी नहीं

खुश रहने के लिए ज्यादा पैसों की आवश्यकता होती है लेकिन अगर आप मन से मजबूत हैं आप आंतरिक रूप से शक्तिशाली

हैं तब आप कैसी भी परिस्थिति में खुश रह सकते हैं इसलिए खुश रहने के लिए धन की नहीं अच्छे मन की आवश्यकता होती है।

9. जिस इंसान की नियत अच्छी है तब उसका नसीब कभी भी बुरा नहीं हो सकता।

जी हां दोस्तों अगर व्यक्ति की नियत अच्छी है तो उसके साथ अच्छा ही होता है क्योंकि अच्छी नियत एक अच्छी व्यक्ति की

पहचान होती है और जिस व्यक्ति की नियत अच्छी हो उसके साथ अच्छे लोग होते हैं सब उसका भला चाहने वाले होते हैं सब

उसका साथ देने वाले होते हैं इसलिए उसका कभी ना ही बुरा हो सकता है न हीं उसकी इंसानियत पर कोई आंच आ सकती।

10. टूटने का मतलब खत्म होना नहीं होता कभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत होती है।

टूटने का मतलब कभी भी खत्म होना नहीं होता टूटने का मतलब होता है जिंदगी की नई शुरुआत होना आप उदाहरण के लिए

किसी भी जीव के अंडे को ही देख लीजिए जब उसमें से कोई बच्चा अंडे को तोड़कर बाहर आता है तब उसके जीवन की नई

शुरुआत होती है इसलिए हमेशा संकट की घड़ी में भी पॉजिटिव बनी रहे हमेशा पॉजिटिव सोच होनी जरूरी है।

इन्हे भी पढ़ सकते हैं..Super Motivational Quote For Life In Hindi

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट Golden quotes in hindi कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना। और शेयर भी करें प्लीज हमारी बाकी पोस्ट भी पढ़ें

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *