How to Impress Anyone.किसी को भी कैसे प्रभावित करें.

How to Impress Anyone:दोस्तों आज के समय में सभी किसी ना किसी को Impress करना चाहते हैं चाहे वह कोई लड़की हो या लड़का हो कभी ना कभी हमारी जिंदगी में ऐसा दौर जरूर आता है जब हम किसी को प्रभावित करके उसकी नजरों में अपनी छवि अच्छी बनाना चाहते हैं ताकि हम उससे बात कर सके या वह हमसे बात कर सके या हम उसके पास जा सके या वह हमारे पास आ सके तो ऐसी कुछ बातें हम आपको बताएंगे जिनको अपनाकर आप लोगों को प्रभावित कर सकते हो।

बहुत सारे पैसे दिखाकर।

दोस्तों आज के इस दौर में हर व्यक्ति को पैसे की जरूरत है ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसे पैसे की जरूरत ना हो अमीर लोगों से या जो अमीर दिखता है उससे कोई भी बहुत जल्दी इंप्रेस हो जाता है क्योंकि जिसके पास बहुत ज्यादा पैसा होता है उसके सब मित्र होते हैं गरीब का कोई दोस्त नहीं होता आज के समय में लोग हैसियत देखकर दोस्ती करते हैं इसलिए बहुत सारा पैसा कमा कर हैसियत बनाओ एक रुतबा कायम करो फिर देखो कोई भी आपसे इंप्रेस हो जाएगा और आपसे दोस्ती और बातें करना चाहेगा।

अपनी ईमानदारी दिखाएँ ।

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो पैसे से भी प्रभावित नहीं होते जो सज्जन व्यक्ति होगा वह आपकी ईमानदारी देख कर आप से प्रभावित जरूर होगा जो व्यक्ति ईमानदार होते हैं वह लोग भी बहुत ज्यादा पसंद किए जाते हैं इसलिए आप अपनी इमानदारी दिखाकर किसी को भी प्रभावित कर सकते हैं अच्छे व्यक्ति जो ईमानदार होते हैं वे लोग तो ईमानदार व्यक्ति से प्रभावित होते ही हैं बाकी लोग भी ईमानदार व्यक्ति से प्रभावित होते हैं क्योंकि Honesty is the best policy.

सहानुभूति दिखाकर।

अगर आप किसी के प्रति सहानुभूति जताते हैं दया का भाव रखते हैं दुख के समय उसके कम आते हो वह व्यक्ति हमेशा आपके प्रति ऋणी रहेगा और आपसे आकर्षित भी होगा। और आपके पति उदारता का भाव रखेगा सहानुभूति सबके लिए धन से बढ़कर होती है इसलिए इंग्लिश में कहावत भी है sympathy is greater than gold. 

अपने अचीवमेंट से।

जो लोग अपनी जिंदगी में कुछ भी अचीव करते हैं लोग उनसे प्रभावित होते हैं इसलिए आपने जो भी अचीव किया है जो भी चीज आपके पास अवेलेबल है आपने अपनी मेहनत से प्राप्त की है जिसे कोई आसानी से प्राप्त नहीं कर सकता हूं ऐसी कोई उपलब्धि दिखाकर लोगों को प्रभावित कर सकते हो ।

क्योंकि अपनी लाइफ में जो अच्छी अचीवमेंट हासिल करता है उसकी इमेज लोगों की नजरों में अच्छी होती है जिसको भी उसके अचीवमेंट के बारे में पता चलता है वह भी प्रभावित हो जाता है इसलिए कुछ ऐसा achieve करो जो आपसे सामने वाला प्रभावित हो ।

अपनी डिग्री दिखाकर।

अगर आपके पास कोई डिग्री है तब आप उसे शो ऑफ कर सकते आप अपनी डिग्री के बल पर भी प्रभावित कर सकते हैं क्योंकि जिंदगी में सफल होने के लिए कुछ हद तक प्राप्त डिग्री बहुत मायने रखती हैं यह माने सफलता हासिल करने के लिए पहला कदम डिग्री हासिल करना है जब आपके पास डिग्री होती है उससे भी बहुत ज्यादा लोग प्रभावित होते हैं डिग्री दिखाकर आप आसानी से किसी को भी प्रभावित कर सकते हैं।

जिसके पास कोई डिग्री नहीं होती उसे डिग्री की कीमत का पता होता है और वह जिसके पास डिग्री होती है उससे प्रभावित होता है।

किसी चीज का दिखावा करके ।

अगर आप किसी को प्रभावित करना चाहते हैं तब आप दिखावा करके किसी को प्रभावित कर सकते हैं अगर आपके पास कोई महंगी गाड़ी है या आपने बहुत महंगे कपड़े पहने हैं या आपके पास कोई भी वैसे महंगी वस्तु है जो हर कोई नहीं खरीद सकता हूं तब आप उसको दिखा करो प्रभावित कर सकते हैं ।

आज के समय में दिखावा करना कोई बुरी बात नहीं है हर व्यक्ति दिखावा करता है इसलिए आप भी दिखावा करने से पीछे ना यह दिखावे का ही जमाना है जो भी आपके पास एक्सपेंसिव सामान हो आपका महंगा फोन या महंगा लैपटॉप आप उसे show off कर सकते हैं, दिखावा करने में बिल्कुल ना हिचकी जाएं अपने कॉन्फिडेंस के साथ दिखावा करें।

किसी को अच्छा महसूस कराकर ।

अगर आप अपनी बातों से किसी को अच्छा महसूस कराते हैं, चाहे तो आप उसकी तारीफ कर सकते हैं, उसको स्पेशल महसूस कराएं कहे की आप मेरे लिए खास हो।या उसे आप हंसा सकते हैं ,उसको किसी भी प्रकार से खुश कर सकते हैं आज के समय में जब सब लोग डिप्रेशन में रहते हैं अगर किसी को हंसा दिया जाए तो यह एक बहुत अच्छा काम माना जाता है ।

किसी ने कहा है किसी को हंसाना पूजा पाठ करने जैसा है किसी को खुशी देना ईश्वर को खुश करना इसलिए आप किसी को खास करके जिसे आप प्रभावित करना चाहते हैं उसे अच्छा महसूस कराएं उसकी तारीफ करें उसे हटाए उससे फनी बातें करें हसने से खुश रहने से बहुत जल्दी प्राभावित होते हैं। 

किसी को रेस्पेक्ट देकर ।

किसी को सम्मान देकर बात करते हैं तब वह व्यक्ति आप से प्रभावित जरूर होगा। अगर आप किसी की रिस्पेक्ट करते हैं तब वह व्यक्ति आप से प्रभावित जरूर होगा इसलिए जिसको भी आप प्रभावित करना चाहते हैं। उसको रेस्पेक्ट दें उससे रिस्पेक्ट से बात करें क्योंकि सम्मान पाना तो हर कोई चाहता है लेकिन देना भूल जाते हैं इसलिए आप जब भी किसी को प्रभावित करना चाहे उससे सम्मान के साथ बात करें क्योंकि सम्मान देना एक महंगा शौक है जो हर कोई फोन नहीं कर सकता।

पसंद ना पसंद जानकर।

अगर आप किसी के दिल में जगह बनाना चाहते हैं,आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि  उसको क्या चीज पसंद है और क्या चीज ना पसंद है जो चीज उसको पसंद हो उसको बिना बताएं लाकर दे देखना वह व्यक्ति जरूर प्रभावित होगा और एक उसके चेहरे पर मुस्कान आ जायेगी।और जो चीज उसको पसंद ना हो वह चीजें हमेशा अवॉइड करें इसलिए आप किसी के दिल में भी अपनी जगह बना सकते हैं।

मदद करके How to impress.

अगर आप किसी की मदद करते हो तो यह किसी को भी प्रभावित करने का बहुत अच्छा तरीका होता है आप जिसको भी प्रभावित करना चाहते हैं आप यह देखे उसको किस चीज की मदद की आवश्यकता है और उसकी वह मदद करें यह आपके लिए बेहतरीन मौका होता है कि उसको मदद की आवश्यकता हो और आप उसकी मदद कर दें

यह 100% काम करता है क्योंकि मदद के समय जो व्यक्ति काम होता है वही व्यक्ति ही सच्चा माना चाहता है और मदद करने वाले की सराहना की जाति तारीफ की जाती है और अच्छी इमेज बनती हैं।

डैशिंग और अट्रैक्टिव दिखकर।

अगर आप दिखने में बहुत ही ज्यादा आकर्षक लग रहे हो तब कोई भी व्यक्ति आपसे आकर्षित हो सकता है, इसलिए ऐसे कपड़े पहने जिससे आप को आकर्षक दिखाएं और हमेशा डैशिंग लगाओ डैशिंग से मतलब होता है एनर्जेटिक, आप में बात करते समय चलते समय ऊर्जा दिखाइए ऊर्जावान बने रहो ।

क्योंकि Dashing और Attractive लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है आकर शक्ति को और ऊर्जा से हमेशा भारी रहो देखना कोई भी आपसे चुटकी में ही प्रभावित हो जाएगा क्योंकि सबसे पहले लोग आपकी आउटफिट ही देखते हैं अगर आपकी आउटफिट अच्छी होगी तब आप आकर्षक दिखेंगे।

इन्हे भी पढ़े..Royal Attitude status in hindi जंगल की अर्थव्यवस्था चाहे कितनी भी खराब क्यों ना हो मगर शेर कभी घास नहीं खाता।

Digital Marketing Kya Hai? इसमें करियर कैसे बनाये।

UP Police Bharti 2024 – Constable Recruitment, अप्लाई ऑनलाइन

IAS रिया डाबी का जीवन परिचय

पार्टी प्लानर करियर कैसे बनाये ?

समय को कैसे व्यवस्थित करें

पांच सबसे महत्वपूर्ण आदतें.

Conclusion निष्कर्ष

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल “How to impress anyone” कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर भी करें अगर आप किसी भी टॉपिक पर कोई आर्टिकल लिखो ना चाहते हो तो हमें ईमेल करें हम उसके बारे में विस्तार में लिखेंगे और पब्लिश करेंगे धन्यवाद दोस्तों।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *