How to speak English fluently and confidently.

How to speak English fluently and confidently at home

How to speak English fluently and confidently
इंग्लिश बोलना कैसे सीखे घर पर ही आसानी से वो भी बिलकुल फ्री में, एक रुपया खर्च किये बिना। 
speak English fluently
speak English fluently
जैसा की आप सब जानते है  आजके इस दौर में इंग्लिश सीखना कितना जरूरी हो गया है। अगर आप किसी भी देश में जायेंगे तो आपको इंग्लिश का आना बहुत जरूरी है इंग्लिश भाषा सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा बन गयी है।  आप किसी भी फील्ड की जॉब करेंगे इंग्लिश बहुत जरूरी हो गयी है , अगर आप अच्छी सैलरी वाली जॉब या अच्छा बिज़नेस करना चाहते है। जो अच्छे से इंग्लिश में बात कर पाते हैं वो ही अच्छी सैलरी ले पाते है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे। जिससे आप अपनी लाइफ में बहुत आगे बढ़ सकते है।  बस आपको हमारे द्वारा बताई गयी बातो को फॉलो करना है। अगर आप हमारे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आपको इंग्लिश सीखने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

  1. अंग्रेजी को सुनना स्टार्ट कीजिये।  listen English

speak English fluently
speak English fluently
किसी भी भाषा को सीखने के लिए तीन साल लगते है अगर कोई आपको कहता है की तीन महीने में , दो महीने में 90घन्टे  में अंग्रेजी बोलना सीखे ये बिलकुल बकवास और पैसे लूटने वाली बात है। अंग्रजी या कोई भी  भाषा को सीखने में समय लगता है। जैसे छोटा बच्चा जैसी  भाषा को सुनता है उसके आसपास जिस भषा या बोली का प्रयोग किया जाता है वही भाषा को बोलने लगता है।  इसलिए आपको अंग्रेजी सीखने के लिए  उसको सुनना होगा तभी आप आसानी से सीख पाओगे भले ही आपको शुरुआत में कुछ समझ में ना आये आपको इंग्लिश मूवी।, इंग्लिश सांग सुनने की आदत डालनी चाहिए। किसी भी बात को या भाषा को बोलने से पहले उसे अच्छे से सुनोगे तभी बोल पाओगे।

  2. Create an atmosphere. वातावरण बनाये।

How to speak English fluently and confidently.
How to speak English fluently and confidently.

 3.छोटे- छोटे वर्ड या वाक्य से शुरुआत करें। Start with short sentences

आपको रोज अंग्रेजी के शब्द सीखने होंगे और उनकी प्रैक्टिस करनी होगी , जब आप रोज १०से २० वर्ड सीखेंगे और नए छोटे छोटे वाक्य बोलेंगे उससे आपके कॉन्फिडेंस में बढ़ोतरी होगी। आप आसानी से बोलना सीखने  लगोगे। आपका कॉन्फिडेंस भी  अपने आप बढ़ने लगेगा

अंग्रेजी में सोचिये think in english

जब भी आप कोई बात बोलने वाले हो , तब उस बात को सोचे की अगर इस बात को इंग्लिश में बोलना होगा तो कैसे बोलेंगे , सोचकर बोल दीजिये भले ही एक वाक्य बोले , छोटी छोटी बातो में आप इंग्लिश आसानी से बोल सकते है इसलिए छोटी छोटी बातो को ट्रांसलेट करिये
और उनको रोज बोलने का अभ्यास कीजिये।

4. अंग्रेजी मूवी subtitle  के साथ देखे।  watch English movie with subtitle

अंग्रेजी मूवी को देखो उन मूवी में जो  subtitle लिखे आते है उनको आप आसानी से पढ़ सकते है , क्योकि अंग्रेजी मूवी का उच्चारण समझने में आपको प्रॉब्लम हो सकती है इसलिए  subtitle की मदद से वर्ड्स को समझने में आसानी हो जाती है।

5.इंग्लिश न्यूज़ पेपर पढ़ने की आदत बनाइये Read English newspaper daily

रोज इंग्लिश न्यूज़ पेपर लीजिये आपका सारा न्यूज़ पेपर नहीं पढ़ना है ,
शुरुआत में आपको उसके टाइटल को पढ़ें और उनका मीनिंग समझने की कोशिश करें।  जब उनका अर्थ समझ में आ जाये उनको अच्छे से समझ ले और अपने जहाँ में बिठा ले ।  उसके बाद बाकी पैराग्राफ को समझने की कोशिश करें , जो वर्ड्स आपको समझ न आये उनको सर्किल कर लीजिये, मोबाइल या डिक्शनरी की मदद से उनका मीनिंग सर्च करके याद कर ले।  जब आप उनको अच्छे से यद् कर लेंगे तब धीरे धीरे आपकी इंग्लिश में सुधार आने लगेगा। और आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा देखना आप कुछ दिनों में ही कुछ अंग्रेजी के वाक्यों को बिना रुकवाट के बोलने लगेंगे।

6.अपने वोकैबुलरी  को मजबूत करिये Strong your vocabulary

आप रोज का नियम बनायें की काम से काम २० वर्ड्स सीखने है , अगर आपके पास टाइम नहीं है , आप जॉब करते है या कोई ऐसा काम करते है , जिससे आपको टाइम नहीं मिल पाता होगा तो आप १० से २० वर्ल्ड मीनिंग अपने एक पेज पर लिखकर जेब में लिख कर रख सकते है जब भी आपको टाइम मिले उनका अभ्यास कीजिये उनको अच्छे से याद कीजिये और आपका टाइम भी पास होगा और समय की बचत भी
अब तो आप अपने मोबाइल से भी किसी की हिंखोज जैसे एप्लीकेशन से अपनी वोकैबुलरी को स्ट्रांग कर सकते है।

7.इंग्लिश बोलकर वीडियो रिकॉर्ड करिये Record your video.

कुछ लोग इतने शर्मीले होते है उनको इंग्लिश तो क्या अपनी मात्र भाषा में भी किसी से बात करने में हेजिटेशन होती है।  इसलिए जरूरी हो जाता है अपनी शायनेस को दूर करे , उसके लिए आप अपने फ़ोन का कैमरा इस्तेमाल कर सकते है  अपनी वीडियो रिकॉर्ड करके खुद सुन सकते है और देख सकते है , साथ किसी ऐसे व्यक्ति की मदद ले सकते है जिसे अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान हो उनको अपनी वीडियो दिखा  सकते है
आप मिरर के सामने भी अपनी प्रैक्टिस कर सकते है ,कहते है , आइना इंसान का सबसे अच्छा दोस्त होता है वो आप हंसोगे तभी हसेगा आप रोयेंगे तब रोयेगा , आपका मजाक नहीं बनाएगा जैसे आप हो आपको वैसा दिखायेगा।

 निष्कर्ष  conclusion

दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल How to speak English fluently and confidently. घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे , 7 तरीको से समझाने की कोशिश की है अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला हो तो कमेंट करके जरूर बताये। और जानकरी दूसरो  के साथ  शेयर करें। हमने कोशिश की है की आपको सही और पूरी जानकारी मिल सके।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *