इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के सात तरीके !

Instagram se paise kaise kamaye इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके !

Instagram se paise kaise kamaye: दोस्तों सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म Entertainment के लिए जाने जाते हैं और कम्युनिकेशन के लिए जाने जाते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सोशल मीडिया से लाखों लोग, लाखों,करोड़ों रुपए कमा रहे हैं बस लोगों को पता नहीं होता कि किस तरह से Instagram से पैसे कमा सकते हैं या दुसरे प्लेटफॉर्म से कितने तरीके से कमाई कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको डिटेल में बताते हैं Social media का जो सबसे पॉपुलर प्लैटफॉर्म Instagram है

इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के तरीके जानने से पहले ये जानना जरूरी है इंस्टाग्राम क्या है ?
यह एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। जिसे Kevin systrom (केविन सिस्ट्रॉम) ने साल 2010 में बनाया था और फिर बाद में Mark Zuckerbergकोइंस्टाग्राम $1 billion में बेच दिया था। तभी से इंस्टाग्राम का मालिक Mark Zuckerberg है और वही इसका पूरा मेंटेनेंस करते है।

Instagramफेसबुक की तरह ही एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है। लेकिन इसमें ऐसे कुछ अच्छे फीचर्स और फ़िल्टर है।जो इसे दुसरे एप्लीकेशन खास बनाता है । इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को अच्छे – अच्छे फोटो और Reels बाकी users के पास भेजता है और इससे ज्यादा से ज्यादा लोग मनोरंजन के लिए जुड़े रहते हैं।

1.Collabrating with brand. ब्रांड के साथ सहयोग करें

पहले आपको अपने इंस्टाग्राम पर Follower बढ़ने होंगे,जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स हो जायेंगे। तो बहुत सारे छोटे क्रिएटर और कंपनियां आपके साथ Collaboration वीडियो बनाने के लिए संपर्क करते हैं और यह बड़े क्रिकेटर्स के लिए पैसे कमाने का एक बढ़िया और आसान तरीका बन जाता है।

और Collaboration Video बनाने से सामने वाले क्रिएटर का फॉलोअर्स बहुत जल्दी से बढ़ने लगता है। जिससे उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अच्छी Growth देखने को मिलता है। वैसे भी ज्यादातार Collaboration फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ही करते हैं।

अब आपके मन में डाउट है कि Collaboration करने पर कितना पैसा मिलेगा। तो यह निर्भर करता है कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की रीच और कितने फॉलोवर्स है और किस तरह का ऑडियंस है। उसके अनुसार आपको पैसे मिलते हैं। अगर आप चाहो, तो अपने तरफ से भी Demand कर सकते हैं कि मुझे इतना पैसा चाहिए।

अगर आपको नहीं पता हैं कि Collaboration क्या होता है, तो आप ने कभी देखा होगा कि इंस्टाग्राम पर बड़े Creators दूसरे लोगों के अकाउंट को फॉलो करने के लिए कहते हैं। क्योंकि वह उनका Account प्रमोट करने के लिए पैसे लिए रहते हैं। उसी को Collaboration बोलते हैं।

ऐसे करें काम ये तरीका अपनाएं

एक पर्टिकुलर टॉपिक पर वीडियो डालिए या पोस्ट बनाकर डालिए आप कोई भी फील्ड सिलेक्ट कर सकते हैं आप जिस फील्ड की वीडियोस अपलोड करेंगे उसी फिल्म या उसी कंपनी का ब्रांड कोलैबोरेशन आपको मिलेगा जिन कम्पनी के लिए collaboration होगा  स्पोर्ट्स, ब्यूटी, फैशन स्पिरिचुअलिटी ,मोटिवेशन

etc.किसी भी ब्रांड के साथ कोलैब करने के लिए कम से कम 100000 फॉलो कर या उससे ज्यादा follower होने चाहिए तब आपको कोई भी ब्रांड कोलैब के लिए आसानी से रेडी हो जाता है।आपको ब्रांड्स को ईमेल करना होगा आपको बताना होगा इतनी फॉलोअर हैं और आपका टॉपिक  क्या है।तब ही ब्रांड आपसे कांटेक्ट करेगें।

2. Offering Consulting.

आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर लोगों को कंसल्ट कर सकते हैं आपने कंसल्टेंसी का तो नाम सुना ही होगा बहुत सारी कंपनियां है जो जॉब्स प्रोवाइड कराती हैं या आपको जॉब्स के लिए कंसल्ट करती हैं और जो ऑफर करती हैं इस तरह से ही आपको अपने पेज पर जॉब ऑफर या बिजनेस ऑफर के लिए कंसल्ट करना है कि लोगों को बताना है आपके लिए क्या जॉब और कहां कर सकते हैं या बिजनेस भी कंसल्ट कर सकते हैं कि बिजनेस को कैसे चलाना है और क्या-क्या टूल्स चाहिए।

3.ब्रांड्स के इंस्टाग्राम हैंडल करो Handling Instagram for brands.

आप आप बड़ी-बड़ी कंपनियां जिनके Instagram हैंडल करने के लिए एक्सपर्ट या यूं कहें इंस्टाग्राम एक्सपर्ट की आवश्कता होती  है अगर आप किसी भी बड़ी कंपनी का या किसी भी बड़े ब्राड का इंस्टाग्राम एकाउंट हैंडल करते हो तो उसके बदले आपको काफी कमाई हो सकती है आप कंपनी से डील कर सकते हैं कि आप उनका इंस्टाग्राम हैंडल करने के लिए कितना चार्ज करोगे।

4. Giving paid shutouts to people.

जो लोग इंस्टाग्राम पर ग्रो करना चाहते हैं उनको आप paid shutouts देकर भी पैसे कमा सकते हैं बस पहले आपको अपने पास ज्यादा फॉलोअर वाले इंस्टाग्राम,अकाउंट्स होने चाहिए जिनके काफी ज्यादा follower होने चहिए जिनसे आप लोगों को 

paid shutouts दोगे paid shutouts में आपको लोगों के follower बढ़ाने होते हैं जिसके बदले आप अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।

5. Becoming an Affiliate.

Affiliate करके भी आप काफी पैसे कमा सकते हैं अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट की ऑडियंस genuine है और आप की angagement बहुत ज्यादा अच्छी है तब आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से लिंक जनरेट करके उनके प्रोडक्ट को सेल करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ,आपको प्रोडक्ट पर कुछ पर्सेंट कमीशन मिलेगा जितनी ज्यादा सेल होगी उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी।

6.Selling your course.

अपने हिस्टोग्राम अकाउंट पर कोई भी आप अपना कोर्स भेज सकते हैं अगर आपने अपना कोई कोर्स नहीं बनाया हुआ तो आप किसी और का कोर्स बना हुआ बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं या इबुक्स के द्वारा भी उनको सेल करके आप पैसे कमा सकते हैं आजकल ऑनलाइन कोर्स सेलिंग सिस्टम बहुत ज्यादा चल रहा है बहुत लोग ऑनलाइन कोर्स सेल करके पैसे कमा रहे हैं आप भी कमाइए।

7. Reels bonus pays on view.

अब इंस्टाग्राम पर जो आप वीडियो अपलोड करते हो उन पर व्यू के हिसाब से आपको पैसे मिला करेंगे कुछ लोगों को मिले हैं

पर सभी को नहीं मिले लेकिन आपको भी मिलेंगे अगर आपका कंटेंट वैल्युएबल है ।इसलिए आप कंटेंट को वैल्युएबल बनाओ

कोई जानकारी देने वाली वीडियो बनाओ,और अपलोड करो अच्छे व्यू आने पर आपको Instagram se paise bonus के रूप

में मिलेंगे .

FAQ’s On Instagram

सवाल :-इंस्टाग्राम क्या है? What is instagram
जवाब:-इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जिसका उपयोग फोटो और वीडियो शेयर करने, देखने और पसंद करने के लिए किया जाता है।

सवाल:-इंस्टाग्राम के लिए खाता कैसे बनाएं?
जवाब:-Instagram App डाउनलोड करें, खाता बनाने के लिए आवश्यक जानकारी भरें, जैसे नाम, E-mail आदि, और खाता बनाएं।

सवाल:-इंस्टाग्राम स्टोरी क्या है?
जवाब:-इंस्टाग्राम स्टोरी एक फीचर है जिसके माध्यम से आप 24 घंटे के लिए फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं, जो फिर बाद में हट हो जाते हैं।

सवाल:-हैशटैग्स क्या होते हैं?
जवाब:-हैशटैग्स (#) टैग की तरह होते हैं जिन्हें आप अपने पोस्ट में शामिल कर सकते हैं। ये आपके पोस्ट को संबंधित विषयों और अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ जोड़ते हैं।

सवाल:-इंस्टाग्राम के लिए प्राइवेट खाता कैसे बनाएं?
जवाब:इंस्टाग्राम में एक प्राइवेट खाता बनाने के लिए, खाता सेटिंग्स में जाएं और गोपनीयता विकल्प चुनें, फिर “खाते की प्राइवेसी ” में जाकर “प्राइवेट खाते ” का चयन करें।

सवाल:-इंस्टाग्राम कैसे काम करता है?
जवाब:-इंस्टाग्राम में आप अपने खाते को बनाते हैं, फिर फोटो और वीडियो को शेयर कर सकते हैं, अन्य लोगों के साथ संवाद कर सकते हैं और उनके कंटेंट को पसंद कर सकते हैं।

सवाल:-इंस्टाग्राम पर लाइव कैसे जाएं?
जवाब:-इंस्टाग्राम ऐप में जाएं, स्टोरी सेक्शन में जाएं, फिर “लाइव” विकल्प को चुनें और “शुरू” क्लिक करें।

फेसबुक की ये गलतिया आपको भेज सकती है जेल

इसमें बनाओ अपना क़रीर मिलेगी सफलता

यूट्यूब से कमाई वाले टॉपिक

Long FAQ on Instagram

सवाल:-इंस्टाग्रम पर कितने यूजर हैं ?
जवाब:-एक अनुमान के अनुसार 2024 तक इंस्टाग्राम ने 2.5 बिलियन यूजर्स जोड़ लिए है। और बहुत ही जल्दी 3 बिलियन तक भी पहुंच जाएगी। और यह दुनिया में Advance फोटो-शेयरिंग एप्लिकेशन है। कहा जाता है कि लगभग 300 मिलियन इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता सोशल मीडिया की दुनिया में प्रसिद्ध जिसके चलते भारत दुनिया के सबसे अधिक इंस्टाग्राम यूजर्स वाला देश है।

सवाल:- Instagram पर कितने प्रकार के account होते हैं इनमे क्या अंतर होता है ?
जवाब:- दो प्रकार के होते है , पर्सनल और प्रोफेशनल।

Personal accountProfessional  account
व्यक्तिगत उपयोग  के लिए होता हैबिज़नेस के लिए होता है
व्यक्तिगत जरूरत के लिए होता हैबिज़नेस और ब्रांड के लिए होता है
इस अकॉउंट को निजी रख सकते  हैंइस अकाउंट को पब्लिक रखते हैं
इसके फीचर सीमित होते हैंइसके फीचर ज्यादा होते हैं
इसमें केवल जानकर लोग जुड़े होते हैइसमें  अनजान ऑडियंस शामिल होती है
पर्सनल मोड पर होता हैप्रोफेशनल मोड़ पर होता है
प्राइवेट होने से कोई दिक्कत नहीं होतीप्राइवेट करने से रीच कम हो जाती है
इस पर कमाई नहीं कर सकतेइस पर कमाई कर सकते हैं।
इसे व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए बनाया गया हैइसे बिज़नेस के उद्देश्य से बनाया गया है

सवाल:Instagram के उपयोग से संबंधित सामान्य समस्याएं क्या हैं?

जवाब:-इंस्टाग्राम से जुडी कुछ सामान्य समस्याएं हैं जैसे कि साइबर बुलिंग का खतरा , फोटोज या वीडियो के गलत उपयोग का खतरा अकाउंट हैकिंग, और फोटो या वीडियो की चोरी होने का रिस्क रहता है।

सवाल:-इंस्टाग्राम के फीचर्स क्या हैं?

जवाब:-Instagram के बहुत सारे फीचर्स हैं जैसे कि पोस्ट, रील्स स्टोरीज़, IGTV, लाइव वीडियो, डायरेक्ट मैसेजिंग, हैशटैग, टैगिंग, स्पेशल इमोजी आदि।

इंस्टाग्राम के माध्यम से फोटो बेचकर पैसे कमाए !

अपने बहुत सारे फोटोग्राफर को देखा होगा, जिनके अंदर टैलेंट है और अच्छे-अच्छे Creative Photos click करते हैं। लेकिन वह इन फोटो को बेच नहीं पाते है।

इसलिए सीखना होगा आपको। अगर आप एक अच्छे फोटोग्राफर है और आपके पास अच्छे-अच्छे फोटोस है, तो उन्हें इंस्टाग्राम के जरिए सही लोगों को अच्छे मूल्य पर बेच सकते है।

फोटो सेल करने के लिए आपको अपना एक वर्डप्रेस या ब्लॉगर पर फोटो वेबसाइट बना लेना हैऔर होस्टिंग नहीं लेनी है । अगर बनाना नहीं आता है, तो आप किसी से बनवा सकते है या यूट्यूब के माध्यम से भी सीख सकते हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर अपना एक बिजनेस अकाउंट भी बना सकते है। जिसमें सिर्फ आपको अपनी फोटोस ही अपलोड करनी हैं।

वेबसाइट बनने के बाद इसमें अपने फोटोस Watermark के साथ अपलोड करके छोड़ देना है। वरना कोई भी आपका फोटो चोरी कर सकता है। जब आपके इंस्टाग्राम या वेबसाइट के अकाउंट पर विजिटर आने लगेंगे और उन्हें आपका फोटो पसंद आने लगे।

उसके बाद आपका फोटो पसंद आये हुए लोगो को बेच सकते है,अपना कांटेक्ट नंबर लिस्ट कर देना ताकि कोई खरीददार संपर्क कर सके।

Earning Apps को Refer करके पैसे कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर ऐसे बहुत से Creators हैं । जोकि Earning App को Refer करके महीने के लाखों रुपए आसानी कमा रहे हैं। मैं भी खुद Referral से महीने का 4-5 हजार रुपए आराम से कमा लेता हूं। अगर आप भी इंस्टाग्राम से कमाई कमाना चाहते हैं और फॉलोअर्स कम है। तो आप भी यह काम कर सकते हैं।

Earning Apps को Refer करके प्रतदिन का ₹400 से ₹500 Earn करना चाहते हैं, तो उसके लिए बहुत सारे एप्लीकेशन है। जैसे Winzo app रेफेर करके लेकिन आपको ऐसे Apps के बारे में बताएं। जो की प्रति Refer कम से कम ₹100 से ₹500 देता हो। जिससे आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाए।

Instagram पर Ads चलाकर कमाई कर सकते हैं


इंस्टाग्राम पर Ads चलाकर पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन यह काम वे लोग नहीं कर सकते हैं।जिनको ads चलाना नहीं आता इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर Ads चलाना आना चाहिए और किस लिए चला रहे हैं। वह भी मालूम होना चाहिए। जैसे की बहुत लोग अपने ऑनलाइन बिजनेस के लिए इंस्टाग्राम पर Ads रन करते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा Sales हो सके।

जैसे कि मान लीजिए हमारे पास एक कंपनी है। जिसमें मोबाइल के earphone बनते हैं। अब हमे उसको इंस्टाग्राम पर Ads चलाकर बेचना है। तो हम क्या करेंगे कि इंस्टाग्राम पर Ads चलाऊंगा और ऐसे लोगों को Target करूंगा। जो मोबाइल इस्तेमाल करते हैं।

तो वह विज्ञापन उन लोगों को दिखेगा। जो लोग मोबाइल इस्तेमाल करते हैं। अगर उनको हमारी कंपनी का earphone अच्छा लगेगा, तो खरीद लेंगे। इस तरह मेरा Ads चलाकर income होगी। इसमें Ads चलाने के लिए पैसे तो लगेंगे। लेकिन कमाई भी बहुत हो जाता है।

आपने भी कितनी देखा होगा कि जब आप इंस्टाग्राम Reels देखते हैं, तो बीच-बीच में आपको Ads दिखाई देते रहते है। यह सब वही Ads हैं। जो कि आपको टारगेट करके दिखाए जाते हैं। जिससे उनका बहुत ज्यादा Sales होने का चांस रहते है।

अगर आप भी इंस्टाग्राम पर Ads चलाकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको Ads चलाना आना चाहिए और उसके बाद किसी चीज का Ads चलाकर पैसे कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर पैसे कमाए

इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है फॉलोअर्स है। अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी ज्यादा फॉलोअर्स है,
तो उस अकाउंट को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं। जिन्हें अपने बिजनेस के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट की जरूरत होती है।

वे लोग ऐसे इंस्टाग्राम अकाउंट तलाश रहे होते हैं। जिन पर पहले से ही बहुत सारा फॉलोअर्स हो। ताकि जिसे लेने के बाद अपना business स्टार्ट कर दे और अपने बिजनेस को इंस्टाग्राम पर आगे बढ़ाने के लिए ज्यादा मेहनत न करनी पड़े। ऐसे लोग को इंस्टाग्राम आईडी बेचने पर अच्छे रूपये दे देते हैं।

लेकिन आपके मन में यह सवाल होगा कि Instagram ID कैसे बेचे। तो मैं आपको बता दूं कि इंस्टाग्राम आईडी बेचने का 2 तरीका है। जिसमें से सबसे पहला तरीका है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके और दूसरा तरीका Flippa वेबसाइट के द्वारा बेच सकते है।

सोशल मीडिया के जरिए Instagram ID को बेचने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा सा पोस्टर या वीडियो बना लेना है। जिसमें बताना है कि आप अपना इंस्टाग्राम आईडी को बेच रहे हैं। उस पोस्ट को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर देना है। अगर किसी को जरुरत होगा तो आपका इंस्टाग्राम आईडी खरीद लेगा।

अगर इस तरह आपका इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं बिक रहा है, तो आप Flippa Website के माध्यम से बेच सकते हैं। यहां पर बहुत सारे खरीदार होते हैं। यह वेबसाइट ही ऐसी चीजों को खरीद बिक्री के लिए बनाया गया है। इसलिए यहां पर बिक जाने का बहुत संभावना रहता है।

Brand Ambassador बनने से कमाई

आपने टीवी पर देखा होगा कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और क्रिएटर्स Brand Ambassador बनकर प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं. इसलिए कि वह बहुत ज्यादा लोकप्रिय होते हैं। इन्हीं वजह से कंपनियां उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बना देती है और उनसे अपना प्रोडक्ट प्रमोट करवाती है उसके बदले काफी रकम देती है।

जो छोटे Creators होते हैं। उन्हें कंपनी अपना ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाती है। इसलिए कि उन्हें पता है कि छोटे क्रिएटर को कम लोग जानते हैं।कम लोग जानने का मतलब है कम लोगो तक ही प्रोडक्ट पहुंचेगा जिससे हमारे प्रोडक्ट को कम लोग ही जान पाएंगे। इसी वजह से बड़े क्रिएटर या सेलिब्रिटी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाकर ज्यादा सेल करते हैं।

वह लोग अपने फॉलोवर्स से कहे की इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कीजिए। जिससे बहुत लोग इस्तेमाल करेंगे और कंपनी को फायदा होगा। जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी Millions में फॉलोअर्स हो जाएंगे, तो आपको भी बहुत सी कंपनी से उनका Brand Ambassador बनने का ऑफर आएगा।

आप में से बहुत लोग सोच रहे होंगे कि Brand Ambassador और Sponsorship में क्या फर्क है। तो Sponsorship में किसी प्रोडक्ट को एक या दो बार प्रमोट करना होता हैं। लेकिन वही Brand Ambassador बनने के बाद प्रोडक्ट को कांटेक्ट के अनुसार लंबे समय तक प्रमोट करना होता है और उस दौरान में आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट को प्रमोट नहीं कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनकर पैसे कमाए

अगर आपको इंस्टाग्राम के बारे में अच्छी जानकारी है और आप अकाउंट को अच्छे से Handale कर सकते हैं, तो आप इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनकर भी पैसे कमा सकते हैं। ऐसे बहुत सारे स्टूडेंट है, जो पार्ट टाइम इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर का काम करके महीने का आराम से 20 से 25 हज़ार रुपए कमा रहे हैं।

अगर आपको पता नहीं है कि इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर के जॉब में क्या करना होता है। तो इसमें आपको बड़े-बड़े क्रिएटर या सोशल मीडिया Influencer का इंस्टाग्राम पेज को हैंडल करना होता है। उसमे आपको कोई बड़ा काम करने को नहीं रहता है। एक दो रूटीन पोस्ट आपको डेली करने होते हैं।

इंस्टाग्राम पर ज्यादातर ब्रांड अपने अकाउंट को मैनेज करने के लिए अकाउंट मैनेजर रखती है, क्योंकि उनके पास उतना टाइम नहीं होता है कि सभी अकाउंट को हैंडल कर सके। उनको कम पैसे में स्टूडेंट जो अकाउंट को मैनेज कर सके तो पार्ट टाइम hire कर लेते हैं , और उनकी भी कमाई हो जाती है।

निष्कर्ष Conclusion

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल “Instagram se paise kaise kamayeहम आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इंस्टाग्राम से पैसे कमाने में आपको काफी मदद मिलेगी आपको जो आईडिया

सबसे ज्यादा पसंद आया हो, कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही आप इस पोस्ट को शेयर भी करें अगर आपको कोई जानकारी लेनी हो तो आप हमें E-mail करें Social media से कमाई करने से संबंधित धन्यवाद।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *