Internet speed

Internet speed kaise badhayen मोबाइल इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं

Internet speed kaise badhayen मोबाइल इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं: अगर फोन में इंटरनेट स्पीड बहुत स्लो है ,तो कैसे करें ठीक, इंटरनेट राकेट के तरह चलेगा,बस कुछ सेटिंग्स करलो स्लो इंटरनेट की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा

आजकल बहुत लोग इसलिए परेशांन हैं क्योंकि उनके डिवाइस पर मोबाइल नेटवर्क ठीक से काम नहीं कर रहा है। जबसे इन नेटवर्क कंपनी Jio, और Airtel Vi ने भारत में 5G सर्विस को लॉन्च किया

आपके डिवाइस पर मोबाइल डाटा ठीक से काम नहीं करने के बहुत से कारण है। मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन बहुत ज्यादा मात्रा में उपलब्ध होना , जिसके कारण ट्रैफिक बहुत बढ़ जाता है आपने अक्सर देखा होगा रात के समय इंटरनेट बहुत फ़ास्ट हो जाता है।

उसका कारण यही होता है , रात में नेटवर्क ट्रैफिक बहुत कम हो जाता है ,अगर आप भी अपने मोबाइल फोन पर नेटवर्क की समस्या का सामना कर रहे हैं तो मोबाइल डेटा को रिसेट करें।

यदि आपका मोबाइल डाटा काम नहीं कर रहा है तो उसके लिए यह सबसे अच्छा विकल्प है। अगर इससे भी आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो आप बिलकुल भी परेशान ना हों ,हम यहां कुछ ऐसे आसान सॉल्यूशन बता रहे हैं जिनसे आपकी परेशानी दूर हो सकती हैं और अपने इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

एयरप्लेन मोड को ऑन​ करके ऑफ करें

मोबाइल इंटरनेट स्लो होने की स्थिति में मोबाइल डाटा की स्पीड बढ़ाने के लिए यह सबसे सरल और आसान तरीका है। आप बस एयरप्लेन मोड ऑन करके ऑफ कर सकते हैं और फिर कुछ देर बाद ही इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते हैं। यह तरीका आपके मोबाइल नेटवर्क को जल्दी से रीसेट करने और आपके इंटरनेट कनेक्शन को बढ़ाने में काफी हेल्पफुल रहेगा।

मोबाइल नेटवर्क को ऑटो नेटवर्क पर रखें

आपके मोबाइल इंटरनेट डाटा नेटवर्क सिम के अनुसार तीन या उससे कम नेटवर्क ऑप्शन देता हैं जो कि 2जी, 3जी और 4जी है। कुछ स्थान पर 4जी नेटवर्क अच्छा हो सकता है लेकिन अपने अपने मोबाइल डाटा नेटवर्क डाटा को मैन्युअल कर रखा हो सकता है , जो 3G या उससे कम नेटवर्क की सेटिंग पर सेलेक्ट हो सकता है , जो मोबाइल इंटरनेट की स्पीड को स्लो करता है ,

जब आप अपने डाटा नेटवर्क को ऑटो नेटवर्क पर सेट करके छोड़ डोज तो आपकी मोबाइल डिवाइस में सिम आटोमेटिक ही सही नेटवर्क को सेलेक्ट कर लेगा ,और स्पीड अच्छी हो जाएगी।

सिम कार्ड को निकाल कर साफ़ करके दोबारा लगाएं

सिम कार्ड के मेटल वाले साइड पर डस्ट के कारण भी इंटरनेट स्लो हो सकता है , या हल्का कार्बन जैसा कुछ लगा हो सकता है , उसे निकाल कर इरेज़र से साफ़ करें ,बड्स को थिनर में भिगोकर सिम को साफ़ करेंऔर दोबारा से लगाएं सिम को उसके स्थान पर अच्छे से रखकर ही इन्सर्ट करें , फिर फ़ोन चालू करके देखे , इंटरनेट की स्पीड में इजाफा होगा।

फ़ोन रिसेट करें

अगर हम अपने फ़ोन को फैक्ट्री सेटिंग से रिसेट करते हैं। कितनी बात हम जाने अनजाने बहुत सी कुछ सेटिंग ख़राब कर देते है , या बहुत ज्यादा मात्रा में मोबाइल में फालतू की App डाउनलोड कर लेते है , जो हमारे किसी काम की नहीं होती या ,एक दो बात इस्तेमाल करने के बाद उसका इस्तेमाल नहीं करते वो हमारे फ़ोन में वेस्ट ही रहती है।

मोबाइल में बहुत ज्यादा कैश और कूकीज भी मोबाइल इंटरनेट स्पीड स्लो करते हैं,
इसलिए डिवाइस को रिस्टार्ट करना नेटवर्किंग प्रोसेस समेत सभी सिस्टम प्रोसेस को रिस्टार्ट करने के लिए काम करता है। यह नेटवर्क से संबंधित सभी दिक्कतों या सेटिंग्स को ठीक कर देता है जो मोबाइल डाटा में समस्या कर रहे थे।

APN रीसेट करें

मोबाइल में सेटिंग्स ओपन करके नेटवर्क सेटिंग्स पर जाएं।अपने नेटवर्क प्रोवाइडर के ऑप्शन या नाम पर क्लिक करें।
‘एक्सेस प्वाइंट नेम्स’ ऑप्शन को चेक करें और उस पर क्लिक करें।टॉप में सीधे तरफ कॉर्नर पर थ्री पॉइंट्स आइकन से ‘रीसेट एक्सेस पॉइंट्स ऑप्शन’ को सेलेक्ट करें।डिवाइस को रिस्टार्ट करें और मोबाइल डाटा की टेस्टिंग करें।

डाटा लिमिट को ऑफ़ करदें

मोबाइल डाटा पर जाएं और डाटा यूसेज पर क्लिक करें करें। वहां पर डेली मोबाइल डाटा लिमिट ऑप्शन होगा या तो इसे डोंट रिमाइंड कर दीजिए या अपनी जरूरत अनुसार हर महीने लिमिट तय कीजिए।

वैसे अनलिमिटेड डाटा सेट रखने से अच्छी स्पीड रहती है , उसमे कोई लिमिट नहीं रहती , डाटा सेविंग भी ऑफ रखें
डाटा सेविंग ON रखने से भी इंटरनेट स्लो रहता है , डाटा बचाने के लिए कई बार इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है ,

दुसरे फ़ोन में सिम बदलकर देखें

कभी कभी ऐसा हो सकता है कि आपके डिवाइस में कोई प्रॉब्लम हो आपका सिम किसी खास फोन पर काम न करे और मोबाइल डाटा किसी दूसरे डिवाइस पर आसानी से काम करे। अगर ऐसा है तो डिवाइस बदलें कुछ हैंडसेट्स में भी प्रॉब्लम होती है , जिसके कारण मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड कम आती है ,

वैसे आप दुसरे मोबाइल डिवाइस में सिम डालकर इसकी स्पीड का अंतर भी चेक कर सकते हैं, इंटरनेट की स्पीड तेज है या नहीं। अब ऐसा करने के लिए आप यूट्यूब पर म्यूजिक वीडियो प्ले कर सकते हैं, या कोई वेबसाइट ओपन करके देख सकते हैं ,

या कोई गेम या गूगल मैप जैसे जीपीएस एप्लिकेशन चला सकते हैं। इंटरनेट की स्पीड को चेक करने के लिए आप SpeedTest मास्टर Ookla, Meteor, जैसी स्पीड टेस्टिंग वेबसाइट पैर चेक भी कर सकते है।

इन्हे भी पढें..Hanooman AI Kya Hai,रिलायंस लांच करेगा भारत का देसी हनुमान

मोबाइल से पैसे कमाए घर बैठे घर बैठे पैसे कमाए

मोबाइल के दुष्परिणाम इंटरनेट अमीर बना देगा आपको

एयरप्लेन मोड क्या है? कंप्यूटर खरीदें या लैपटॉप ?

लड़कियों के लिए सबसे अच्छी नौकरियां ! घर से करने वाले व्यवसाय

मोबाइल गेम खेलकर अपना करियर बनाओ मोबाइल से कमाओ लाखो रूपये

मोबाइल इंटरनेट स्पीड के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले 10 सवाल और उनके जवाब (FAQs)

सवाल:-प्रमुख इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर में मोबाइल इंटरनेट स्पीड में क्या अंतर होता है?
जवाब:-इंटरनेट सेवा प्रोवाइडर के आधार पर, मोबाइल इंटरनेट स्पीड में अंतर हो सकता है। कुछ उदाहरण हैं – 4G, 5G, और ब्रॉडबैंड सेल्यूलर नेटवर्क।

सवाल:-मोबाइल इंटरनेट स्पीड कैसे मापी जाती है?
जवाब:-मोबाइल इंटरनेट स्पीड को मेगाबिट्स प्रति सेकंड (Mbps) में मापा जाता है, जो डाउनलोड और अपलोड स्पीड को निर्दिष्ट करता है।

सवाल:-High और Low मोबाइल इंटरनेट स्पीड के क्या कारण हैं?
जवाब:-उच्च मोबाइल इंटरनेट स्पीड के कारक में सेल टावर की दूरी, नेटवर्क कंजेशन, और उपयोगकर्ता की उपलब्ध डेटा की मात्रा शामिल है। निम्न मोबाइल इंटरनेट स्पीड के कारक में बंद जोन, उपयोगकर्ता की साथी डिवाइस, और नेटवर्क कंजेशन शामिल हो सकते हैं।

सवाल:-मोबाइल इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं?
जवाब:-सेल टावर के पास रहना, स्ट्रोंग सिग्नल क्षेत्र में होना, अनुप्रयोगों को बंद करना, और अपग्रेडेड डिवाइस का उपयोग करना मोबाइल इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकता है।

Mobile Internet speed FAQs

सवाल:-एक अच्छी मोबाइल इंटरनेट स्पीड क्या होनी चाहिए?
जवाब:-अच्छी मोबाइल इंटरनेट स्पीड विवेकनीय और प्रभावी डाउनलोड और अपलोड स्पीड को समर्थित करने वाली होनी चाहिए।

सवाल:-मोबाइल इंटरनेट स्पीड क्यों घट सकती है?
जवाब:-अनेक कारक मोबाइल इंटरनेट स्पीड को घटा सकते हैं, जैसे कि नेटवर्क कंजेशन, डिवाइस की क्षमता, और बंद जोन।

सवाल:-इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए क्या तकनीकी उपाय हैं?
जवाब:-इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए, केबल या डीएसएल कनेक्शन का उपयोग करने, डिवाइस और सेल टावर की क्षमता की वृद्धि करने, और अपग्रेडेड इंटरनेट प्लान का चयन करने में सहायता मिल सकती है।

सवाल:-व्यक्तिगत उपयोगकर्ता के लिए सर्वोत्तम मोबाइल इंटरनेट स्पीड क्या होनी चाहिए?
जवाब:-व्यक्तिगत उपयोगकर्ता के लिए, एक अच्छी मोबाइल इंटरनेट स्पीड कम से कम 5-10 Mbps तक होनी चाहिए।

सवाल:-क्या अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम्स की वजह से मोबाइल इंटरनेट स्पीड में अंतर होता है?
जवाब:-हां, ऑपरेटिंग सिस्टम के विभिन्न विशेषताओं के कारण मोबाइल इंटरनेट स्पीड में अंतर हो सकता है।

सवाल:-मोबाइल इंटरनेट स्पीड की गुणवत्ता को मापने के लिए कौन-कौन से साधन होते हैं?
जवाब:-सामान्य रूप से, स्पीड टेस्ट ऐप्स और वेबसाइट्स, जैसे कि Speedtest by Ookla, Fast.com, और Google Speed Test, मोबाइल इंटरनेट स्पीड की गुणवत्ता को मापने के लिए प्रयोग किए जा सकते हैं।

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल“Internet speed kaise badhayen मोबाइल इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं” कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और शेयर भी करें हम आशा करते हैं , आपको इस लेख की मदद से जो जानकारी प्राप्त हुई है , उससे आपकी समस्या का समाधान हुआ होगा ,

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *