kya hai google gemini AI

Kya hai Google Gemini AI गूगल का आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस

Kya hai Google Gemini AI : आज के इस युग में आये दिन टेक्नोलॉजी की इंडस्ट्री में कुछ ना कुछ नया आविष्कार होता रहता है जिसके कारण टेक्नोलॉजी ओर ज्यादा विकसित होती जा रही हैं और इंसानों का काम भी आसान हो रहा हैं।इसका सबसे बड़ा फायदा समय और पैसे की बचत हो जाती है।

इसे भी पढ़ें फेसबुक पर ये गलतिया मत करना इंस्टाग्राम से पैसे कमाओ

Introducing Gemini

इस टेक्नोलॉजी की आधुनिक दुनिया में इंटरनेट की मदद से हम घर बैठे ही कुछ भी कर सकते हैं, वो चाहे यहां से बैठे बैठे देश विदेश किसी से बात करना हो या अपने घर पर ही खाना मंगवाना या खरीददारी करना आदि। इसी आगे बढ़ते हुए टेक्नोलॉजी के युग में दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Google ने अपना खुद का एक नया AIऑर्टिफिशल इंटेलिजेंस लॉन्च कर दिया हैं।

टेक कंपनी Google ने इस टेक्नोलॉजी को Google Gemini AI का नाम दिया हैं। ये AI इंटरनेट पर दूसरे AI जैसे – Chat GPT से भी बेहतर काम करने के लिए बनाया गया हैं, साथ ही गूगल के अनुसार ये AI इंसानों की कई प्रॉब्लम्स को दूर करने में भी मदद करने वाला हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल के मध्यम से हम Google Gemini AI Kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Google Gemini AI Kya Hai?

Google Gemini AI गूगल का एक नया AI हैं जो आपके लिए एक पर्सनल एसिस्टेंट की तरह काम करेगा , जिससे आप बात कर सकते है साथ ही अपनी किसी भी और कैसी भी प्रॉब्लम को शेयर कर सकते हैं और ये गूगल का AI उस प्रॉब्लम को इंसानों की तरह समझकर आपको इसका रिप्लाई देगा।

Google Gemini AI Version

Gemini AI एक ऐसा AI model है जिसे की ख़ास तोर से trained किया गया है जो इंसानो के जैसे व्यवहार करेगा । वहीं Google ने हाल ही में इसे तीन अलग अलग Version में स्टार्ट किया है उनकी advanced language processing के अनुसार । इसकी दूसरी संस्करण यानी की Gemini Pro को अब Google Bard (AI chat bot) के साथ integrate कर दिया गया है, वहीं ये उपलब्ध है l

Chat GPT vs Google Gemini

गूगल के इस AI की टक्कर Open AI कंपनी के Chat GPT से होने वाली हैं, इसके साथ ही गूगल कंपनी ने यहाँ दावा किया है कि उनका ये Gemini AI बाकी सभी दूसरे GPT AI से बेहतर काम करता है जो आपकी समस्या का समाधान बाकी AI से अच्छा आपको दे सकता हैं।

Google Deep Mind के CEO ने इस AI को लेकर कहा हैं कि ये AI मॉडल आने वाली AI डेवलपमेंट के एक बहुत बड़ा कदम हैं, जिसके कारण दुनिया भर के सभी AI प्रॉडक्ट प्रभावित होने वाले हैं। कंपनी का ये नया Gemini AI LLM यानी लैमवेज मॉड्यूल पर काम करता हैं,

Google Gemini AI का इस्तेमाल कैसे करें ?

Google Gemini AI इस्तमाल करने के लिए Google Bard की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, यहां जाने के बाद आपको अपना जीमेल अकाउंट से Login करना हैं। जैसे आप बाकी AI का इस्तेमाल करते हैं उसकी तरह ही इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं

Google Gemini AI

गूगल कंपनी ने अपने इस AI को कई तमाम प्लेटफार्म पर एक्सेस करने के लिए लॉन्च किया हैं। गूगल बार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर Login होने के बाद ही आप Google Gemini AI का इस्तमाल कर पाएंगे, और इस AI के सभी फीचर्स यूज कर सकेंगे। वही Google Gemini AI के कुछ नैनो यानी थोड़े बहुत फीचर्स आप इनके फ़ोन Google Pixel 8 Pro पर भी इस्तमाल कर सकते हैं।

Google Gemini AI क्या क्या कर सकता है ?

हम आपको इस AI के बारे में बता दें कि गूगल का ये नया AI मल्टीमॉडल टूल की तरह काम करता हैं, यानी इससे आप किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं। यह आपको सभी सवालो का जवाब देगा गूगल का ये AI आपके वीडियो और ऑडियो , text, कोड, इमेज, को आसानी से समझ सकता हैं और उसका जवाब भी आपको देगा।

यह AI आपके पढ़ाई और IT वाले लोगो की कोडिंग में भी पूरी तरह से मदद करने के लिए बनाया गया हैं।गूगल का यह भी कहना है कि इनका ये AI अपने पहले फेस में एक्सपर्ट्स इंसानों की तरह काम करेगा यानी ये AI आपकी समस्या का समाधान बिलकुल एक इंसान की तरह देगा।

क्या Google Gemini AI Chat GPT के लिए बढ़ी चुनौती है?

आज के समय में देखा जाए तब Gemini AI यूजर फ्रेंडली नज़र आ रहा है GPT4 की तुलना में। वहीं ये multi modal होने के कारन ज़्यादा इफेक्टिव लग रहा है। Multi modal, जिसका मतलब की ये किसी एक प्रकार के जानकारी तक सीमित नहीं है, यानी की ये बड़ी ही आसानी से किसी भी प्रकार की सूचना जैसे की text, code, audio, image और video को समझ और उसके साथ operate करने में सक्षम है।

Gemini AI fact

वहीं एक दूसरा फैक्ट ये भी है की जहां Chat GPT4 केवल Paid Users के लिए उपलब्ध है वहीं Gemini फिलहाल सभी प्रकार के users के लिए बिलकुल फ्री है।

अभी AI chat bots को power देने वाले अन्य लोकप्रिय models की तुलना में, Gemini अपनी मूल multi modal characteristic के कारण अलग नज़र आता है, जबकि GPT-4 जैसे अन्य मॉडल, असल में multi modal होने के लिए plugins और integrations पर ज़्यादा निर्भर करते हैं।

Read more Nokia Magic Max 5G I फ़ोन को पीछे छोड़ देगा यह Best 5G Smartphone Under 15000 Of 2024

निष्कर्ष Conclusion

हम आशा करते हैं कि इस article Kya hai Google Gemini AI के माध्यम से आपको Google Gemini AI Kya Hai इसकी जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी Google Gemini AI Kya Hai की जानकारी मिल सके। ऐसे ही जानकारी भरे आर्टिकल पढ़ने के लिए www.sgicareersolution.com के साथ जुड़े रहे।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *