Miss world 2024

Miss World 2024 Krystyna Pyszkova क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा ने जीता ताज

Miss World 2024:चेक गणराज्य की रहने वाली क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा ने प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के 71वें संस्करण में मिस वर्ल्ड का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया। अपनी जीत के बारे में इमोशनल होकर बोलते हुए, क्रिस्टीना ने गहरा आभार व्यक्त करते हुए कहा क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा ने जीता ताज, उन्होंने कहा- ‘मैं जिस चीज पर काफी समय से काम कर रही थी’

Miss World 2024 Instagram Account

अगर हम इनके इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो फ़िलहाल 195K फॉलोवर हैं ,

71वें मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले 9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ। पूरे 28 साल बाद भारत को इस शानदार इवेंट को होस्ट करने का मौका मिला। इसे करण जौहर और फिलीपींस की मिस वर्ल्ड 2013 मेगन यंग ने मिलकर होस्ट किया। इस बार मिस वर्ल्ड का खिताब मिस चेक रिपब्लिक ने अपने नाम किया।

मिस चेक रिपब्लिक ने नाम खिताब

Miss World 2024: फिनाले में भारत को रिप्रजेंट कर रही सिनी शेट्टी ने टॉप 8 तक अपनी जगह बनाई। इसके बाद वह टॉप 4 से बाहर हो गई थीं।मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब इस बार चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा के सिर पर सजा । वहीं, लेबनान की यास्मीना फर्स्ट रनर अप रही हैं। क्रिस्टीना पिजकोवा को मिस वर्ल्ड 2023 पोलैंड की करोलिना बिलावस्का ने ताज पहनाया।

इन स्टार्स ने दी परफॉर्मेंस

मिस वर्ल्ड 2024 के ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड सिंगर शान ने अपना गाना ‘तू आज की नारी’ गाकर रंग जमा दिया। बता दें कि इस गाने को सिंगर ने खुद ही कंपोज किया था । वहीं, शान के अतिरिक्त फिनाले में टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने भी परफॉर्म किया । नेहा कक्कड़ ने ‘काला चश्मा’ गाना गाया, तो टोनी ने ‘धीमे-धीमे’ गाकर महफिल में रंग जमाया।

टॉप 4 में इन देशों ने बनाई थी जगह
टॉप 4 में मिस त्रिनिदाद एंड टोबैगो, मिस बोत्सवाना, मिस चेक रिपब्लिक और मिस लेबनान ने अपनी जगह बनाई थी।

12 जजों के पैनल ने तय किया मिस वर्ल्ड का ताज किसके सर पर होगा

12 जजों के एक पैनल ने जज किया है Miss World 2024 फिनाले को इस बार। इसमें एक्ट्रेस कृति सेनन और पूजा हेगड़े, फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला, एक्ट्रेस और सोशल वर्कर अमृता फडणवीस, विनीत जैन, क्रिकेटर हरभजन सिंह, मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की सीईओ जूलिया मॉर्ले सीबीई, जर्नलिस्ट रजत शर्मा, समेत कई लोग शामिल हैं।

इन्हे भी पढ़ें. ……..Who Is Sini Shetty कौन हैं सिनी शेट्टी?

केंडल निकोल जेनर जीवन परिचय

रिहाना का जीवन परिचय

राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय

Miss Earth ड्रिता ज़िरी का जीवन परिचय

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *