morbi bridge accident news

Morbi Bridge Accident Information मोरबी पुल हादसे की पूरी जानकारी

Morbi Bridge Accident Information:मोरबी पुल एक्सीडेंट 30 अक्टूबर 2022 को गुजरात के एक मोरबी नाम के शहर के जो मच्छु नदी पर बना हुआ था जिसमें मरने वालों की संख्या अब तक 141 बताई जा रही है,

ऐसा भी बताया जा रहा है कि इस पुल की वजन की क्षमता कुल 125 लोगों को संभालने के लायक थी जिस वजह से यह हादसा हुआ दूसरा कारण इस पुल को नगर पालिका को सूचना दिया बिना ही बताएं ही समय से पहले बिना किसी फिटनेस सर्टिफिकेट लिए ही स्टार्ट कर दिया था।

Morbi Bridge Time Period

यह झूलता हुआ पुल 230 मीटर लंबा यानी 750 फीट था जो एक मच्छु नदी के ऊपर बना हुआ था 19वीं सदी के दौरान इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था और 20 फरवरी ,1879 को इसे शुरू किया गया था।

इसका राजस्व मोरबी नगर पालिका के पास था इस पुल के मेंटेनेंस और रखरखाव के लिए कुछ महीने पहले ही एक प्राइवेट ट्रस्ट ओरेवा को दिया गया था साथ ही मोरबी में ही स्थित एक और कंपनी जो अजंता मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड है को भी

पुल के रखरखाव और रिपेयर कराने के लिए 15 वर्षों का कांटेक्ट हुआ था इसे रिपेयर के लिए लगभग सिक्स मंथ्स तक बंद कर दिया गया था आने जाने का रास्ता बंद कर दिया था मरम्मत का कार्य समाप्त होने के बाद इसको फिर से 26 अक्टूबर 2022 को गुजरात के कैलेंडर के नए साल के मौके पर दोबारा शुरू किया गया था।

Morbi Bridge Ticket 

इसमें आने वाले हर व्यक्ति को ₹17 का टिकट लेना पड़ता था साथ ही बच्चों के लिए ₹12 की कीमत रखी हुई थी और जिस की वैलिडिटी केवल उस दिन की ही होती थी अगर आपको किसी वजह से वहां से कहीं जाना पड़ जाता और आप अपने समय से वापस नहीं आ पाते तो आपको दोबारा टिकट लेना पड़ता है।

Morbi bridge Accident

इसके रिपेयर के बाद फिर से ओपन होने के 4 दिन बाद 30 अक्टूबर 2022 की इवनिंग 6:00 बज कर 40 मिनट पर यह हादसा हुआ इस एक्सीडेंट के कुछ वीडियोस भी देखने को मिले हैं और कुछ लोग उसमें उस पुल को हिलाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं ज्यादा लोगों की संख्या होने की वजह से पुल उन सब का वजन नहीं झेल सका जिस वजह से अचानक ही पुल के एक चर का हिस्सा

 नीचे नदी में जा गिरा जो मच्छु नाम की नदी थी इस में मरने वालों की संख्या कम से कम 141 लोग हैं अब तक 175 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका हैं

Morbi bridge Accident compensation

मोरबी ब्रिज हादसे में मरने वालों के परिवारों को केंद्र सरकार और गुजरात सरकार की तरफ से लगभग दो लाख से चार लाख रुपए तक देने की घोषणा की गई है साथ ही जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं उनको भी 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।

Morbi bridge Accident investigation

इस हादसे की जांच गुजरात सरकार के द्वारा इन्वेस्टिगेशन के लिए 5 मेंबर की समिति का गठन किया गया है इस दुर्घटना में क्या क्या कारण रहा या कौन-कौन लोग इस हादसे के जिम्मेदार हैं जिस वजह से यह भयानक और कभी ना भुला देने वाला हादसा हुआ

इस में जुड़े अब तक 8 लोगों से ज्यादा को गिरफ्तार किया गया है इसके मेंटेनेंस करने वाली एजेंसी के ऊपर धारा 304 308 114 के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है इस एक्सीडेंट में सांसद मोहन कुंदारिया  के परिवार के 12 सदस्य शामिल है उनका मानना है कि यह घटना पुल पर ओवरलोड की वजह से हुई है।

इन्हे भी पढ़ें

मेरठ शहर के बारे में विस्तार से जानकारी

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे

लाल सिंह चड्डा का विरोध 

ये सात सुविधाएं पेट्रोल पंप पर फ्री है

निष्कर्ष Conclusion

इस हादसे में घायल हुए और मरने वालो की शंख्या कम या ज्यादा हो सकती है , हमें आनुमानिक आकड़ो के हिसाब से आपकी जानकारी देने की कोशिश की है , आप हमारे इस खबर “Morbi Bridge Accident Information मोरबी पुल हादसे की पूरी जानकारी” को ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करने की कोशिश करें। धन्यवाद

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *