Petrol pump Seven felicity free

Petrol pump Seven felicity free ये सात सुविधाएं पेट्रोल पंप पर फ्री है

 Petrol pump Seven felicity free :इस पोस्ट में आज हम आपको बताएँगे की किसी भी पेट्रोल पंप पर आप किन सुविधाएं का फ्री में लाभ उठा सकते हैं
जो भी लोग गाड़ी चलाते हैं, चाहे two wheeler हो या फोर wheeler वे अक्सर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल लेने जरूर जाते होंगे. लेकिन क्या आपको पता हैं कि पेट्रोल पंप पर आप कुछ सुविधाओं का फ्री में लाभ उठा सकते हैं. चाहे आप पंप से फ्यूल लें या न लें.

किसी भी पेट्रोल पंप को लाइसेंस मिलने से पहले उन्हें अपने यहां इन 7 मुफ्त सुविधाओं की व्यवस्था करनी पड़ती है. अगर आपको किसी पेट्रोल पंप यह सुविधाएं नहीं मिलती हैं तो आप पेट्रोल पंप के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन फ्री सुविधाओं के बारे में.

 अगर ये सात सुविधाएं पेट्रोल पंप पर फ्री न मिले तो कर सकते है कम्प्लेन ?

पेट्रोल पंप पर क्या क्या चीजे फ्री मिलती है हम उन सब  चीजों के बारे में विस्तार से जानेंगे 

अगर ये सात सुविधाएं पेट्रोल पंप पर फ्री न मिले तो कर सकते है कम्प्लेन ?
 
ज्यादातर लोगो को नहीं पता होता है , की पेट्रोल पंप के मालिक को ये सात सुविधाएं फ्री  प्रदान करनी होती हैं।
हम इसी वजह से  सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते है। अब आप जागरूक हो जाइये और पेट्रोल पंप पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाइये।
 जब पेट्रोल पंप के मालिक को पेट्रोल पंप का लइसेंस दिया जाता है तब ही डॉक्यूमेंट में लिखा होता है अगर ये साड़ी सुविधाएं आप फ्री नहीं देंगे तो आपका लइसेंस रद्द कर दिया जायेगा
 

 1.    सबसे पहली और खास सुविधा है पीने का साफ़ पानी (free drinking water )।

जब भी हम पेट्रोल (petrol pump  ) पंप पर पेट्रोल डीजल या सी एन जी (CNG ) गैस भरवाने के लिए रुकते है तो हम फ्री पानी पी सकते है और बोतल में भी भर सकते हैं , सभी लोग जो गाड़ी में होते है वो सभी इस निशुल्क सुविधा का लाभ ले सकते है।  अगर कोई आपसे पानी पीने का पैसा लेता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते है।

2. दूसरी सुविधा है निशुल्क हवा (free air )।

अपने पेट्रोल पंप पर हमेशा लिखा देखा होगा एक व्यक्ति हमेशा हवा भरता हुआ नज़र आएगा।
आप उस पेट्रोल पंप से भले ही पेट्रोल या डीजल न डलवाया हो आप अपनी गाडी में निशुल्क हवा भरवा सकते है या चेक करवा सकते है। फ्री हवा (free air ) और उसका लाभ भी जरूर लिया होगा।
 

3 . शौचालय की सुविधा (free toilet )

. शौचालय की सुविधा (free toilet )
जब भी आज सफर करते समय रस्ते में पड़ने वाले किसी भी पेट्रोल पंप का टॉयलेट इस्तेमाल करना चाहे तो आप बिना किसी संकोच के टॉयलेट इस्तेमाल कर सकते है।  अगर आपको टॉयलेट साफ नहीं मिलता या कोई आपको टॉयलेट  इस्तेमाल करने से मना करता है।  तो आप वहां  के  के किसी सीनियर इंचार्ज से इसकी शिकायत कर सकते है।

 4 . फ़ोन कॉल की सुविधा (phone call facility )

सफर करते समय अगर एमेजेन्सी में हमे फ़ोन करना पड़े तो हम पेट्रोल पंप पर जाकर हेल्प ले सकते है वो लोग  आपको फ्री कॉल कराएँगे आपसे कोई चार्ज नहीं करेंगे , इसके लिए हम बोल सकते है ,
मगर आपातकालीन स्थिति होने पर सामन्य बातचीत  के लिए नहीं

 5 प्राथमिक उपचार (first aid ) की सुविधा

प्राथमिक उपचार (first aid ) की सुविधा
अगर यात्रा के दौरान आपके साथ कोई दुर्घटना में चोट लग जाती है।  तो पेट्रोल पंप जाकर मदद मांग सकते है सभी पेट्रोल पंप पर प्राथमिक उपचार के लिए दवाइया और  पट्टियाँ  रखी होती हैं जिसका आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
 

6. फायर सेफ्टी डिवाइस (fire extinguisher)

fire extinguisher
आग लगने जैसी समस्या होने पर फायर सेफ्टी डिवाइस जैसे उपकरण और रेत की बाल्टी आदि का इस्तेमाल निशुल्क होता है , और अगर किसी पेट्रोल पंप पर ये उपकरण न होने पर इसकी शिकायत कर सकते है।

7 . फीडिंग।

breast feeding
अगर किसी भी महिला को छोटा बच्चा है जिसे दूध पिलाने के लिए कोई ऐसा स्थान देना होगा जहा वो महिला अपने बचे को Breast feeding करा सके।  ये पेट्रोल पंप की जिम्मेदारी है।आप पेट्रोल पंप पर इस सुविधा की मांग कर सकते हो 
 
 

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *