Laal singh chaddha movie Boycott

Laal singh chaddha movie Boycott ?लाल सिंह चड्डा का विरोध 

लाल सिंह चड्डा का विरोध  क्यों हो रहा ? आखिर लोग क्यों आमिर खान की मूवी की फिल्म और आमिर खान का विरोध हो रहा है,तो चलिए जानते है हम इसको पूरे विस्तार से।

जैसा की आप सब जानते है आमिर खान को मिस्टर  परफेक्ट के नाम से भी जाना जाता है और उन्होंने बहुत ही ज्यादा हिट फिल्मे भी दी है । लाल सिंह चड्ढा मूवी इस मूवी के रिलीज होने से पहले ही बॉयकॉट #laalsinghchaddaha ट्रेंड करने लगा है सोशल मीडिया के यूजेस फिल्म के बायकाट की मांग कर रहे हैं लोगों का मानना है कि आमिर खान हिंदू संस्कृति का अप्रत्यक्ष रूप से या हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते हैं या उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं।

 

 

लाल सिंह चड्डा का विरोध क्यों हो रहा? | Boycott Laal Singh Chandda?

ऐसा क्या हुआ है जो लोग आमिर खान और उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा और साथ ही करीना कपूर का भी विरोध कर रहे हैं क्या सच में आमिर खान हिंदू संस्कृति का अपमान करते हैं या हिंदू देवी देवताओं के चरित्र पर सवाल उठाते हैं या कोई ऐसा कार्य करते हैं या कोई ऐसी बात बोलते हैं जिससे हिंदू संस्कृति को अपमानित होना पड़ता हो।

दरअसल ऐसा माना जा रहा है की 2014 में आमिर खान की एक फिल्म आई थी pk उस में दिखाया गया था कि आमिर खान भगवान शिव की वेशभूषा में एक व्यक्ति होता है जिसमें आमिर खान उसे भगवान का रूप मानकर उनके पीछे पड़ जाता है और उन्हें तंग करने लगता है हो सकता है शायद इसी बात को लेकर हिंदू संस्कृति या हिंदू संगठन या धार्मिक कट्टर लोगो  को बुरा लगा हो।

वैसे तो लोगों का मानना है कि इस फिल्म में जोकि पीके है सभी धर्मों का मजाक बनाया गया है साथ ही एक बड़ी बात और भी उभर कर सामने आ रही है।

2012 में आमिर खान का टीवी पर एक सौ आता था जिसका नाम था सत्यमेव जयते जिसमें आमिर खान कहते हैं की जो लोग शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हैं उस दूध को अगर किसी गरीब या भूखे व्यक्ति को दिया जाए तो उसका पेट भर सकता है यानी के उनका मानना है कि शिवलिंग पर चढ़ाया गया दूध वेस्ट होता है शायद लोगों को यह बात भी उनकी बुरी लगी हो ।

लोगों का मानना है । सभी लोग अपने अपने धर्म में आस्था रखते हैं इसलिए लोगों ने यह बात भी कही थी की हम तुम्हारी फिल्म का टिकट नहीं लेंगे ₹300 का टिकट आता है ₹300 हम किसी गरीब को देकर उसका भला करेंगे।

एक बार आमिर खान ने अपने एक बयान में कहा था की उनकी पत्नी किरण को इस देश में डर लगता है उनका कहना था की इस देश में ऐसा माहौल हो गया है कि उन्हें एक डर के साथ जीना पड़ता है। अब लोगों का कहना और मानना यह है कि आमिर खान जो इतने बड़े सुपरस्टार हैं और इतनी हाई सिक्योरिटी में रहते हैं अगर वह ऐसी बयानबाजी करेंगे ऐसी बातें बोलेंगे तो आम जनता का क्या होगा तो लोगों ने उनकी ऐसी बहुत सी बातों को नोट किया है और लोग उनकी ऐसी बातों से नाराज हैं।

एक बार का वाक्य है आमिर खान की फोटो वायरल हुई थी जिसमें वह तुर्की गए थे और उनकी एक फोटो वायरल भी हुई थी उसने बताया जाता है कि तुम एक ऐसे देश में हो जो जिसने कभी भारत के हित में बात नहीं की वह हमेशा पाकिस्तान के फेवर में रहता है तो इस बात को भी लोगों ने आमिर के विरोध का कारण बना ।

 lal singh chaddha ka virodh kyu ho raha hai

लोगों का मानना है क्या कहना है कि तुम एक तरफ जो बहुसंख्यक लोग हैं उनके धर्म का मजाक उड़ाते हो उनकी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का भद्दा मजाक बनाते हो, गलत तरह से पेश करते हो शिवलिंग पर दूध चढ़ाने का विरोध करते हो वहीं दूसरी ओर अपनी मूवी देखने के लिए प्रार्थना करते हो तो लोगों का मानना है कि हम तुम्हारी मूवी क्यों देखें ।

जब तुम हमारे धर्म का मजाक बनाते हो हमारे हिंदू देवी देवताओं का या उनकी वेशभूषा का भद्दा मजाक बनाते हो उन्हें गलत तरीके से पेश करते हो और इस देश में असुरक्षित महसूस करते हो फिर हम तुम्हारी मूवी देखने क्यों जाएं कुछ ऐसे ही कारण सामने आ रहे हैं की आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध किया जा रहा है

कुछ फिल्म समीक्षकों का मानना है की इस फिल्म का लोगों का विरोध करना इस फिल्म को और ज्यादा हिट बना देगा कहने का मतलब उनका मानना है कि इससे फिल्म का और ज्यादा प्रचार हो रहा है कि जिन लोगों को नहीं पता था कि लाल सिंह चड्ढा नाम की फिल्म आ रही है अब उन्हें भी पता चल गया है और वह देखने जाएंगे।

 

अब देखना यह है 11 अगस्त को रिलीज होने वाली लाल सिंह चड्ढा फिल्म विरोध करने के बाद चल पाएगी या नहीं लोगों का विरोध करना इस फिल्म को कितना घाटे या मुनाफे में ले जा सकता है।

लोगों के इस फिल्म का विरोध करने पर आमिर खान ने अपना रिएक्शन दिया है उन्होंने कहा है मुझे इस बात का बहुत दुख है कि लोग मेरी फिल्म का विरोध कर रहे हैं और विरोध करने का कारण यह है कि लोगों को लगता है कि मुझे भारत पसंद नहीं है जबकि ऐसा नहीं है यह एक झूठ बात है मैं भारत में रहता हूं भारत को पसंद करता हूं लोगों को ऐसा लगता है कि मुझे भारत पहन नहीं यह एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है ऐसा कुछ नहीं है उन्होंने लोगों से प्रार्थना की है कि लोग उनकी फिल्म का विरोध ना करें और देखना है की आमिर खान की इस बात का लोगों पर क्या प्रभाव पड़ता है।

दूसरा रीजन यह भी रहा है लोग करीना कपूर की बयानबाजी से भी काफी नाखुश है लोगों का मानना है की करीना कपूर भी ऐसी बयानबाजी करती हैं जो लोगों को बुरी लगती हैं । साथ ही करीना कपूर ने यह भी कहा था कि वह ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा को सीरियसली नहीं लेती लेकिन लोगों ने उनकी इस बात को भी आड़े हाथ लिया और करीना कपूर का इस फिल्म में होना भी इस मूवी का विरोध का एक कारण बताया।

कई जगहों पर आमिर खान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और साथ ही उनका पुतला भी फूंका गया।

why protest against laal singh chaddha

Because of Aamir Khan’s religious remarks doing his PK movie and afterwards as well. People are furious over him not considering other people’s Sentiment.

निष्कर्ष (conclusion)

दोस्तों इस फिल्म में लोगों के विरोध करने का कारण बताने की कोशिश की है । अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट में जरूर बताएं हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है कि जितना हो सके विस्तार में आपको जानकारी दे सकें फिर भी अगर कुछ कारण ऐसे हो सकते हैं जिनकी हमें जानकारी ना हो वह छूट गए हो तो आप कमेंट में हमें बता सकते हैं या हमारे आर्टिकल में जो कमी आया गलतियां हुई हो कमेंट करके हमें जरूर बताएं थैंक यू दोस्तों।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *