Motivational quotes in hindi 2024

Motivational quotes in hindi 2024

Motivational quotes in hindi 2024:जीवन में सफलता का मूल मंत्र कुछ बुद्धिजीवियों, महान व्यक्तियों ने बहुत ही सरल तरीके से अपने महाज्ञान द्वारा समझाया है। महान व्यक्तियों के अनमोल विचारों को अपने जीवन में लागू करके सफलता प्राप्ति का मार्ग आसान बनाया जा सकता है। हमने ऐसे ही कुछ महापुरुषों व बुद्धिजीवी व्यक्तियों के अनमोल विचार प्रस्तुत किये जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

कैलेंडर के साथ तारीखें बदलती है, वक्त नहीं, वक्त आपको खुद बदलना पड़ेगा।

2023 चला गया है 2024 आ गया है , इसलिए तरीक बदली है , आपका समय अभी भी वैसा ही है , जैसा पहले था अगर आप

समय बदलना चाहते हो तो , आपको प्रयास करना होगा , कुछ बदलाव करना होगा , कुछ नया करना होगा ,वर्ना ये साल भी

पुराने साल की तरह बदल जायेगा और कुछ नहीं बदलेगा , इसलिए कैलेंडर के साथ तारीखें बदलती है, वक्त नहीं वक्त आपको

खुद बदलना पड़ेगा।

Motivational quotes 2024 in hindi

कितनी अजीब बात है हम सब खुश रहने के लिए परेशान रहते हैं ।

अधिकांश लोग इसलिए परेशान रहते हैं जो सुख सुविधाओं के साधन उनके पास होते हैं उनको वह कभी वैल्यू ही नहीं देते जो

चीजें उनके पास नहीं होती हैं हमेशा उनको आकर्षित करते हैं या उनमें ज्यादा आकर्षण होता है जो चीजें हमारे पास होते हैं

उनको हम भोग चुके होते हैं, इसलिए उनमें आकर्षण समाप्त हो जाता है यही कारण है हमारा मन हमेशा उन चीजों की कामना

करता है जो चीजें हमारे पास होती नहीं और हमेशा अधिक धन और अधिक सुख प्राप्त करने की चाह में मनुष्य इधर-उधर

भटकता रहता है।

Motivational quotes in hindi 2024

बढ़ती हुई समझदारी जीवन को मौन की तरफ ले जाती है ।

हिंदी की एक बहुत अच्छी कहावत है थोथा चना बाजे घना या अधजल गगरी छलकत जाए।

इस कहावत का मतलब है कि जिस व्यक्ति को कम ज्ञान होता है वह अधिक बोलता है जो व्यक्ति ज्ञानी होता है वह बहुत कम

बोलता है जो भी बोलता है नपा तुला बोलता है उसके हर एक शब्द का मतलब होता है इसलिए अज्ञानी ज्यादा बोलते हैं और

ज्ञानी मौन रहते हैं।जैसे जैसे आपकी बुद्धि विकसित होती जाएगी आप कम बोलना प्रारंभ करते चले जाओगे आपका कम और

अच्छा बोलना ही आप को बुद्धिमान दर्शाता है।

Motivational quotes in hindi 2024

समय के साथ साथ फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम ही अपडेट मत कीजिए अपनी सोच भी अपडेट कीजिए।

हम अपने मोबाइल के सभी सॉफ्टवेयर तो अपडेट कर लेते हैं लेकिन खुद को कभी भी अपडेट नहीं करते अपनी सोच कभी

नहीं बदलते अपना नजरिया कभी नहीं बदलते हम वही पुराने विचारों के साथ जीते हैं नया नहीं सोचते नया कुछ भी नहीं करती

यही कारण है हम पीछे रह जाते हैं।

Motivational quotes in hindi 2024

अच्छे इंसान के साथ धोखेबाजी करना, हीरे को फेंक देने के बाद पत्थर उठा लेने जैसा है।

अगर आप किसी भी एक अच्छे इंसान के साथ धोखा करते हैं चाहे मैं आपका दोस्त हो रिश्तेदार हो या पड़ोसी हो आप हमेशा

बहुमूल्य इंसान को खोकर कूड़ा कचरा जमा कर लेते हैं।क्योंकि एक अच्छा इंसान ही आपके समय पर काम आ सकता है

आपकी मदद कर सकता है एक दुर्जन इंसान कभी भी आपके काम नहीं आ सकता कभी भी आपको लाभ नहीं पहुंचा सकती

वह हमेशा आपको हानि ही पहुंचाएगा इसलिए अच्छे इंसान की हमेशा कदर करो पत्थर जमा करते करते हीरे को मत गवाओ।

Motivational quotes in hindi 2024

उलझने भी मीठी हो सकती है, जलेबी इस बात का बहुत बड़ा सबूत है।

जब हम परेशानियों में होते हैं तब हम एक अच्छे समय की ओर गुजरने की तैयारी कर रहे होते हैं जैसे रात के बाद सवेरा होता

है ,अगर हम जिंदगी में कुछ नया करना चाहते हैं कुछ अच्छा करना चाहते हैं कुछ बड़ा करना चाहते हैं आगे बढ़ना चाहते हैं तो

परेशानियां तो है ही नहीं और परेशानियों से निकलकर ही अच्छा समय आता है क्योंकि मुसीबतें आती जरूर है लेकिन अच्छा

समय लेकर भी आती है। इसलिए मुसीबत और बुरे समय में कभी नहीं घबराना चाहिए।

जिंदगी किस्मत से चलती है दिमाग से चलती तो बीरबल बादशाह होता अकबर नहीं। 

कभी-कभी किस्मत को बहुत ही ज्यादा बलि दी जाती है ऐसा माना जाता है कि किस्मत के धनी लोग ही राज करते हैं या बहुत

ज्यादा सुखी संपन्न होते हैं इसलिए लोग अकबर बादशाह के मंत्री बीरबल का उदाहरण देते हैं लेकिन ऐसा कुछ हद तक है

बाकी नहीं है मेहनत करने वाले या बुद्धिमान लोग भी बहुत आगे निकलते हैं बाकी अपने-अपने सोचने का नजरिया है कि आप

किस्मत को ज्यादा वैल्यू देते हो या मेहनत को।

Motivational quotes in hindi 2024

घर को आबाद या बर्बाद करने के लिए घर का एक सदस्य ही काफी होता है।

जी हां अगर घर का कोई एक सदस्य भी अच्छा निकल जाए तो वह अपने घर की सारी समस्याओं का निवारण कर देता है सभी

सुख सुविधाएं जुटा कर सुख समृद्धि से अपने घर को भरपूर कर लेता है वहीं दूसरी ओर अगर कोई व्यक्ति बुरी संगत में पड़कर

अपना भविष्य तो खराब करता ही है साथ ही अपने पूरे परिवार को भी लेट होता है क्योंकि वह इतना नुकसान और इतनी

अपराध करता है कि सब परिवार को भुगतना पड़ता है।

Motivational quotes in hindi 2024

इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नहीं अपनी जरूरत के हिसाब से गरीब होता है।

कोई कितना भी अमीर क्यों ना हो खाता तो अनाज ही है कोई सोने चांदी की रोटी नहीं खाता बस फर्क इतना होता है की

अधिक अमीर लोग अपनी सुख-सुविधाओं के साधन ज्यादा अच्छे लगते हैं वरना जरूरत है तो गरीबों की भी पूरी होती है और

ख्वाहिशें तो अमीरों की भी अधूरी रह जाती।इसलिए इंसान की जरूरत तो पूरी होती हैं  ख्वाहिशें पूरी ना होने की वजह से खुद

को गरीब समझ बैठता है।

Motivational quotes 2023 in hindi

जीत का तो वही है जिसके अंदर जुनून होता है।

जीतने के लिए जुनून होना बहुत जरूरी है बिना जुनून के आप कभी भी नहीं जीत सकते हो किसी भी जीत को हासिल करने के

लिए जुनून के साथ संघर्ष करना पड़ता है एड़ी से चोटी तक का जोर लगाना पड़ता है तभी जीत हासिल होती है और वह जीत

एक जुनून से ही आती है इसलिए अपने अंदर जुनून पैदा करो और जीत हासिल करो।

याददाश्त कमजोर हो ना इतनी भी बुरी बात नहीं क्योंकि जिन्हें हर बात याद रहती है वह लोग हमेशा बेचैन रहते हैं।

क्योंकि हम अपनी ही यादों और कल्पना उसे पीड़ित रहते हैं जितना हम खुद की वजह से परेशान रहते हैं उतना हमें कोई

परेशान नहीं कर सकता क्योंकि हम अपने अतीत की बातों को सोच कर और भविष्य की चिंता में परेशान रहते हैं अगर हम

अतीत की बातों को ना सोचे जाओ किसी भी बात को लेकर मन में चिंता ना करें तो हम कभी परेशान ना रहें हम खुद ही अपनी

परेशानी का सबसे बड़ा कारण होते हैं इसके लिए हम खुद जिम्मेदार होते हैं कोई और नहीं।

Motivational quotes in hindi 2024

बेहिसाब ख्वाहिशें  ना पालिए जनाब जो मिला है उसे संभालिए।

ख्वाहिशें करना अच्छी बात है लेकिन ऐसी ख्वाहिशें भी नहीं करनी चाहिए जिसकी वजह से हमारा सुखचैन ही चला जाए

इसलिए जो वस्तुएं जो चीजें या जो इंसान हमारे पास है पहले उसकी कदर करें उसको संभालना सीखे उसके बाद ही हम दूसरी

और बड़ी ख्वाहिश है के बारे में सोचें अन्यथा ऐसा नहीं करते तो हमारा जीवन जीते जी नर्क बन जाएगा क्योंकि जो चीज हमारे

पास है वह हमें सुख नहीं देंगे हमारा मन हमेशा दूसरे ख्वाहिशों को पूरा करने में लगा रहेगा और परेशान रहेगा।

Conclusionनिष्कर्ष

दोस्तों आपको हमारे आर्टिकल “Motivational quotes in hindi 2024“कैसा लगा अगर आपको हमारे यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप कमेंट करके हमें बताएं और हमारा आर्टिकल शेयर भी करें आपका एक कमेंट एक शेर हमारे लिए बहुत कीमती है हम आपके बहुत ही आभारी रहेंगे या आपको जो सीख मिली हो हमारी इन कोर्ट के द्वारा उसे भी आप कमेंट

करके बताएं या जो कमी लगी हो उसको भी आप बता सकते हैं सोशल मीडिया पर ग्लो करने के लिए आप हमारी वेबसाइट को पूरा पढ़ सकते हैं इसमें आपको बहुत तरह-तरह की जानकारी मिलेगी जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं how to earnवाले section में जाकर क्लिक करें धन्यवाद।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *