Motivational thoughts in hindi

Motivational Thoughts in Hindi प्रेरणा दायक विचार हिंदी में

दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ Motivational Thoughts in Hindi जिन्हें पढ़कर आप बहुत ही ज्यादा मोटिवेट हो जाओगे। जिंदगी में कैसा भी समय आये कैसी भी स्थिति आये धैर्य मत खोना , अगर धैर्य खो दिया तो जीतकर भी हर जाओगे , और कभी भी अपने लक्ष्य को नहीं भूलना चाहिए , अपने लक्ष्य से बढ़कर जिंदगी में कुछ नहीं

1. हार ही एक वह सबक है जो आपको वास्तव में बेहतर होने का अवसर देता है।

2. इतिहास लिखने के लिए हौसलों की जरूरत पड़ती है कलम की नहीं।

3. जो चीजें आप को चैलेंज करती हैं आपको वही चेंज करेंगे।

4. आज मुश्किल है कल थोड़ा बेहतर होगा बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरूर बेहतर होगा।

5. हिम्मत हारने वाले को रास्ता छोटे नजर आते हैं और आखरी दम तक लड़ने वाले के लिए रास्ते कभी खत्म नहीं होते है।

6. जब भी आप पढ़ाई करने बैठे तब यह सोचना कि आखरी बार पढ़ रहा हूं कल मेरा एग्जाम है अगर इस सोच के साथ पढ़ाई करोगे तो आपकी जीत निश्चित होगी।

7. गिर गया तो क्या हुआ गिरता वही है जो चलता है बस इतना सा कहना है कि उठकर फिर से चलना ।

8. सपना एक देखोगे और मुश्किलें हजार आएंगी लेकिन वह मंजर ही बड़ा खूबसूरत होगा जब कामयाबी शोर मचाएगी।

9. हर सफल लोगों में एक बात एक जैसी होती है वह हर हाल में बस अपनी मंजिल को पाना चाहते हैं।

10. लाखों ठोकरो के बाद भी संभलता रहूंगा गिर कर फिर से उठूंगा और चलता रहूंगा।

11. जिंदगी की असली चाल वही समझ पाता है जो हर सफ़र की धूल को भी गुलाल समझता है।

12. यह जिंदगी भी वही खेल खिलाती है जो इंसान को खेलना नहीं आता।

13. जिसका सामना विपत्ति से नहीं होता उसे अपनी काबिलियत का पता नहीं चलता।

14. जिंदगी में मौके तो सभी को मिलते हैं लेकिन सफलता केवल कड़ी मेहनत वालों को ही मिलती है।

15. कोई भी काम कितना भी मुश्किल क्यों ना हो जिद और दृढ़ विश्वास से वह जरूर पूरा किया जा सकता है।

16. कुछ लोग सफलता के लिए कड़ी मेहनत करते हैं कुछ लोग सफलता पाने के लिए हद से गुजर जाते हैं

17. जिंदगी में यदि सफल होना है तो कर्म करें ,किस्मत की आजमाइश तो जुए में होती है।

18. अगर आप खुद से हार नहीं मानते तो आपको इस दुनिया में कोई भी नहीं हरा सकता।

19. जिस काम को करने में हद पार ना हो जाए वह काम किसका हुआ।

20. अगर ख्वाहिश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत होनी तो बनती है।

Success की सबसे सच बात है की, वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है।

जिसने भी अपने आप को खर्च किया है, दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है।

या तो आप अपने Business में लग जाओ ,नहीं तो लोग आपको अपने यहाँ नौकरी पर रख लेंगे


दूसरों के चेहरे हम याद रखें हमारी ऐसी फितरत नहीं है लोग हमारा चेहरा देख के अपनी फितरत बदल ले ऐसी हमारी फितरत है।

मंज़िल भी उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता उड़ान तो हौंसलो से होती है।

हौसले बुलंद कर अपने रास्तों पर चल दे.. तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा, बढ़कर अकेला तू पहल कर तेरा काफिला खुद बन जाएगा।

चेहरे तो अक्सर समय के साथ सब बदल लेते है, लेकिन हालतों को बदलने वाला ही, हालातों की बात करता है।

सफ़र में मुश्किलें आए ,तो हिम्मत और बढ़ती है.. अगर कोई रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है.. अगर बिकने पर आ जाओ, तो घट जाता है दम अक्सर.. ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है।

शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ मुखौटे देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है।


वास्तव में जो किसी के Fan है उनका कभी कोई Fan नहीं बनता।
बिना दूरी तय किये हुए आप कही भी दूर नहीं पहुंच सकते।
अगर आप Failure पर focusनहीं देंगे तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी।

Motivational thoughts in Hindi

अगर सूरज के तरह जलना है तो रोज उगना पड़ेगा। चमकना है तो जलना तो पड़ेगा।

समय सीमा पर काम खत्म कर लेना काफी नहीं है मैं समय सीमा से पहले काम खत्म करने की हिम्मत रखो।
Greatness वह नहीं होती कि आप गिर गए फिर उठ ही न पाओ , महानता उसे कहते हैं जब आप बार बार गिरकर बार-बार उठते हैं।
असंभव कुछ भी नही है हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं, और वह सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नहीं सोचा कि सब कुछ संभव है।

तब तक अपने Aim के लिए काम करें जब तक की आप Success नहीं हो जाते।
सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरता।
हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में Champion होता है, बस पता नहीं होता है।
Success तक पहुंचने के लिए असफलता के Road से गुजरना पड़ेगा

अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत का होना लाजमी है।


कोशिश करने वालो की हार नहीं होती , बिना पतवार के नैया पार नहीं होती।
मुनाफे का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो यादों को भी व्यापर बना कर बेच देते है।
जब रास्तों पर चलते चलते दिल में मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है।

इस जमाने में वही लोग हम पर उंगली उठाते हैं जिनकी हमें छूने की औकात तक नहीं होती।
अगर आप सफल होना चाहते हो तो आपको अपने काम पर फोकस करना पड़ेगा लोगो की बातो पर नहीं।
कल को आसान बनाने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी।
सपनों को सच करने से पहले सपनों को ध्यान से देखना जरूरी होता है।

Quotes for students

कभी किसी के जुनून को देख कर अपने आप में भी जुनून आ जाता है।
Luck का तो पता नहीं लेकिन अवसर जरूर बहुत मिलते है मेहनत करने वालों को।
पैसा ही नहीं एक मात्र Measurement है सफलता की। ख़ुशी भी मायने रखती है।
जिसने भी किया है कुछ बड़ा वो कभी किसी से डरा नहीं , डर को जीत लिया है।

“कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है, कोई साथ नहीं देता ज्ञान सब देते हैं।


लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं। कामयाब होकर देखलो एक बार।
खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो,लोग तुम्हे देखने को तरस जाएँ। और किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले।
मिसाल क़ायम करने के लिए,अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है।
असंभव शब्द का इस्तेमाल तो केवल कायर ही करते हैं,बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना रास्ता स्वयं बनाते हैं।

जो हम खुशी से सीखते हैं उसे हम कभी नहीं भूलते।” — अल्फ्रेड मर्सिएर

इसे भी पढ़े क्लिक करें सुन्दर शरीर कैसे पाएं

जिंदगी का सबक

Life Lesson Quotes In Hindi जीवन के लिए सीख

Good Morning Message Hindi Me गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में

Uttam Vichar Hindi Me

पढ़े लिखे नहीं फिर भी कमाये खूब पैसे

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट “Motivational thoughts in Hindi “कैसी लगी आशा करते है पसंद आयी होंगी ,कमेंट करके जरूर बताएं और शेयर भी करें हम कोशिश करेंगे आपको अच्छे से अच्छे कोट्स दे सकें और आपके जीवन में कुछ परिवर्तन ला सके कोई भी मोटिवेशनल बात हमारे जीवन में तब ही काम करेगी जब हम उसके लिए दिन रात मेहनत करेंगें धन्यवाद।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *