business start without money

Online Business kya karen बिना पैसे लगाए बिज़नेस स्टार्ट करे ?

Online Business kya karen: बिना पैसे लगाए बिज़नेस शुरू करना काफी चैलेंजिंग हो सकता है, लेकिन कुछ ऐसे तिगड़म हैं जो आप बिना बड़े पैसे खर्च किए शुरू कर सकते हैं. यहाँ कुछ बाते बताई गयी है , जिन्हे आप फॉलो करके बिज़नेस या पैसे कमा सकते हैं।

सेवाएँ प्रदान करें Provide Services

आप अपने Skills और ज्ञान के क्षेत्र में सेवाएँ प्रदान करके पैसे कमा सकते हैं. आजकल consultancy की सेवाएं बहुत ज्यादा चलन में उदाहरण के लिए, यदि आप किसी विशेष क्षेत्र में एक्सपर्ट हैं, तो आप कंसल्टेंसी सेवाएँ प्रदान कर सकते हैं ।

फ्रीलांसिंग freelancing

Freelancing एक प्रोफेशनल काम है जहाँ कोई व्यक्ति अपना समय, ज्ञान और कौशल का उपयोग करके अन्य लोगों के लिए काम करता है या सेवाएं प्रदान करता है। इसके बदले वह अपनी सेवाओं का मूल्य तय करके पैसे लेता है।

ये सेवाएं विभिन्न क्षेत्रों में हो सकती हैं, जैसे सामाजिक मीडिया प्रबंधन ,लेखन, वीडियो बनाना, डिजाइन, वेब डेवलपमेंट, समीक्षा और संपादन, , मार्केटिंग और बिक्री, आदि। फ्रीलांसर अपनी सेवाओं के लिए अलग-अलग तरह के ग्राहकों से काम करता है

freelancer अपने समय के अनुसार काम करता है। जो आपको स्वतंत्रता और निर्भरता के साथ काम करने की सुविधा प्रदान करता है।और वह अपने आप को खुद का बॉस मानता हैं और अपनी खुद की मुश्किलें और सुविधाओं को संतुलित करते हुए काम करते हैं। Freelancing एक लोकप्रिय काम करने का तरीका है ।

ऑनलाइन मार्केटिंग Online Marketing

यदि आप कुछ बना सकते हैं जो लोगों को पसंद आता है, तो ऑनलाइन सेल कर सकते हैं, जैसे कि हाथ से और घर पर बना हुआ उत्पाद (हैंडमेड उत्पाद), make up material, शृंगार सामग्री आदि.

डिज़ाइन और लेखन सेवाएँ: Design and Writing Services

यदि आप डिज़ाइन या लेखन में expert हैं, तो आप इन सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान करके पैसे कमा सकते हैं.क्योंकि आजकल कंटेंट रइटिंग की बहुत डिमांड है और लोग इस फील्ड में काफी पैसे कमा रहे हैं।

ब्लॉगिंग और यूट्यूब Blogging and YouTube

हमारे मन में एक ही ख्याल आता है जब भी हम कोई बिज़नेस शुरू करने की सोचते है की , हमारे पास तो पैसे ही नहीं है हमारे पास तो साधन ही नहीं है कंप्यूटर ही नहीं है , लैपटॉप ही नहीं है इंटरनेट ही नहीं है हम तो गांव में रहते है आप जहाँ भी हो जैसे भी हो, वही से अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है ,बस एक बार ठान  लीजिये हम आपको बहुत सारे तरीके बताएँगे बस थोड़ी सी मेहनत  से लाखो ,करोडो कमा सकते  हैं।

Online Business सबसे अच्छा विकल्प है  सबसेअच्छी बात आपको कही जाना भी नहीं पड़ता है, किसी के प्रेशर में भी काम नहीं करना पड़ता है , हम खुद ही ओनर खुद ही एम्प्लॉय सब कुछ हम ही होते है.

एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल शुरू करके उसपर बहुत सारे सब्सक्राइब करके और उसे मॉनेटाइज़ करना पैसे कमाने का अच्छा Passive income सोर्स है , जिसमें आप विज्ञान, कला, या किसी भी रुचिकर क्षेत्र में कंटेंट शेयर कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग शुरू करे Start Blogging

ब्लॉग्गिंग का मतलब होता है इंटरनेट पे कुछ लिखना अगर आपको लिखने का शौक है तो आप बहुत पैसे कमा सकते है ,गूगल पर अपना एक ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है , आप ऐसे कोई जानकारी जो लोगो तक पहुंचना चाहते हो अपने ब्लॉग पर लिखिए

अगर कोई ऐसी जानकारी दोगे जो गूगल पर नहीं है , तो आपका ब्लॉग आपको बहुत कमाई करा सकता है ,
अगर आप जल्दी अपनी वेबसाइट को ग्रो करना है आपको थोड़ा पैसा खर्च करना होगा Domain और hosting लेनी होगी ,

वेबसाइट कैसे रैंक कराएं

YouTube Earning यूट्यूब से कमाई

यूट्यूब से भी आप बिना कुछ इन्वेस्ट किये लाखो करोडो कमा सकते है, सैंकड़ो लोग है जो यूट्यूब से मिलियनेयर बने है , आप सब अच्छे से जानते होंगे ऐसे YouTuber को ,सबके अंदर कुछ न कुछ टैलेंट नेचर ने जरूर दिया है ,जिससे आप अच्छी Earning कर सकते है , आपको जो करना आता है ,

जो बनाना आता है उसे ही ऑनलाइन लेकर आए बस आपको सीखना होगा उसको ऑनलाइन कैसे लेकर जाये ,और फोकस करना होगा अपने काम पर बहुत मेहनत  करनी होगी , अपने अंदर से इस डर को निकालना होगा की हम नहीं कर सकते ।

यूट्यूब पर खाना बनाना सिखाओ Cooking food video.

अगर आप यूट्यूब पर ही देखेंगे कितने लोग खाना बनाना सिखाकर लाखो कमा रहे हैं 

अगर आपके पास  एक फ़ोन है तो भी आप कोई यूट्यूब पर वीडियो बना कर उपलोड करके भी काम कर सकते है। आपको हिम्मत नहीं हारनी  है , धैर्य बनायें रखना होगा किसी भी व्यवसाय को बढ़ने में टाइम तो लगता ही है अगर आप ऑनलाइन काम , कैसे करना है, नहीं जानते है तो आप अपने दोस्तों की जो इन सब काम में एक्सपर्ट हो उनकी  मदद ले सकते है ,

आप उन्हें अपना पार्टनर भी बना सकते है , की जब प्रॉफिट होगा हम आधा आधा शेयर कर लेंगे इससे वो राजी हो जायेंगे। और आपको एक हेल्पिंग हैंड भी मिल जायेगा और आप अपने काम को अच्छे तरीके से कर पाएंगे। 

ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल Online product sale.

E-commerce Websites Amazon flipcart Meesho,etc

अगर आप कोई ऐसा काम करते है, जिसे आप खुद ही चलाते है , आपके पास कोई प्रोडक्ट है आप उसे Online list कर सकते है अगर आपको नहीं पता की अपना बिज़नेस ऑनलाइन कैसे करें ,तो आप यूट्यूब की हेल्प भी ले सकते है, यूट्यूब में जाकर टाइप करें How to list product on amazon,  पर आपको सैंकड़ो यूट्यूब वीडियो मिल जायेंगे की अपने प्रोडक्ट को  online sale कैसे करना है।

आपके पास जो भी प्रोडक्ट है , ऑनलाइन सेल करो अपने प्रोडक्ट को अमेज़न जैसे बड़ी वेबसाइट पर लगा सकते हो या किसी से लगवा सकते हो बस आपको रुकना नहीं है काम को करते जाना है ,हो सकता है इनकम आने में थोड़ा टाइम लग जाये इससे आपको निराश नहीं होना है ,

हिम्मत नहीं हारनी अपने हौंसले को बनाये रखना है और आगे बढ़ना है। पीछे मुड़कर नहीं देखना आप देखना एक दिन आप करोडो कमा रहे होंगे।

YoTube Vloging video

जैसे vloging आजकल बहुत ट्रेंड पर है जिसके पास भी अच्छे खासे फॉलोवर है वो  व्लॉगिंग करके बहुत आसानी से पैसे कमा रहा है।  दिन भर की दिनचर्या को  या ट्रेवलिंग वीडियो रिकॉर्ड करके आप उसे यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है। जिससे आपको बहुत अच्छी कमाई ।

होगी.अगर आप रेगुलर वीडियो अपलोड करते हो तो भी आपके फॉलोवर बढ़ जायेंगे जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जायेगा आपको Earning होने लगेगी जितनी ज्यादा वीडियो रेगुलर अपलोड करोगे उतने ज्यादा पैसे कमा पाओगे ।

ब्लॉगिंग से कमाई Blogging or Website Earing  

कमाई करने के लिए आपको अपना Ad Sense Account ओपन करना होता Ad Sense अकाउंट आपके अकाउंट से तब ही लिंक होगा जब आपके 10 डॉलर पूरे हो जायेंगे तब आपके पास गूगल द्वारा एक PIN no. भेजा जायेगा जिसे हम Personal identification number कहते है

पिन को fill करने के बाद आपका अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा और पूरी तरह से आपका बैंक अकाउंट आपके Ad Sense Account से लिंक हो जायेगा जब आपकी कमाई 100 डॉलर से ऊपर हो जाएगी आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी , 100 डॉलर का ही Pay out होता है , इसलिए 100 डॉलर पूरे होने के बाद ही आपके अकाउंट में पैसे आएंगे

फ्री लैंसिंग वेब डेवेलपमेंट Freelancing web Development

यदि आप Web Development की नॉलेज रखते हैं, तो आप लोगों के लिए वेबसाइट या ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं.
यह सुनिश्चित करें कि आप अपनी commitment, जानकारी, और मेहनत के साथ अपने बिजनेस को सफल बनाएं। यह सामंजस्यपूर्ण है कि आप अपने क्षेत्र में Speciality विकसित करें ताकि आप अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएँ प्रदान कर सकें।

पढ़े लिखे नहीं फिर भी कमाये खूब पैसे

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों हम आशा करते है हमारा आर्टिकल Online Business kya karen बिना पैसे लगाए बिज़नेस स्टार्ट करे ?या आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताएं अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर करें

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *