पढाई करते हुए पैसे कमाएं ।

Padhai karte hue paise kamaye पढाई करते हुए पैसे कमाएं

Padhai karte hue paise kamaye : पढ़ाई के दौरान पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हो सकते हैं ,, परन्तु आज के समय में यह निश्चित रूप से संभव है। हम कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिन पर आप विचार कर सकते हैं, और समझ सकते है जैसे सबसे पहला और आसान है पार्ट टाइम कोई भी काम करना।

कंटेंट राइटर बनकर पैसे कमाना Content Writer

यह एक ऐसी जॉब है जो आपको आसानी से मिल सकती है. Technology के ज़माने में सब संभव और आसान है ,आज हर कोई Online जीवन (Digital Life )जी रहा है. ऐसी सैंकड़ो Websites है जहां आप दो से चार घंटे बिताकर कॉपी एंडिटिंग या कंटेंट राइंटिंग (Copy Editing or Content Writing) का काम करके खूब पैसा कमा सकते हो।

बस इसके लिए आपकों किसी भी भाषा में Expert होना होगा means कि आप जिस भी भाषा में काम करेंगे तो आप को उसी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इस काम के लिए कई bloggers अपने Editors को काफी पैसे देते हैं।

सोशल मीडिया असिस्टेंट Social Media Assistant

टेक्नोलॉजी के दौर में इस बढ़ते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को देखते हुए यह बहुत अच्छा कमाने का साधन भी बनता जा रहा है। यहां पर कई कंपनियों के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालना होता है जिसमें उनके कंटेट को मैनेज़ करना होता है.

जैसे कि ट्विटर, Instagram और Facebook पेज को संभालना होता है जिससे आपको अच्छे पैसे मिल सकते है. और यह काम घर बैठ कर तीन से से चार घंटे कर सकते है। कई startups और छोटे दूकानदार अपने फेसबुक या ट्विटर पेज को popular करवाने के लिए आपको हजारो रुपये देने के लिए Ready रहते है।

Social media expert सोशल मीडिया एक्सपर्ट

इस job के लिए Company freelancer को 10 से 15 हज़ार रुपये हर महीने देती है जो की उनका Social media page देखते है.ऐसे में अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपके लिए Social media marketing सीखने के लिए और अपना career

marketing फील्ड में बनाने के लिए यह सबसे सही तरीका है. की आप Facebook, Instagram, Twitter जैसे सोशल मीडिया के बारे में सीखे और कंपनी के काम स्टार्ट करके अनुभव प्राप्त करे और साथ में कुछ पैसे भी कमाए ।

ऑनलाइन पढ़ाकर के Online Teaching

अगर आपके अन्दर किसी सब्जेक्ट पर अच्छी पकड़ है और आप एक खास सब्जेक्ट में कुशल हो या किसी चीज़ को सिखाने का टैलन्ट रखते है तो यह काम आपके लिए सबसे अच्छा है। इस टेक्निकल युग में ऑनलाइन पढ़ाकर या सिखाकर पैसे कमा सकते हो।

इस सेक्टर मे अच्छी ख़ासी आमदनी कर सकते है । इसके लिए आपको कही भी आना- जाना नही होगा ये काम घर बैठे कभी भी अपने समयानुसार कर सकते है। technical हो या फिर कोई भाषा, online teaching की आजकल काफी पसंद किया जा रहा है |

Part-time job पार्ट-टाइम जॉब

आप एक ऐसी पार्ट-टाइम जॉब की तलाश करें, जिसमें आप आसानी से ज्वाइन कर सको और कमाई कर सको , जैसे कि किसी रेस्टॉरेंट में job कर सकते है , रिटेल स्टोर में काम कर सकते है ,या आप होम ट्यूशन (ट्यूटर) के रूप में काम कर सकते है यह एक Reputed काम भी है और आपकी पढाई भी नहीं छूटेगी । आप अपने घर पर भी ट्यूशन पढ़ा कर पैसे कमा सकते है

Freelancing फ्रीलांसिंग

यदि आप लिखने में Expert है जैसे कोई कहानी script Article तो आप आसानी से पैसे कमा सकते है,, ग्राफिक डिजाइन, फोटोशॉप या कोरल ड्रा पेजमेकर जैसे किसी भी सॉफ्टवेयर के द्वारा कोई भी लोगो डिजाइन करके भी कमाई कर सकते हैं

प्रोग्रामिंग या सोशल मीडिया मैनेजमेंट , जैसे विशिष्ट कौशल हैं, तो आप एक फ्रीलांसर के रूप में अपनी सर्विसेज देकर पैसे कमा सकते हैं। Upwork, Freelancer, और Fiverr जैसी वेबसाइट फ्रीलांस काम और क्लाइंट खोजने के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म हैं।

डाटा एंट्री की जॉब्स Data Entry Jobs

बहुत से ऐसे विदेशी और भारत की कंपनिया है जो अपने Data Entry का ऑनलाइन और ऑफलाइन job करवाती है और इसके बदले उनको अच्छा खासा अमाउंट अदा करती है। कॉलेज स्टूंडेंट इसके ज़रिए अच्छी Pocket money प्राप्त कर सकता है।

आप किसी छोटे data entry का काम करके जैसे की captcha कोड enter करना या सर्वे फॉर्म भरना ऐसे चीजों से शुरुवात कर सकते है | साथ ही online referral से पैसे कमा सकते है |

online data entry के jobs आप घर से भी कर सकते है क्योंकि इसमें work from home भी option रहता है | स्टार्टिंग में आपको थोड़े पैसों से करनी होगी पर धीरे धीरे आप इसमें ज्यादा पैसे कम सकते है | शुरुआत में आपको पैसे कम मिलते हैं।

ऑनलाइन ट्यूटरिंग Online tutoring

यदि आपकी किसी विषय में अच्छी पकड़ हैं, तो आप उन छात्रों को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़कर पढाई करते हुए काम कर सकते हैं जिन्हें सहायता की आवश्यकता है। Tutor.com या Wyzant जैसी कई वेबसाइट और प्लेटफॉर्म आप एक प्रोफाइल बनाने और संभावित छात्रों से जुड़ सकते हैं।

पोर्टफोलियो के द्वारा Instagram Portfolio

Technology के इस दौर में हर कोई अपने काम का पोर्टफोलिया बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने लगा है जिससे हर अच्छे मौके का लाभ ले सके। इसके लिए हर फिल्ड के लोग चाहे वह मॉडलिंग हो या सिंगिग हो या फिर किसी Fashion Desiening, Arts, ब्यूटी, आदि अपने काम का इंस्टाग्राम पोर्टफोलियों बनाते है.

तो आप भी उनके काम से रिलेटेड इंस्टाग्राम पोर्टफोलियो को सही और सुन्दर ढ़ंग से डिजाइन करके तैयार कर दे सकते है. इससे भी अच्छी कमाई हो जाती है। मॉडलिंग करने वाले लोगो के लिए उनके Instagram एकाउंट्स बहुत ही मायने रखते है. आपको बस अपना network बड़ा करके ऐसे अवसरों को ढूँढना है.

आपके बढ़ते experience और network के माध्यम से आप धीरे धीरे अपने charges बढ़ा सकते है और इस काम को full टाइम कर सकते है.

वर्चुअल सहायता Virtual asssistance

व्यक्तियों या व्यवसायों के लिए वर्चुअल सहायक के रूप में काम करने पर विचार करें। कार्य में ईमेल प्रबंधन, शेड्यूलिंग अपॉइंटमेंट, डेटा एंट्री या Social media management शामिल हो सकते हैं। कुछ ऐसी वेबसाइट हैं Zirtual और Upwork जैसी वेबसाइटों में अक्सर वर्चुअल असिस्टेंट की नौकरी करके पैसे कमाए जा सकते है।

कंटेंट निर्माण Content creation

यदि आप कंटेंट बनाने में रुचि रखते है, कंटेंट बनाने वाले लोगो की बहुत ज्यादा डिमांड है,आप दूसरो के लिए कंटेंट बना सकते है या आप एक Bloggar , Youtuber बन सकते है चैनल या Podcast शुरू कर सकते हैं। एक बार जब आपके ऑडियंस बन जाते हैं, तो आप ऐड,प्रायोजन या Affiliate marketing के माध्यम से अपने कंटेंट को मॉनीटाइज़ कर सकते हैं।

ऑनलाइन सर्वेक्षण और सूक्ष्म कार्य Online Surveys & Micro Tasks

कुछ वेबसाइटें, जैसे Swagbucks या Amazon Mechanical Turk, ऑनलाइन सर्वे या छोटे कार्यों को पूरा करके पैसे कमाने के अवसर प्रदान करती हैं। जबकि वेतन पर्याप्त नहीं हो सकता है, यह आपके अध्ययन विराम के दौरान एक्स्ट्रा इनकम कमाने का एक बेहतरीन तरीका है।

फोटोग्राफी Photography

पढाई के साथ साथ कमाई का एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। अगर आपके पास कोई अच्छा सा कैमरा है तो आप वाइल्ड फोटोग्राफी , फ़ूड ब्लोग्गर फोटोग्राफी वेडिंग फोटोग्राफी। नेचुरल फोटोग्राफी Nature की पिक्चर तो आप ऑनलाइन बेचकर भी पैसे कमा सकते हो। और बर्थडे पार्टी फोटोग्राफी करके भी कमाई कर सकते हो

Photography में आप किसी Food ब्लॉगर या Home Bakers या फिर Local Hotels के लिए उनके नये -नये पकवानों की फोटोग्राफी करके भी पैसे कमा सकते हो यह फोटोज उनके ब्लॉग, social media और magazines के लिए शूट किये जाते है . जैसे जैसे आपको इस काम में Experience मिलता जायेगा आपको मिलने वाले charges भी बढ़ते जायेंगे.

कैंपस जॉब्स Campus jobs

पता लगाएं कि क्या आपके विश्वविद्यालय या कॉलेज में कोई ऑन-कैंपस जॉब के अवसर उपलब्ध हैं, जैसे कि लाइब्रेरी, प्रशासनिक कार्यालयों में काम करना या शोध सहायक के रूप में काम करना। इस प्रकार की नौकरियां अक्सर लचीलापन प्रदान करती हैं और आपके अध्ययन कार्यक्रम के मैनेजमेंट के लिए सुविधाजनक हो सकती हैं।

डिजिटल उत्पाद बनाएं और बेचें Create and sell Digital products

यदि आपके पास Creative skills है, तो E-books, टेम्प्लेट, स्टॉक फोटो या डिज़ाइन जैसे Digital product बनाकर उन्हें बेचकर कमाई कर सकते है, और आपकी पढाई करते हुए कैसे कमाए जैसी समस्या भी दूर हो जाएगी । Etsy या Gumroad जैसे प्लेटफॉर्म आपको संभावित ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिल सकती हैं।

अपने समय को प्रभावी ढंग से मैनेज करना, अपनी पढ़ाई को प्रायोरिटी देना और काम और शिक्षाविदों के बीच संतुलन बनाना याद रखें। यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आपकी कार्य प्रतिबद्धताओं का आपकी शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

इन्हे भी पढ़े..शेयर market क्या होते है ? और कैसे खरीदें ? शेयर का मतलब होता है

अब गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड भी आर्डर पर मंगाए जाने लगे

भविष्य में रोबोट मचा सकते हैं तबाही

मोबाइल बाट रहा है मौत संभल जाओ

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल “Padhai karte hue paise kamaye”कैसा लगा कमेंट जरूर करें और शेयर करें जो लोग पढाई करते समय पैसे कमाना चाहते है धन्यवाद

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *