parents quotes

Parent’s Quotes in Hindi माता पिता पर सुविचार हिंदी में

Parent’s Quotes in Hindi: हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आप सब आशा करता हूँ आप सभी बहुत अच्छे होंगे। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से माता पिता पर सुविचार के बारे में अच्छे कोट्स बताएँगे । ऐसे कोट्स पढना बहुत ही अच्छी आदत है इससे हमें प्रेरणा मिलती है।आप सब भली भांति जानते हैं धरती पर माता पिता से बढ़कर कोई नही होता सबसे धनी और सबसे सफल लोग वे हैं जिनके माता-पिता अभी भी आपके साथ हैं। और खुशहाल हैं माता-पिता भगवान की तरह होते हैं। आपके माता-पिता आपसे खुश हैं तो ईश्वर खुश है।

पढ़ाई मैं आलस करना अपने माता-पिता के बलिदानों का मजाक उड़ाना  है।

पढ़ाई करना कभी बंद ना करें क्योंकि यह एक ऐसा इन्वेस्टमेंट है जो आपको पूरी जिंदगी रिटर्न देता है।

ज्ञान से बड़ा कोई खजाना नहीं हो सकता क्योंकि इस खजाने को ना ही कोई चुरा सकता है ना ही कोई छीन सकता है।

डिग्रियां तो बस तुम्हारे खर्चे की रसीद है वरना ज्ञान  तो तुम्हारे किरदार में झलकता है।

फड़फड़ा हट होनी चाहिए कामयाबी पाने के लिए वरना सोच तो हर कोई लेता है।

जिंदगी साइंस की तरह होती है जितना एक्सपेरिमेंट करोगे उतना बेहतर रिजल्ट आएगा।

गलत औजार से आप एक पेंच नहीं खोल सकते तब आप गलत दिशा में मेहनत करके कैसे सफल हो सकते हैं।

Parent’s Quotes in Hindi

गुरु केवल ज्ञान दे सकता है इसका उपयोग कैसे करना है वह आप पर निर्भर करता है।

1 दिन पढ़ाई को टालने से आप 10 कदम पीछे चले जाएंगे क्योंकि आपके सपनों को पाने के लिए लाखों लोग दिन रात मेहनत कर रहे हैं।

अब तो पढ़ाई इसलिए भी जरूरी हो गई है क्योंकि जिन्होंने हमें बिना थके पढ़ाया है उनके लिए भी तो आराम के दिन लाने हैं।

आसमान को छूने का इरादा हो तो जमीन पर बैठकर भी पढ़ लेना।

दुनिया उन्हीं लोगों का संघर्ष जानती है जो सफल हो जाते हैं।

जो अपनी मेहनत पर भरोसा करते हैं वह किस्मत की बात कभी नहीं करते।

मेहनत के आगे किस्मत की इतनी औकात नहीं कि वह आपके सपने पूरे ना होने दें।

Parent’s Quotes in Hindi

वास्तव में वही व्यक्ति बुद्धिमान है जो क्रोध में भी गलत बात नहीं बोलता।

आपकी आज गंवाई हुई नींद कल आपको अच्छे से सोने का मौका देगी।

किताबों को दोस्त बना लो बुरे दोस्त अपने आप दूर हो जाएंगे।

आपके आने वाले कल का नसीब आपके बीते हुए कल के कर्मों पर निर्भर करता है।

जब भी आपकी लाइफ की मोटिवेशन कम होने लगे तब अपने मां-बाप की तरफ देखना पढ़ने लग जाना।

जीवन में माता पिता का होना किसी खजाने से कम नहीं

जीवन के लिए सीख मूर्ख विद्वान और अहंकारी को कैसे बस में करें आचार्य चाणक्य बताया

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *