Pragati verma Success Story

Pragati verma Success Story प्रगति वर्मा की सफलता की कहानी

Pragati verma Success Story: बचपन में दवाई के सहारे जीने वाली प्रगति वर्मा अब 21 की उम्र में कमा रहीं करोड़ों
इस दिनों माइग्रेन की प्रॉब्लम बड़ी ही तेजी से बढ़ती जा रही है। प्रगति वर्मा भी माइग्रेन से बचपन से ही झूझ रही थी। इसी वजह से प्रगति को बचपन से ही दवाइयों पर निर्भर रहना पड़ता है।

Success story in Detail

बचपन में दवाई के सहारे जीने वाली प्रगति वर्मा अब 21 की उम्र में कमा रहीं करोड़ों
इस दिनों माइग्रेन की प्रॉब्लम बड़ी ही तेजी से बढ़ती जा रही है। प्रगति वर्मा भी माइग्रेन से बचपन से ही झूझ रही थी। इसी वजह से प्रगति को बचपन से ही दवाइयों पर निर्भर रहना पड़ता है।

टेक्नोलॉजी के इस युग में ज्यादातर लोग खासकर नवयुवक सोशल मीडिया में अपना करियर बना रहे हैं और पैसा कमाने के साथ-साथ अपने लिए लोकप्रियता भी कमा रहे हैं। इन सबमे एक ऐसी ही यंग यूट्यूबर प्रगति वर्मा हैं जो अभी मात्र 21 साल की हैं, लेकिन फिर भी वह इतनी कम उम्र में करोड़ों रुपए कमा रही हैं।

आप यह जानकर हैरान होंगे २१ साल की उम्र वाले युवा जहां अपने करियर को लेकर confusion में रहते हैं, की कोनसा करियर विकल्प चुना जाये , या कैसे करियर बनाया जाये वहीं दूसरी ओर प्रगति की सोशल मीडिया से कमाई सुनकर आप दंग रह जायेंगे है।

आज आप इस आर्टिकल में हम अपने करियर के बारे में सफल हो चुकी प्रगति वर्मा की कहानी आप सभी के लिए लेकर आए हैं। इससे आपको प्रेरणा लेनी चाहिए और बहुत कुछ सीखना चाहिए । आप इनकी कहानी को Josh Talk के यूट्यूब चैनल पर भी सुन सकते हैं

बचपन से दवाइयों पर रहना पड़ा निर्भर

माइग्रेन की समस्या अब आम हो चुकी है । प्रगति वर्मा बचपन से ही माइग्रेन की परेशानी से परेशांन थी ।इसी कारण से प्रगति को बचपन से ही दवाइयों पर निर्भर रहना पड़ता है। 2018 में जब प्रगति अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही थी तब वह अपनी पढाई यूट्यूब से ही करती थी

क्योंकि वह माइग्रेन की परेशानी की वजह से स्कूल नहीं जा पाती थी। उस दौरान ही इनको पता चला कि यूट्यूब पर किस तरह की वीडियो अपलोड करके कमाई की जा सकती है । फिर उन्होंने अलग-अलग तरह की वीडियो यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड करना शुरू कर दिया । इस यूट्यूब के सफर में प्रगति की बहन और माँ का फुल सपोर्ट मिल गया था ।

इतनी कम उम्र में बड़ी उपलब्धि

जैसा की आपने ऊपर पढ़ा प्रगति वर्मा एक यूट्यूबर हैं जो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। इनके तीन यूट्यूब चैनल हैं और ये तीनो चैनलों पर काम करती हैं जिसके अब तक 27 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं।ये UP के गोरखपुर शहर से सम्बन्ध रखती हैं, इस मुकाम तक पहुंचना प्रगति के लिए चैलेंजेज से भरा हुआ था।

वह 16 साल की छोटी से आयु से यूट्यूब पर सफल और फेमस होने के लिए संघर्ष कर रही थी । वह जब 5वीं क्लास में थी उस समय से ही वह कई सारे शॉर्ट्स वीडियो को एडिट कर उपलोड किया करती थी, तब से ही उन्होंने सोच लिया था कि अब वह यूट्यूब चैनल बनकर काम करेंगी और अपनी एक अलग पहचान बनाएंगी।

पैसा कितने सब्सक्राइबर पर मिला

इस समय प्रगति यूट्यूब के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दे रही हैं। जब वह 11वीं कक्षा में थी तो उनके चैनल के एक लाख सब्सक्राइबर हो चुके थे। मगर उन्हें फिर भी सिल्वर प्ले बटन नहीं मिला था ,और ना ही कुछ आमदनी। कुछ टेक्निकल समस्याओं की वजय से एक लाख सब्सक्राइबर होने पर भी प्रगति को एक रुपया भी नहीं आया । इसके बाद उन्होंने बहुत सारे प्रयासों के बाद जाकर 2 लाख सब्सक्राइबर होने पर उन्हें अपना पहला भुगतान मिला। प्रगति ने बताया कि जब इतने दिनों की आमदनी एक साथ 49000 हजार आये तो उन्हें बिलकुल भी विश्वास नहीं हो रहा था कि यूट्यूब से इतनी कमाई भी हो सकती हैं।

12वीं में कितने परसेंट मार्क्स आये

प्रगति वर्मा पढाई में भी काफी अच्छी थी जिसका अंदाजा उनकी एग्जाम के मार्क्स को देखकर लगाया जा सकता है । वह अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा 93 % के साथ क्लियर कर चुकी थी। इनके सफल होने पर प्रगति के साथ-साथ उनकी फॅमिली मेंबर्स भी बहुत खुश हुए ,अपनी इस सक्सेस की एक वीडियो प्रगति ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड कर दी थी। इस वीडियो को ट्रेंड करते देख प्रगति की खुशी आसमान छूने लगी , यह सफलता भी प्रगति के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि में से एक थी।

लॉकडाउन बना प्लस पॉइंट

लॉकडाउन स्टार्ट होने पर सभी लोगों का घर से बाहर जाना बंद हो गया था । इसलिए प्रगति को भी अपने परिवार की तरफ से यूट्यूब पर काम करने के लिए पूरी छूट मिल गई। लेकिन काफी फोल्लोवेर्स होने के बाद प्रगति को लगने लगा वह उन्हीं वीडियो की थीम से आगे बढ़ रही हैं जो बाकी लोग पहले से कर रहे हैं।

प्रगति को अपने यूट्यूब पर कुछ अलग और नया बेहतर करना था इसलिए उन्होंने रियल लाइफ चैलेंज स्टार्ट किया। इसपर प्रगति को लोगों के बहुत अच्छे रिस्पॉन्स आने लगे। प्रगति की ज्यादातर चैलेंजिंग वीडियो लोग बहुत पसंद करने लगे। इससे सोशल मीडिया पर प्रगति की लोकप्रियता और भी तेजी से बढ़ने लगी।

डायमंड प्ले बटन का इंतजार हुआ ख़त्म

प्रगति वर्मा अपनी यूट्यूब यात्रा के दौरान जब भी हताश और निराश होती थी तो उनकी माँ उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया करती थी। जब इन्होने सिल्वर प्ले बटन के बाद गोल्डन प्ले बटन भी प्राप्त कर लिया तब प्रगति की मां ने उनसे डायमंड प्ले बटन की बात की।
अब प्रगति को इंतजार था कि 10 मिलियन सब्सक्राइबर होने का वह सोच रही थी इस टारगेट को पूरा करने में कितना ज्यादा वक्त लगेगा। इसलिए प्रगति ने एक शॉर्ट्स वीडियो चैनल बनाया और उसपर शॉर्ट्स अपलोड करना शुरू कर दिया।

केवल 8 महीने में हो गए 10 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे

प्रगति अपनी मां की विश पूरा करने के लिए जी तोड़ परिश्रम करने में लग जाती हैं और एक नए चैनल पर शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करती हैं। लेकिन वीडियो को एडिट और अपलोड करने के लिए इनको अपनी रातों की नींद का भी बलिदान देना पड़ा । पूरे दिन शूट की गयी वीडियो रातभर एडिट करके वीडियो पोस्ट करती थी।

इसी वजह से उन्हें न तो अधिक सोने का वक्त मिलता था और ना ही किसी दुसरे काम करने का मौका मिलता था । इस काम के साथ प्रगति ने करीब 8 महीने से ज्यादा का समय बिता दिया लेकिन उनके इस बलिदान का फल उन्हें सफलता के रूप में लीना। रोज वह लगभग 8 से 10 वीडियो अपलोड किया करती थी जिसमें एक या दो वीडियो वायरल तो पक्का होती थी। इसलिए जल्द जी इनके चैनल पर 8 महीने में 10 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए।

मात्र 21 की उम्र में कमाती हैं करोडो

इनकी यूट्यूब की सफल यात्रा को जानने के बाद पक्का आप समझ गए होंगे कि यूट्यूब से पैसा और पहचान बनाना कितना आसान या मुश्किल है। कितने लोगो के ताने और कटाक्ष सुनने के बाद पहचान बनानी पड़ती है। इस टाइम पर प्रगति के 3 यूट्यूब चैनल हैं, टोटल उनके सभी सब्सक्राइबर 27 मिलियन से अधिक हैं।

इतनी सब्सक्राइबर्स होने के कारण प्रगति आज के दौर में बहुत अधिक कमाई कर रही हैं। प्रगति ने जोश टॉक्स के मंच पर बताया कि वह इतना पैसा कमाती हैं की अपने परिवार के साथ एक महीने में 3 से 4 इंटरनेशनल ट्रिप कर सकती हैं।

और, जब प्रगति अपनी यूट्यूब के साथ स्ट्रगल कर रही थी तो उन्हें अपने दोस्तों पडोसी और रिश्तेदारों से बहुत कुछ सुनना और सहना पड़ता था। इस दौरान ज्यादातर रिश्तेदारों ने प्रगति की आलोचना की है। वहीं अब प्रगति इतनी कामयाब हो गयी है की उनकी आलोचना करने वालों के मुँह थोड़े बंद हो गए है, लेकिन हेटर्स तो फिर भी रहते ही हैं।

इन्हे भी पढ़ें..वायरल गर्ल काजल ।। रिहाना का जीवन परिचय ।। तनु रावत जीवन परिचय ।। अहसास चन्ना जीवन परिचय ।।

निष्कर्ष :

दोस्तों सब अनुकूल समय और सुविधाओं के रहते तो कोई भी सफलता प्राप्त करले , बात तो तब है जब की विपरीत परिस्थिति में रहकर सफलता प्राप्त करे। तो दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल “Pragati verma Success Story प्रगति वर्मा की सफलता की कहानी” कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और शेयर भी करें धन्यवाद।।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *