Pre Holi Skin Care Tips

Pre Holi Skin Care Tips in Hindi होली के रंग से त्वचा को कैसे बचाएं

Pre Holi Skin Care Tips in Hindi होली के रंग से त्वचा को कैसे बचाएं: होली पर होने वाले रंगो के नुकसान से अपनी स्किन खास करके चेहरे की को बचाना बहुत जरूरी है , क्योंकि होली पर होने वाले केमिकल रंगो के नुकसान हमारी त्वचा पर गहरा असर डालते हैं ,

होली पर रंगो से खेलने में मजा तो खूब है ,लेकिन होली के रंग केमिकल अक्सर हमारी स्किन को खराब कर देते हैं. सबको अपने चेहरे से बड़ा प्यार होता है ,और हम होली के मजे के चक्कर में अपना फेस ख़राब कर बैठते है ,इसलिए क्या किया जाये की हम होली को एन्जॉय भी करें और हमारी स्किन भी ख़राब ना हो ,ऐसे में कुछ साधारण सी बातों को ध्यान में रखकर त्वचा को ख़राब होने से बचा जा सकता है।

होली से पहले त्वचा के लिए सावधानियाँ Pre Holi Skin Care Tips in Hindi

होली का त्योहार करीब आ रहा है और होली के कई दिनों पहले से ही स्कूल, कॉलेज और ऑफिस वगैरह में होली खेलने की शुरूआत भी होने लगती है. वैसे तो होली पर रंगों से खेलने में खूब मजा आता है, लेकिन होली के हानिकारक रंग हमारी त्वचा को खराब करने वाले भी साबित होते हैं, अगर हम प्राकृतिक रंगो का इस्तेमाल करें , तो कुछ हद तक अपनी त्वचा को नुकसान से बचा सकते हैं।

ज्यादातर होली पर केमिकल वाले गुलाल या पक्के रंगों से होली खेलने पर स्किन पर चकत्ते पड़ सकते हैं, बारीक बारी पिम्पल जैसे दाने हो जाते हैं, रंग छुड़ाना काफी मुश्किल भरा काम सकता है, त्वचा कट-फट या छिल जाती है और स्किन डैमेज का खतरा भी बढ़ जाता है.

इसलिए हम आपको बताएँगे अपनी स्किन को होने वाले नुकसान से बचने के बारे में. इन साधारण सी बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी स्किन को होने वाले बड़े नुकसान से बचा सकते हैं. वहीं, बच्चे अगर स्कूल में होली खेलने जा रहे हैं तो ,उनको बताए ये उपाय जिनसे त्वचा को नुकसान होने से बचा जा सके।

पहला उपाय नारियल का तेल Coconut Oil

हर जगह नारियल का तेल आसानी से उपलब्ध हो जाता है , नारियल का तेल भी स्किन के लिए अच्छा होता है. होली खेलने से पहले नारियल का तेल अच्छी तरह से अपनी स्किन पर लगा लें. इस तेल को त्वचा के साथ-साथ बालों पर भी लगा सकते हैं. इससे बालों को भी रंगों से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है.

दूसरा उपाय सनस्क्रीन Sunscreen Cream

धुप और रंग दोनी से स्किन को बचाएं क्योंकि होली खेलते हुए हम ज्यादातर बाहर धूप में ही रहते हैं. इससे सन टैनिंग भी ज्यादा होती है. ऐसे में चेहरे और शरीर पर सनस्क्रीन (Sunscreen) का उपयोग कर सकते है.अपनी स्किन पर वॉटरप्रूफ सनस्क्रीन लगाने से त्वचा रंगों से भी बचती है. खासतौर पर ऑफिस में होली खेल रहे लोगों को सनस्क्रीन लगाने के बाद ही होली खेलनी चाहिए.

होली आने से पहले टोनर लगाना कर दें शुरू Use Skin Toner

भले ही अभी होली दूर है, लेकिन आपको आज से ही चेहरे पर टोनर लगाना शुरू कर देना चाहिए. टोनर बहुत ही बड़ा रक्षक सिद्ध होगा स्किन के लिए , इसलिए इसे आप skinguard भी बोल सकते हैं इसे इस्तेमाल करने से त्वचा के बड़े छिद्र छोटे होने लगते हैं. इससे त्वचा रंगों को तेजी से नहीं सोखती है और डेड स्किन भी चेहरे पर कम जमती है.

पेट्रोलियम जैली Use Petroleum jelly

यह कई मायनों में फायदेमंद है। पेट्रोलियम जेली हाइड्रोकार्बन, मिनरल ऑयल और मोम का सेमी सॉलिड मिश्रण है होता है । पेट्रोलियम जेली की ल्यूब्रिकेटिंग (चिकनापन) और कोटिंग प्रॉपर्टी बहुत ही उपयोगी होती है।

यह त्वचा के घाव को और जलन को जल्दी ठीक करने में मदद करता है। इसके साथ ही यह चेहरे और हाथों को मॉश्चराइज करता है, इन्हें पोषण प्रदान करता है।

पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल आंखों के मेकअप को हटाने में भी किया जाता है। यह परफ्यूम की खुशबू को बरकरार रखता है। पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल हर मौसम में किया जाता है। पेट्रोलियम जेली के फायदे बहुत ज्यादा है।

बादाम का तेल Almond Oil (Pre Holi Skin Care Tips in Hindi)

हमारी त्वचा के लिए बादाम का तेल (Almond Oil) बहुत अच्छा गुणकारी और मॉश्चराइजर होता है. यह हमारी त्वचा को सॉफ्ट बनाये रखने में मदद करता है ,होली खेलने से पहले आप बादाम के तेल को अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं.

बादाम तेल में विटामिन E भरपूर मात्रा में पाया जाता है,यह तेल त्वचा पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देता है ,जिससे हमारी त्वचा को रंग से होने वाले नुकसान से बचता हैं. इसके अलावा, चेहरे और शरीर पर होली खेलने से पहले बादाम का तेल लगा लिया जाए तो त्वचा पर रंग नहीं चिपकता है.

होली के पहले रंग खेलने से कुछ दिन पहले से ही आपकी त्वचा की देखभाल तैयारी शुरू करें। इसके लिए आप निम्बू का रस, मलाई या कोकोनट ऑयल का उपयोग कर सकते हैं।

Extra Tips for Pre Holi Skin care

रंग लगाने से पहले त्वचा को अच्छे से नम बनाए और उसे मोइस्चराइज़ करें।
होली के दिन अपने चेहरे और लिप्स पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
यह आपकी त्वचा को सूरज की U.V. किरणों के प्रभावों से बचाएगा।

होली के बाद उत्तम तरीके से अपनी त्वचा की देखभाल करें।
रंग हटाने के लिए उपयुक्त तरीके उपयोग करें और फिर अपनी त्वचा को अच्छे से मोइस्चराइज़ करें।
नहाने के तुरंत बाद त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए, शरीर पर लेयर ऑफ लोशन या बॉडी बटर का उपयोग करें।

ध्यान रखें कि यह टिप्स आपकी त्वचा की सुरक्षा और देखभाल को बनाए रखने में मदद करेंगे।
इसके अलावा, अपने डॉक्टर से सलाह लें यदि आपकी त्वचा किसी अनुप्रयोग से प्रभावित होती है।

इन्हे भी पढ़ें……… Happy Holi Wishes In Hindi होली सन्देश हिंदी में

प्यार भरे सन्देश प्यार के लिए

लव शायरी हिंदी में

लव शायरी हिंदी में ।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी“Pre Holi Skin Care Tips in Hindi होली के रंग से त्वचा को कैसे बचाएंकैसी लगी कमेंट करके जाऊर बताएं और इस आर्टिकल को शेयर भी करेंआप आप और आपके परिवार को मेरी तरफ से होली की हार्दिक शुभकमनाएं धन्यवाद

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *