Quote of the day

Quote of the day in Hindi आज का विचार हिंदी में

Quote of the day in Hindi :जीवन में कुछ ऐसे विचारो को अपना लो जो आपके अंधकार भरे जीवन में उजाला कर दें , खुशहाल जीवन ही वास्तविक जीवन है ,

1.खुद में थोड़ा स्वाभिमान का होना भी जरूरी है वरना लोग तुम्हें वहां भी दबाने की कोशिश करेंगे जहां तुम्हारा अधिकार है।

2. आजकल के शुभचिंतक तो ऐसे होते जा रहे हैं जो आपका शुभ होता देख चिंतित हो जाते हैं।

3. जिंदगी में चित्र नहीं चरित्र मायने रखता है इसलिए चित्र पर नहीं चरित्र पर ध्यान देने की जरूरत  है।

4. अगर आप सोचते हैं कि लोग आपके इसलिए वैसा ही करेंगे जैसा आप उनके लिए करते हैं तो आप वास्तव में निराश हो जाएंगे । हर किसी के पास आपके जैसा दिल नहीं होता।

5. नसीहत वह सच्चाई है जिसे हम कभी ध्यान से नहीं सुनते और तारीफ वह धोखा है जिसे हम पूरे ध्यान सुनते हैं।

6. किसी गलत रास्ते पर तेजी से दौड़ने से बेहतर है सही रास्ते पर धीरे धीरे चलना।

7. जो तकदीर में ना हो वह तरकीब से भी नहीं मिलता।

8. वक्त तो वह तराजू है साहब जो बुरे वक में अपनों का वजन भी बता देता है।

9. एक इंसान को धोखा देकर दूसरे इंसान को खुश करना सबसे बड़ा धोखा है इसे तो परमात्मा भी माफ नहीं करेगें।

10. मुसीबत में किसी से कोई उम्मीद करना यह उससे भी बड़ी मुसीबत है।

11. अब वह जमाना नहीं रहा दोस्तों जब कोई किसी से बिछड़ कर अफसोस करता था।

12. पैसों से अमीर होना आम बात है दिल से अमीर होना खास बात है।

13. जिंदगी में हमे वही लोग सबसे ज्यादा रुलाते हैं जिनकी खुशी के लिए हम अपनी हंसी तक भूल जाते हैं।

14. इंसान को यूंही नहीं मतलबी कहा जाता है उसे अपने सुख से ज्यादा दूसरे के दुख में मजा आता है।

15. हवाई मौसम का रुख बदल देती है और दुआएं मुसीबत का ।

16. दुश्मन भी तभी कामयाब होते हैं जब उनकी पीठ पर अपनों के हाथ होते हैं।

17. किसी का दर्द समझने के लिए इंसान के अंदर इंसान का होना भी बहुत जरूरी है।

18. कभी-कभी ऊंची उड़ान भरने के लिए थोड़ा नीचे भी आना पड़ता है।

Quote of the day in hindi

इन्हे भी पढ़े

जीवन को बदल देने वाली महत्वपूर्ण बाते

अपने काम को मन लगाकर करो , सफलता अपने आप पीछा करेगी।” – विवेकानंद


जो कुछ भी तुम्हारे साथ हो रहा है, उसे बदलने का विकल्प सिर्फ तुम्हारे हाथ में है।”
सपने वो सब नहीं जो हम सोते वक्त देखते हैं, सपने वो हैं जो हमें सोने ही नहीं देते।” – एपीजे अब्दुल कलाम
आपकी सोच ही आपकी वास्तविक शक्ति है। – डेविड जी जीवराज
जिन्दगी जीने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि तुम हर दिन एक बार मर कर उठो। – महात्मा गांधी


सफलता वे लोग ही पाते हैं जो असफलता के बावजूद कभी हार नहीं मानते।” – अपजीत जैन
मंजिलों से अच्छा और कुछ बन सकता है, अगर तुम संघर्ष करने का सही दृष्टिकोण अपनाओ ।”
जीवन बहुत छोटा है, इसलिए उसे बड़ी सोच के साथ जियो।”
तुम्हारे सपने आपकी मेहनत पर निर्भर करते हैं, न कि किस्मत पर।

Dream तो हर रोज, हर लोग हजारों देखते है पर तुम में उन्हें पूरा करने की जिद होनी चाहिए ।
असफलता एक नई कोशिश का मौका होती है, सफलता वही पर होती है जब कोई दूसरी कोशिश में नहीं हारता।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *