quotes in hindi

Quotes in Hindi हिंदी में सुविचार

दोस्तों आपके लिए हम कुछ ऐसे क्वोट्स लेकर आये है ,Quotes in Hindi जो आपके कीवन में मार्गदर्शन का काम करेंगे और आपका पूरा जीवन बदल जायेगाक्योंकि हम सबको अपने जीवन में प्रेरणा की जरूरत होती है , जिसके कारन हम जीवन में उम्मीद से ज्यादा कर सकते हैं। तो आप भी पढ़ सकते है हमरे ये मोटिवेशनल कोट्स ,

1.ठोकर इसलिए नहीं लगती कि इंसान गिर जाए ठोकर इसलिए लगती है कि इंसान सुधर जाए।

जब कभी जिंदगी में हमारा बड़ा नुकसान होता है तब हमें लगता है की बहुत बुरा हुआ लेकिन उस बुरे में भी हमारा भला छुपा होता है तो संभालने के लिए गिरता है परिस्थितियां हमें समझा रही होती हैं कि अभी भी वक्त है संभल जाओ अभी थोड़ा सा ही बुरा हुआ है कल और भी ज्यादा बुरा हो सकता है इसलिए ठोकर लगने पर संभल जाना चाहिए सुधार कर लेना चाहिए जो गलतियां हुई है उन से सीख लेनी चाहिए और जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए।

2. कभी-कभी हम बेहतर की तलाश में बेहतरीन को खो देते हैं।

हम अपने अहंकार में इतने स्वार्थी हो जाते हैं, कि अपने पास वाले की कद्र ही नहीं करते और गैरों को अपना मान बैठते हैं जो अपने पास है उसकी कदर करो ,जो अपने पास नहीं है उसमें आनंद मत खोजो जो अपने पास है वही अपना वही सच्चा है वही साथ देगा ।

अपने पास की चीजों पर जिन पर अपना अधिकार हो उनकी कद्र करो उनकी नहीं जिन पर दूसरों का अधिकार हो या दूसरों की चीज हो अन्यथा पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा समय रहते हुए बेहतरीन की ही कदर कर लो ।

3. अपनी कमियों पर भी नजर रखा करो हर बार गलती दूसरों की नहीं होती।

हमेशा हम गलतियां दूसरों की ही मानते हैं अपनी गलती मानने के लिए कभी तैयार ही नहीं होते ऐसा नहीं है कि हर बार सामने वाला ही गलत है आप भी गलत हो सकते हो आपकी भी गलतियां हो सकती है ऐसा कोई नहीं जिससे गलती ना हो बस स्वीकार करने की बात है ।

अपनी गलतियां स्वीकार कर लेनी चाहिए हमेशा दूसरों में कमियां नहीं निकालनी चाहिए दूसरों में गलतियां नहीं निकालनी चाहिए ऐसा इस पृथ्वी पर कोई नहीं जिससे गलती ना होती हो कहावत भी है इंसान तो गलतियों का पुतला है फिर हम यह बात क्यों भूल जाते हैं।

4. अपमान का बदला लड़ाई से नहीं अपने शब्दों से ज्यादा सफल होकर लेना चाहिए।

अगर जिंदगी में किसी ने आप का अपमान किया हो तब आप उस को नीचा दिखाने की कोशिश ना करें अगर आप ऐसा करते हैं तो आप एक साधारण व्यक्ति हैं ,बस आप उससे ज्यादा सफल हो जाओ उससे इतना ज्यादा सफल हो जाओ कि उस जैसे व्यक्ति को अपॉइंटमेंट लेना पड़ेगा।

उसका सर खुद-ब-खुद नीचा हो जाएगा और इस तरह से आपके अपमान का बदला भी लिया जाएगा वह जब भी आपके पास आएगा या आपके बारे में सुनेगा वह खुद अपने आप को छोटा महसूस होगा।

4. अगर आप बुरे वक्त से गुजर रहे हैं, तो रुकना मत चलते रहना, बुरा वक्त अपने आप गुजर जाएगा।

हमें कभी भी हिम्मत हार कर नहीं बैठ जाना चाहिए अगर हम हिम्मत हार कर बैठ जाते हैं तब हमारी हार हमें ज्यादा परेशान करेगी। निरंतर प्रयास करते रहना ही सफलता का राज है और बड़ी-बड़ी परेशानी छोटी लगने लगती है।

5. किसी की गरीबी को देकर रिश्ता मत तोड़ना क्योंकि जितना मान सम्मान गरीबों के घर पर मिलता है उतना अमीरों के घर पर नहीं।

जो लोग पैसे से अमीर होते हैं ज्यादातर लोग दिल के गरीब होते हैं इसलिए ही तो कहा गया है कि व्यक्ति जिसे अमीर होना हो दिल से अमीर होना चाहिए।

अक्सर जब इंसान के पास पैसा आता है तो पैसा अपने साथ घमंड भी लेकर आता है और इंसान पैसा आते ही घमंडी हो जाता है इसलिए वह इंसानियत की कदर करना भूल जाता है और अपने घमंड के चलते अपने से छोटे लोगों की कदर करना भूल जाता है वह  यह भी भूल जाता है की वह भी कभी गरीब था ।

6. जहां सज्जन होते हैं वहां संवाद होते हैं और जहां मूर्ख होते हैं वहां विवाद होते हैं।

यह बात बिल्कुल सही है सज्जन लोग हमेशा अच्छी बातों का सम्मान करते हैं और अच्छी बातें ही करते हैं और उनकी बातों से हमेशा ज्ञान उत्पन्न होता है अच्छी बातें सीखने को मिलती है लेकिन जहां पर मूर्ख लोग होते हैं वह हमेशा या तो आपसी विवाद कर बैठते हैं या राजनीतिक विवाद कर बैठते हैं,

एक दूसरे को नीचा दिखाने की वजह से ही आपस में विवाद कर लेते हैं इसलिए हमेशा सज्जन का संघ करें मूर्ख से दूर रहे मूर्ख अपने साथ साथ आपकी जिंदगी भी बर्बाद कर देते हैं।

7. अकेले चलना सीख लो जरूरी नहीं जो आज तुम्हारे साथ है वह कल भी तुम्हारे साथ होगा।

हमें कभी भी दूसरों पर इतना निर्भर नहीं हो जाना चाहिए कि जब वह हमसे दूर जाए तब हम उसके बिना अकेला महसूस करें या अपने आप को कमजोर समझे।

अपने आप को कमजोर ना समझे कभी भी किसी एक विशेष में अपनी जिंदगी ना देखें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप उस समय बहुत दुखी हो जाओगे जब वह इंसान तुमसे दूर हो जाएगा इसलिए हमेशा याद रखना चाहिए कि जो कुछ आज हमारे साथ है वह हो सकता है कल ना हो।

8. वही पैसा आपका है जो आपकी जेब में है या जिसका आप इस्तेमाल करते हैं।

अगर आपके पास बहुत पैसा है या जितना भी पैसा है और आप उसका इस्तेमाल अपनी सुख-सुविधाओं के लिए नहीं करते तब वह पैसा आपका नहीं है क्योंकि उसका इस्तेमाल कोई और ही करेगा जिस प्रकार मधुमक्खी शहद इकट्ठा करती है और हम उसका शायद उससे छीन लेते हैं उसी प्रकार यदि आप अपने धन का इस्तेमाल नहीं करते तब आपका धन किसी दूसरे के द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा।

अगर आप अपने किसी सगे संबंधी या अपने सगे भाई के पैसे कोई अपना मानते हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल है किसी और के द्वारा कमाया हुआ पैसा आपका नहीं हो सकता आपके द्वारा कमाया हुआ पैसा ही आपका होगा।

9. दुनिया के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है, कि मूर्ख लोग आश्वस्त रहते हैं और बुद्धिमान लोग संदेह में रहते हैं।

यह बात बिल्कुल सही है जो लोग बुद्धिमान होते हैं क्योंकि वह बुद्धि का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं वह हर चीज को नापतोल कर करते हैं इसलिए वह हमेशा संदेह से भरे रहते हैं और मूर्ख लोग कम परवाह करते हैं वह किसी भी चीज में जल्दी ही श्योर हो जाते हैं।

इसलिए तो कहते हैं की बुद्धिमान संध्या करता है और मूर्ख आश्वस्त हो जाता है।

10. भगवान के भरोसे मत बैठो हो सकता है भगवान आपके भरोसे बैठा हो।

जिंदगी में कभी भी हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठना चाहिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए कभी भी जोखिम लेने से नहीं डरना चाहिए अगर आप अपनी जिंदगी में कोई रिस्क नहीं ले सकते तो आप कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते वही लोग आगे बढ़ते हैं जो रिस्क लेते हैं रिस्क लेना भी पार्ट ऑफ लाइफ है।

ज्यादा सोचने विचारने में समय नष्ट नहीं करना चाहिए समय कम है लेकिन अच्छी बात है अभी भी समय है।

11. जिस दिन आपके सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जाएं उस दिन मान लेना आप कामयाब हो गए हैं।

असली सफलता तो वही है जब लोग आपसे ऑटोग्राफ मांगे आपसे कहीं सर साइन कर दीजिए अपने हाथ से कुछ लिखकर दीजिए अपने साइन की वैल्यू को बढ़ाओ अपने सिग्नेचर को ऑटोग्राफ में बदलो जिंदगी में खूब मेहनत करो अपनी जिंदगी को एक नई दिशा दो ,

एक साधारण जिंदगी से ऐसा धन व्यक्ति में बदल जाओ वही मत करो जो अब तक करते हो आगे बढ़ना है तो आपको कुछ अलग और ज्यादा करना होगा और बेहतर करना होगा तब ही आप अपने सिग्नेचर को अपने ऑटोग्राफ में बदल पाओगे।

अपने दिमाग को आसानी से कैसे नियंत्रित करें

निष्कर्ष Conclusion

दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल “Quotes in Hindi हिंदी में सुविचार “कैसा लगा अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही शेयर करना ना भूले।। हम आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल पसंद आया होगा

अगर आप किसी भी टॉपिक पर विस्तार में जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं या आप अपना कोई आर्टिकल पब्लिश करवाना चाहते हो तो भी हमें कमेंट करके ईमेल करें हम आपके आर्टिकल को आपके नाम के साथ पब्लिश करेंगे।

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *