Radhika Merchant short bio

Radhika Merchant Biography in Hindi : राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय

Radhika Merchant Biography: राधिका मर्चेंट, परिवार, जाति, शिक्षा, करियर, शादी, नेटवर्थ
भारत देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अम्बानी का नाम कौन नहीं जनता , उनके साथ सम्बन्ध रखने वाला भी कोई सामान्य नहीं हो सकता आज हम बात करने वाले है , उनके बेटे (अनंत अंबानी) की जीवन साथी राधिका मर्चेंट की ,

देश के अमीर उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी है। राधिका मर्चेंट की सगाई देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ 29 दिसंबर के दिन नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुई थी।

फ़िलहाल राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर में बोर्ड डायरेक्टर के रूप में कार्यरत है। राधिका एक क्लासिकल डांसर भी हैं। राधिका नागरिक अधिकार, पशु कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक सशक्तिकरण, मानवाधिकार और सामाजिक सेवा के क्षेत्र के लिए भी काफी जागरूक है।

अगर आप भी राधिका मर्चेंट के बारे में जानना चाहते हो तो आप बने रहे हमारी इस पोस्ट “Radhika Merchant Biography in Hindi “ इस आर्टिकल में हम आपको राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय, परिवार, जाति, शिक्षा, करियर, शादी, नेटवर्थ के बारे में विस्तारपूर्वक बात करेंगे

भूमिका ( Who is Radhika Merchant)

राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) जो अब राधिका अम्बानी हो चुकी हैं का पूरा नाम राधिका वीरेन मर्चेंट है। राधिका मर्चेंट का जन्म 18 दिसंबर 1994 के दिन मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था।उनकी जाति कच्छ भाटिया है। उनकी राशि तुला है। उनका धर्म हिन्दू है और नागरिकता भारतीय है। उनका होमटाउन कच्छ, गुजरात है।

राधिका मर्चेंट का परिवार (Radhika Merchant Family)

राधिका का परिवार गुजरात के कच्छ जिले से सम्बन्ध रखता है। राधिका के पिता का नाम वीरेन मर्चेंट है।राधिका की माता का नाम शैला मर्चेंट है। उनकी एक छोटी बहन है, जिनका नाम अंजली मर्चेंट है। 

वीरेन मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के C.E.O. है इसके साथ साथ एनकोर नेचुरल पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर बिजनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर पॉलीफ्रॉक प्रोडक्टस प्राइवेट लिमिटेड, ZYG फार्मा प्राईवेट लिमिटेड और सैदर्शन बिजनेस सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के भी मालिक है।

राधिका मर्चेंट की शिक्षा Radhika Merchant Education

राधिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल, मुंबई से पूरी की। उसके बाद उन्होंने बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का डिप्लोमा प्राप्त किया।

फिर वह आगे की पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क चली गईं। साल 2017 में उन्होंने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की।

राधिका मर्चेंट की डांस एजुकेशन

राधिका को बचपन से ही क्लासिक डांस का बहुत शौक था। भरतनाट्यम नृत्य सीखने के लिए 8 साल की उम्र में उन्होंने श्री निभा कला अकादमी मुंबई में दाखिला लिया और वही से उन्होंने गुरु भावना ठक्कर के साथ शास्त्रीय नृत्य की शिक्षा प्राप्त की।

राधिका मर्चेंट का करियर Radhika Merchant Career

वर्ष 2017 में राधिका सेल्स कार्यकारी के तौर पर प्राइवेट लग्जरी विला सीरीज इस्प्रावा में सम्मिलित हुई। इस्प्रावा एक लग्जरी घर का निर्माण करने वाली कंपनी है जिसे डाबर वर्मन, आनंद पीरामल और नादिर गोदरेज के द्वारा सपोर्ट दिया गया है।
राधिका वर्ष 2016 में इनकोर हेल्थकेयर बोर्ड की डायरेक्टर बनी थी। साल 2016 में ही राधिका के द्वारा देसाई और दीवान जी, लो पॉइंट और प्रियदर्शनी अकैडमी में भी इंटर्नशिप की गई है।

राधिका मर्चेंट का परिवारिक जीवन और व्यापार (Radhika Merchant family life and Business)

राधिका मर्चेंट के पिताजी वीरेन मर्चेंट एडीएफ फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर तैनात है। इसके अलावा ये एंकोर हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और वाईस चेयरमैन के पद को भी सँभालते है।

वीरेन के वंशज मूल रूप से गुजरात के कच्ची भाटिया परिवार से सम्बन्ध रखते है। हालांकि यह पूरा परिवार अब महाराष्ट्र के मुंबई शहर में रहता हैं। वीरेंद्र मर्चेंट के पिता अजीत कुमार गोवर्धनदास मर्चेंट एक साधारण व्यक्ति थे। इन्होंने भी ठीक उसी प्रकार से एक साधारण व्यापारी से सफल बिजनेसमैन बनने में सफलता हासिल की जिस तरह से धीरूभाई अंबानी ने अपनी जिंदगी में सफलता प्राप्त की थी।

राधिका मर्चेंट की शादी (Radhika Merchant Wedding)

राधिका मर्चेंट की शादी अनंत अंबानी के साथ जुलाई महीने में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे से होने जा रही है।

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी को पहली बार एक साथ साल 2018 में सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में देखा गया था। हालाँकि दोनों बचपन से एकदूसरे के अच्छे दोस्त है।

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी से पहले की रस्में और कार्यक्रम की शुरुआत 1 मार्च 2024 से हो रही है। गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग फंक्शन को आयोजित किया गया था।

Radhika Merchant Biography in Hindi
पूरा नाम               राधिका मर्चेंट
निक नेकराधिका
जन्मतिथि          18 दिसंबर, 1995
जन्म स्थान        मुंबई शहर, महाराष्ट्र राज्य, भारत
शैक्षिक योग्यता इंटरनेशनल बैकलौरेटे डिप्लोमा, पॉलिटिकल साइंस में बैचलर डिग्री
नागरिकता          भारतीय
राशि      मकर
धर्म        हिंदू
जाति     भाटिया
प्रोफेशनबिजनेस वूमेन

Radhika Merchant family Detail

बेसिकली राधिका मर्चेंट का परिवार गुजरात राज्य के कच्छ इलाके का रहने वाला है लेकिन इनके व्यवसाय और सम्बन्ध ज्यादतर मुंबई में हैं इसलिए काफी सालो से इनका पूरा परिवार मुंबई में रहता है।

  Who is Radhika Merchant 
पिता      वीरेंद्र मर्चेंट
माता     सैला मर्चेंट
बहन      अंजली
भाई       जानकारी उपलब्ध नहीं
दादा      अजीत गोवर्धन
पति       अनंत अंबानी
ससुर     मुकेश अंबानी
सास      नीता अंबानी
  

Radhika Merchant Instagram Account

राधिका मर्चेंट की पसंद की चीजें

राधिका को फिल्म सीरीज में पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन और step-up जैसी फिल्म पसंद है। इनके पसंदीदा टीवी कार्यक्रम The Secret Life of 4, 5 and 6 Year Olds, Game of Thrones, The Big Bang Theory इत्यादि है। इन्हें एंग्री बर्ड

वीडियो गेम खेलना बहुत पसंद है। राधिका को जानवरों से बहुत प्यार है और यह एक एनिमल लवर के तौर पर भी जानी जाती हैं।राधिका मर्चेंट को लेडी गागा के गाने सुनना काफी अधिक पसंद है क्योंकि यही इनकी पसंदीदा गायिका है।

Rahika Merchant Weight , Height, Colur, Figure

हाइट     5 फुट 4 इंच
वजन     50 किलो
फिगर    32-26-32
बालों का रंग         काला
आंखों का रंगकाला
रंग         फेयर

राधिका मर्चेंट जन्म, उम्र एवं परिचय (Radhika Merchant Birth, Age,)

राधिका मर्चेंट का जन्म वर्ष 1995 में 18 दिसंबर के दिन भारत के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में हुआ था। इनकी नागरिकता भारतीय हैं और इनकी राशि मकर है। वर्तमान के समय में यह महाराष्ट्र के मुंबई शहर में ही निवास स्थान है और इनकी वर्तमान उम्र 27 है।

राधिका मर्चेंट वायरल फोटो Radhika Merchant Viral Photo

वैसे तो वर्तमान के समय में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई के बारे में सबको पात चल गया है और सब को यह भी पता हो गया है कि जल्द ही इनकी शादी होने वाली है,

मगर इन दोनों की एक फोटो जो 2018 की है में वायरल हुई थी, तब से ही लोग इन दोनों के बीच किसी न किसी रिलेशन के बारे में अंदाजा लगा रहे थे। लोगो का मानना है ये एक दुसरे को पहले से पसंद करते थे।

वर्ष 2018 में सोशल मीडिया पर राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के कई फोटो काफी तेजी के साथ वायरल हो गए थे। दरअसल यह फोटो ईशा अंबानी की सगाई के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए थे।

इन्ही फोटो के माध्यम से लोगों के द्वारा यह अंदाजा लगाया लगा लिया था कि शायद अनंत अंबानी और राधिका ने एक दूसरे से सगाई कर ली है। परंतु बाद में पता चला था कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं है।

राधिका मर्चेंट कोन है Who is Radhika Merchant

हर कोई जानना चाहता है ,राधिका मर्चेंट कोन है इसलिए चर्चा में है क्योंकि जल्द ही राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार की बहु और अनंत अम्बानी की धर्मपत्नी बनने वाली हैं।


इनके होने वाले पति हमारे देश के दिग्गज बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन तथा एमडी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी है। अनंत अंबानी बिजनेसमैन वीरेंद्र मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं

राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय

FAQ राधिका मर्चेंट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब

सवाल:-राधिका मर्चेंट कौन है?
जवाब:-राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी की मंगेतर और होने वाली पत्नी है, और एक बिज़नेस वुमन है।

सवाल:-राधिका मर्चेंट का जन्म कब हुआ था?
जवाब:- 18 दिसंबर 1995

सवाल:- राधिका कितने साल की हैं?
जवाब:-वर्तमान में राधिका मर्चेंट की उम्र 27 साल और कुछ महीने है।

सवाल:-राधिका मर्चेंट के पिता कौन हैं?
जवाब:- एडीएफ फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एंकोर हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और वाइस चेयरमैन.

सवाल:-राधिका मर्चेंट के पिता का नाम क्या है?
जवाब:- वीरेंद्र मर्चेंट

सवाल:- राधिका मर्चेंट की नेटवर्थ कितनी है?
जवाब:- 8 मिलियन यूएस डॉलर

Son Anant Ambani Speech सुनकर भावुक हुए अंबानी Mukesh Ambani Crying Video:

इन्हे भी पढ़ें:- ड्रिता ज़िरी का जीवन परिचय

काइली जेनर जीवन परिचय

सेलेना गोमेज़ जीवन परिचय

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जीवन परिचय

शिवलिंग पर दूध क्यों

बिल गेट्स अम्बानी परिवार के साथ Bill gates with Ambani family

अंबानी परिवार के साथ राधिका मर्चेंट आ चुकी हैं कई बार नजर

राधिका मर्चेंट के पिता विरेन मर्चेंट और मुकेश अंबानी काफी अच्छे दोस्त हैं और राधिका मर्चेंट कई बड़े पारिवारिक कार्यक्रम में भी अंबानी परिवार के साथ देखी जा चुकी हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की डेटिंग की खबरें काफी लंबे समय से आ रही हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय ( Radhika Merchant Biography in Hindi) के बारे में पूरी संक्षिप्त जानकारी प्रदान की है । ये सब जानकारी इंटरनेट पर मौजूद सोर्स के अनुसार है , सभी जानकारी पूरी तरह से सही हो इसकी पुष्टि नहीं की है

फिर भी अगर इसके साथ जुडी कोई भी जानकारी जो आप शेयर करना चाहते हो आपके पास हो तो आप उसे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *