Rakul Preet Singh Biography

Rakul Preet Singh Biography in Hindi रकुल प्रीत सिंह का जीवन परिचय

Rakul Preet Singh Biography in Hindi :रकुल प्रीत सिंह एक बॉलीवुड अभिनेत्री है। रकुल हिन्दी सिनेमा के अतिरिक्त तमिल और तेलगु सिनेमा में भी काम करती हैं। उनकी एक्टिंग और सुंदरता लोगों को काफी प्रभावित करते हैं।रकुल का जन्म 10 अक्टूबर 1990 में दिल्ली में एक पंजाबी फैमिली में हुआ।

इन्होने एक छोटे से रोल से अपने करियर की शुरूआत की थी लेकिन उनके कमाल की प्रतिभा की वजह से वो लीड एक्ट्रेस बन गई और फिर इंडियन सिनेमा में एक स्टार बन गई।

इस लेख में आप रकुल प्रीत की बायोग्राफी करियर और सफलता के बारे जानेंगे, साथ ही जानेंगे उनकी कॉन्ट्रोवर्सी और जानेंगे उनसे जुड़ी कई इंटरेस्टिंग फैक्ट।इसीलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ।

(पर्सनल लाइफ) Rakul Preet Singh Biography in Hindi
पूरा नाम निक नेम जन्म की तारीख रकुल प्रीत सिंह रकुल 10 अक्टूबर 1990
आयु (2024 तक)34 साल
जन्म स्थान        नई दिल्ली भारत
राशितुला
राष्ट्रीयता             भारतीय
गृहनगरनई दिल्ली भारत
विद्यालय            आर्मी पब्लिक स्कूल, धौला कुआँ, दिल्ली
कॉलेज  जीसस एंड मैरी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
शैक्षिक योग्यतागणित (ऑनर्स) में स्नातक
धर्म        सिख धर्म
खाने की आदत   नॉन वेजीटेरियन
शौक      डांस , गोल्फ़िंग, व्यायाम, तैराकी
विवाद सितंबर 2020 में, बॉलीवुड ड्रग के मामले में , नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रकुल प्रीत सिंह और दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, सिमोन, खमाबट्टा और मनु मंटेना सहित कई दुसरे बॉलीवुड हस्तियों को पूछताछ के लिए बुलाया। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एनसीबी की जांच शुरू की गई थी
पतामुंबई
ब्लड ग्रुपज्ञात नहीं
जातिज्ञात नहीं
हस्ताक्षरउपलब्ध नहीं

रकुल प्रीत सिंह का परिवार Rakul preet singh Family

रकुल प्रीत के पापा एक आर्मी ऑफिसर रहे हैं जिनका नाम राजेंद्र कौर है और उनकी मां का नाम कुलविंदर सिंह है। माता पिता के अलावा रकुल की फैमिली में उनके छोटे भाई हैं जिनका नाम अमनप्रीत सिंह है।

इन्होने बताया हैं कि मैं अपने मॉम डैड की बहुत लाडली रही हूं और मेरा नाम रकुल भी मॉम डैड के नाम के पहले अक्षर से ही रखा है। रकुल जब छोटी थी तब से उन्हें एक्टिंग में रुचि थी लेकिन उन्हें ये कभी नहीं लगा था कि वो फिल्म की एक्ट्रेस भी बन सकती हैं।

रकुल प्रीत सिंह की पढाई Rakul Preet Singh Education

रकुल ने अपनी स्कूली पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल धौलाकुंआ(दिल्ली) से की। वह पढ़ाई में भी एक अच्छी स्टूडेंट रहीं थी । स्कूली पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल से करने के बाद रकुल ने जीसस एंड मैरी कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली से मैथेमैटिक्स में ग्रेजुएशन पूरा किया।

बचपन में तो उन्हें बिकुल भी नहीं लगता था कि वह एक्ट्रेस बन पाएंगी , लेकिन कॉलेज शुरू होते ही उन्होंने मन बना लिया कि वह एक्ट्रेस बनने के लिए ट्राय जरूर करेंगी।

इसीलिए रकुल ने केवल 18 वर्ष की आयु में ही मॉडलिंग स्टार्ट कर दी। वह पढ़ाई भी कर रहीं थीं और पार्ट टाइम में मॉडलिंग भी।

रकुल प्रीत सिंह की शुरुवाती करियर

साल 2009 में जब रकुल 19 साल की थीं। तभी उनकी मॉडलिंग की वजह से उन्हें एक कन्नड़ फिल्म का ऑफर मिला , जिसमें उन्हें एक छोटा सा रोल करना था।

रकुल बताती हैं कि उन्होंने इस मूवी में काम करने के लिए हां कर दी क्योंकि उन्हें खुद की पॉकेट मनी के लिए। यह मूवी की थी ‘गिली’ जो तमिल मूवी सेवेन जी रैम्बो कॉलोनी की रीमेक थी।

Rakul Preet singh Debut film “Gilli”

इस फिल्म में रकुल ने बहुत शानदार एक्टिंग की और उसको बहुत नोटिस किया गया। लोगों ने उनकी एक्टिंग तो पसंद की ही साथ ही बहुत से डायरेक्टर्स और फिल्म प्रोडूसर्स का ध्यान रकुल पर गया।

रकुल को पहली मूवी के बाद ही और भी कई मूवी के ऑफर्स आने लगे लेकिन उन्होंने डिसाइड किया वह पहले अपनी डिग्री पूरी करेंगी। उसके बाद एक्टिंग और मॉडलिंग करेंगी।

उन्होंने मिस फेमिना इंडिया में हिस्सा भी लिया था, हालाँकि वह यह ख़िताब अपने नाम तो नहीं कर सकीं। लेकिन इसके अलावा उन्हें इस प्रतियोगिता के दौरान पैंटालून फेमिना, मिस फ्रेश फेस, फेमिना मिस टैलेंटेड, फेमिना मिस ब्यूटीफुल, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस ब्यूटीफुल Eyes के खिताबों से नवाजा गया।

और इस प्रतियोगिता के बाद रकुल के हिंदी सिनेमा जगत में प्रवेश किया । इसके बाद उन्होंने कई तमिल-तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया। रकुल ने हिंदी बॉलीवुड में अपनी एंट्री दिव्या कुमार की फिल्म यारियां से की थी।

वह इस फिल्म में हिमांश कोहली के सामने नजर आयीं थी। यह फिल्म उस साल की पहली सफल फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर साबित हुई थी।

फेमिना मिस इंडिया में चार खिताब अपने नाम किये ।

इनकी 2011 में पढ़ाई पूरी हो गई जिसके बाद उन्होंने ब्यूटी कॉन्टेस्ट फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया। इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में रकुल ने चार ख़िताब अपने नाम किए जो थे पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस, फेमिना मिस टैलेंटेड, फेमिना मिस ब्यूटी स्माइल और फेमिना मिस ब्यूटीफुल आइज।

फेमिना मिस इंडिया में चार खिताब अपने नाम करने से उन्हें काफी लोकप्रियता मिल गई और इसी प्रसिद्धि से उनकी फिल्मों में मांग होने लगी और इस बार रकुल प्रीत भी फिल्मों में काम करने के लिए पूरी तरह से मन बना चुकी थीं।

रकुल प्रीत सिंह फिल्मी करियर।

रकुल की दूसरी मूवी साल 2011 में तेलुगू और तमिल सिनेमा में आई जिसका नाम था कीर्तम। कीर्तन मूवी में रकुल की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया जिसके चर्चे पूरी साउथ इंडस्ट्री में हो गए। अब रकुल को तेलुगू और तमिल सिनेमा में भी खूब काम मिलने लगा और उनके स्किल की चर्चा पूरे देश में हो गई।

जिसके बाद उन्हें पहली बार बॉलीवुड मूवी ऑफर हुई। रकुल की पहली बॉलीवुड मूवी 2014 में आई थी जिसका नाम था यारियां। इस मूवी में रकुल ने सलोनी नाम की एक लड़की का किरदार निभाया था।

रकुल की पहली बॉलीवुड फिल्म हिट रही लेकिन इसके बाद भी रकुल बॉलीवुड फिल्मों से चार साल तक दूर रहीं और इस दौरान उनके पास साउथ सिनेमा में बहुत काम मिल रहा था। साल 2014 में उन्होंने एक बॉलीवुड मूवी समेत पाँच फिल्मों में काम किया।

वर्ष 2015 में उन्होंने तीन फिल्मों में, साल 2016 में भी उन्होंने तीन फिल्मों में और साल 2017 में पाँच फिल्मों में काम किया। साल 2018 में रकुल ने एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी की, ये मूवी थी अय्यारी मगर इस बार यह मूवी फ्लॉप रही। वर्ष 2019 रकुल के एक्टिंग करियर के लिए यह सबसे ज्यादा व्यस्त साल साबित हुआ जिसमें उन्होंने दो बॉलीवुड मूवी समेत छह फिल्मों में काम किया।

Rakul preet with Ajay Devgan

अजय देवगन के साथ आई उनकी ‘देदे प्यार दे’ मूवी बहुत बड़ी हिट साबित हुई । इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 150 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म के सुपरहिट होने की खास वजहों में से एक रकुल का किरदार था।

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 2019 के लास्ट में आयी मरजावां मूवी भी जो सुपरहिट रही। अब रकुल बॉलीवुड, सैंडलवुड, टॉलीवुड और कॉलीवुड सिनेमा की स्टार हो चुकी थीं। रकुल ने 25 साउथ सिनेमा में और पांच हिंदी सिनेमा में मूवी की हैं और आगे भी उनकी कई मूवी आने वाली हैं।

रकुल को हमेशा मिला पेरेंट्स से सपोर्ट

रकुल ने बताया है कि मेरे पेरेंट्स ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है। रकुल की मां एक टीचर थीं और उन्होंने रकुल के एक्टिंग करियर के लिए अपनी जॉब इसीलिए छोड़ दी जिससे वो रकुल के साथ जगह जगह पर जा सकें।

रकुल खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें इतने सहारा देने वाले माता पिता मिले हैं। रकुल अपने छोटे भाई अमनप्रीत के साथ भी बहुत अच्छी बॉन्डिंग साझा की हैं। वो दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर साथ में मस्ती करते भी नजर आते रहते हैं। अमन भी प्रोफेशन से एक एक्टर हैं और जल्द ही उनकी एक मुंबई आने वाली है।

रकुल प्रीत सिंह की कॉन्ट्रोवर्सी

बात की जाये रकुल की ड्रग कॉन्ट्रोवर्सी की तो, सुशांत केस में फंसी रिया चक्रवर्ती ने NCB (नर्कोटेस्टकॉन्ट्रोलब्यूर)द्वारा पूछताछ के दौरान ड्रग्स लेने में रकुल का भी नाम आया । केस में रकुल का नाम आने के बाद NCD ने उनसे पूछताछ और जांच शुरू कर दी। इसी दौरान रकुल के खिलाफ मीडिया में बहुत नेगेटिविटी फैल गई थी। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में केस कर दिया।

जिसमें उन्होंने लिखा था, रिया ने इस केस में मेरा नाम लिया था पर बाद में वो इस बयान से पलट गई थीं और रिया ने ये भी कहा था कि एनसीबी की दबाव की वजह से उन्होंने रकुल का नाम लिया था। रकुल पर लगे आरोपों में उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले। दोस्तो आपको क्या लगता है रकुल पर लगे आरोप सच थे या गलत। रकुल रिया की जिम पार्टनर थी, इसी वजह से वह इस केस में फंस गई।

रकुल प्रीत सिंह की पसंदीदा चीजें

रकुल को जिम और योग करना पसंद है। वह अपनी फिटनेस को लेकर बहुत जागरूक रहती हैं। जिम के अतिरिक्त वह योगा भी किया करती हैं। रकुल एक्टर रणवीर सिंह की बहुत बड़ी फैन भी हैं।

वह बोलती हैं कि मुझे यकीन नहीं होता कि एक इंसान में इतनी एनर्जी कैसे हो सकती है। रकुल की फेवरेट एक्ट्रेस श्रीदेवी हैं।
वर्ष 2017 में रकुल तेलंगाना गवर्नमेंट द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड अंबेसडर भी रह चुकी हैं।

रकुल अगर आज एक्ट्रेस नहीं होतीं तो वह खुद को ब्रांड मैनेजर देखना चाहती। रकुल को ट्रैवल करना और खूबसूरत जगहों पर घूमना भी बहुत पसंद है।

रकुल को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना भी काफी पसंद है। वह इंस्टाग्राम और ट्विटर पर तो एक्टिव रहती ही हैं। इसके अलावा उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वह लाइफ स्टाइल ब्लॉग और जिम के वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।

रकुल को अपनी एक तमिल मूवी धीरन आदिग्राम उन्दुरु बहुत पसंद है और रकुल चाहती हैं कि इसका हिंदी रीमेक बने जिसमें वह काम करें।

रकुल प्रीत का एक रकुल प्रीत ऑफिशियल नाम से एप्लीकेशन है जिस पर आप उनकी लाइफ के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं। रकुल प्रीत अपने फोटोशूट की वजह से भी काफी चर्चा में रहती हैं।

रकुल प्रीत सिंह प्रेम प्रसंग

बॉलीवुड के अभिनेता या अभिनेत्री हमेशा अपनी लव लाइफ को रिवील नहीं करते हैं, कई बार बॉलीवुड अभिनेता अपने शादी से पहले ही अपनी लव लाइफ को सार्वजानिक करते हैं। लेकिन रकुल प्रीत सिंह ने पहले ही अपनी लव लाइफ को लोगों के सामने शो ऑफ कर दिया है।

रकुल प्रीत सिंह ने Social Media के जरिए यह बताया है कि वह जैकी भगनानी के साथ रिलेशनशिप में है। साथ ही उनका यह भी मानना है कि इसके कारण उनके काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Rakul Preet singh physical Structure

शारीरिक संरचना और बहुत कुछ (Physical states)
ऊंचाईफुट इंच में– 5′ 8″
वजन लगभगकिलोग्राम में-57किग्रा
फिगर  माप (लगभग।)33-25-34
आँखों का रंग       भूरा
बालो का रंग         काला
ऊंचाईसेंटीमीटर में– 173 सेमी
ऊंचाईमीटर में– 1.73m
वजन लगभगपाउंड में-126 पाउंड
  कास्ट
डेब्यू कन्नड़ सिनेमा: गिल्ली (2009)
तेलुगु फिल्म: केराटम (2013)
तमिल सिनेमा: थडैयारा ठक्का (2014)
बॉलीवुड: यारियां (2014)

Rakul preet and her Soulmate

पसंदीदा वस्तु
खाने मेंआलू परांठे
मीठे मेंगुलाब जामुन
अभिनेताओं मेंशाहरुख खान, रणबीर कपूर
अभिनेत्री              दीपिका पादुकोन
रंग         सफेद, नीला
  
किताब  एलिजाबेथ एल क्लाइन द्वारा ओवरड्रेस्ड
स्टाइल आइकन सोनम कपूर
फिल्में   पीडी आई लव यू, द डेविल वियर्स प्रादा, हैंगओवर, कल हो ना हो और नमस्ते लंदन

रकुल प्रीत सिंह के पति का क्या नाम है ?
रकुल प्रीत सिंह के पति का नाम जैकी भगनानी है ,जो 2024 की शुरू के महीनो में ही पति बने हैं ,

रकुल प्रीत सिंह नेटवर्थ

अगर बात करें उनकी साउथ की जो बहुत ज्यादा सुपरहिट रहीं तो वो हैं ठडईरा थपका, स्पाइडर, रफ, लोकयम, किक 2, सरायनडू, द्रोबा, जय जानकी और नायिका आदि। एक रिपोर्ट की मानें तो आज रकुल प्रीत सिंह के पास लगभग ₹50 करोड़ की संपत्ति है।

इन्हे भी पढ़ें….राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय

किम कर्दाशियन जीवन परिचय

काइली जेनर जीवन परिचय

सेलेना गोमेज़ जीवन परिचय

रीवा अरोड़ा का जीवन परिचय

अशनूर कौर का जीवन परिचय

निष्कर्ष

दोस्तों ऊपर दिए गए आर्टिकल “Rakul Preet Singh Biography in Hindi”में हमने आपको रकुल प्रीत सिंह के जीवन के बारे में विस्तार से बताया है। मौजूद समय में रकुल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक है।

इन्होंने भारत के सारे इंडस्ट्री में काम किया है ऐसे में उनकी फेम चारों तरफ फैली हुई है।

अगर आप भी रकुल प्रीत सिंह की जीवन के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें। उम्मीद करता हूं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आप शेयर और कमेंट करें

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *