Special motivational quotes

Special Motivational thoughts in hindi विशेष प्रेरणादायक विचार

Special Motivational thoughts in hindi: जो हमें अपने सपनों को हासिल करने का हौसला देती है।कभी हार नहीं मानना, चुनौतियों से नहीं डरना ,क्योंकि सपनों की उड़ान में ही है हमारी जीत की राह।जिस तरह सूरज उगता है, वैसे ही आपका जीवन भी उजाले में रौशनी बिखेरे।

आपका हर कदम एक नया सफर है,एक नई कहानी का आरम्भ है, जो आपको अपने लक्ष्य की ओर ले जाए।अपने सपनों की पुर्णता में खो जाओ,और उन्हें हासिल करने की चाह में हर चुनौती का सामना करो।क्योंकि जीत वहीं होती है, जो हमें हारने का नहीं देती।

यही है वह मंत्र, जो हमें अपने सपनो की ऊँचाईयों तक पहुँचाता है।आपकी मेहनत और प्रेरणा ही आपकी सफलता की चाबी होती है तो नकारात्मकता को छोड़िए, और आगे बढ़िए,क्योंकि आपका वक्त आया है, अपने सपनों को साकार करने का।

गुनगुन गुप्ता वीडियो वायरल क्यों हुआ ?

1.ऐसे  बनो लोग आपके आने का इंतजार करें आपके जाने का नहीं।

2.मंजिल छोड़ने का इरादा कभी मत कीजिए सूरज डूबने के बाद भी सवेरा होता है।

3.इतने कमजोर मत बनो कोई तुम्हें तोड़ ना सके, इतने ताकतवर बनो कोई तुम्हें तोड़ना चाहे तो खुद टूट जाए।

4.दुनियां में एक चीज है , जो सबको बराबर मिलती है , वो है समय इसका उपयोग करना और दुरुपयोग करना तुम्हारे हाथ में है।

5.अपने आप से हमेशा और रोजाना कहो।(Special Motivational thoughts)

मैं सबसे अच्छा हूं। मैं कर सकता हूं। मेरा भविष्य उज्ज्वल है । मैं हर दिन बेहतर हो रहा हूं। मैं कठिन परिश्रम करूंगा मैं अपनी कमियों को दूर करूंगा। मैं कोई बहाने नहीं बनाऊंगा। मेरा जन्म कुछ महान करने के लिए हुआ है ।लोगो के नेगेटिव विचारो का मुझपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता । जीवन अनमोल है।

5.जैसे समुंद्र में चाहे कितना भी मीठा डालो वो कभी मीठा नही हो सकता , वैसे ही मतलबी लोगो को कितना भी अपना बनाने की कोशिश करलो वो कभी अपने नही हो सकते।

भगवान् राम का दिवाली से क्या सम्बन्ध है ?

6.जो व्यक्ति सफल होने के बाद सबसे पहले उस व्यक्ति को ही नष्ट करने के बारे में सोचता है जिसकी वजह से वह सफल हुआ है ऐसे करने वाला इंसान सबसे बड़ा नीच होता है ।

7.भगवान श्री कृष्ण ने कहा है

अपने आप को ऐसा बनाओ जहां तुम रहो वहां सब तुम से प्रेम करें। जहां से तुम चले जाओ वहां सब तुम्हें याद करें। जहां तुम

जाने वाले हो वहां सब तुम्हारा इंतजार करें।

8.क्रोध आने पर चिल्लाने के लिए कोई ताकत की आवश्यकता नहीं होती लेकिन क्रोध आने पर खुद को शांत रखने के लिए बहुत ताकत की आवश्यकता होती है।

9.बहुत सोचना पड़ता है अब मुंह खोलने के लिए क्योंकि अब दुनिया रिश्ता दिल से नहीं दिमाग से निभाती है।

Special Motivational thoughts in hindi

10.यह एक कड़वा सच है अगर तुम किसी को सुधारने की कोशिश करोगे तो वह तुम्हारा पक्का दुश्मन बन जाएगा।

11.अगर किसी से लड़ना ही है तो अपने कड़वे स्वभाव से लड़ो , जो किसी को अपना होने ही नहीं देता।

12.सच्चे मित्र और अच्छी किताब दोनों ही एक जैसे होते हैं दोनों बुरे वक्त में हमेशा हौसला बढ़ाते हैं।

13.जिंदगी की जंग में कभी हार भी जाओ तो इस तरह से हारना कि जीतने वाले से ज्यादा चर्चे तुम्हारी हार के हो।

14.अपने हक और सम्मान के लिए जरूर लड़े चाहे आप कितनी भी कमजोर क्यों ना हो।

15.दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो जो हमारे शब्दों से ज्यादा हमारी खामोशी को समझें।

Special Motivational thoughts in hindi

16.चुप रहने से बडा कोई जवाब नहीं और माफ कर देने से बड़ी कोई सजा नहीं।

17.यदि आप जिंदगी में खुश नहीं हो तो दूसरों की खुशियों की वजह बनना शुरू कर दो आप अपने आप खुश रहने लगोगे।

18.सच बोलने की सबसे बड़ी खासियत यही है कि उसे याद नहीं रखना पड़ता।

19.डॉक्टर अब्दुल कलाम ने कहा है यदि आप चांद की तरह चमकना चाहते हो तो सूरज की तरह जलना सीखो।

20.कभी हार ना मानने की ताकत ही एक दिन जीत की वजह बन जाती है।

21.अपने जीवन को कीमती बनाओ सस्ते में मत बिक जाओ

Conclusion निष्कर्ष

अगर आपको हमारी पोस्ट Special Motivational thoughts in hindi.अच्छी लगी हो तो कमेंट में जरूर बताये और शेयर भी करें आप हमे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं। धन्यवाद

Author

vikas kumar

मेरा नाम विकास है , यह मेरी हिंदी वेबसाइट है, मुझे करियर से संबंधित जानकारी और बिजनेस न्यूज , बायोग्राफी ,सफल लोगो के बारे में जानकारी देना ,लोगो को प्रेरित करना अच्छा लगता है , आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, साथ ही नोटिफिकेशन Allow करें धन्यवाद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *